UP Nagar Nikay Chunav: यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच ने बिना ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के ही चुनाव कराने का आदेश दिया है जिसे लेकर यूपी की सियासत गरमा गई है. जहां एक तरफ विरोधी दल इसे लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) ने विरोधियों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी पिछडे़ वर्ग के आरक्षण को सुनिश्चित कराने के बाद ही निकाय चुनाव कराएगी.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा पिछड़ों की विरोधी पार्टी है. वो पिछड़ों के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं. उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी पिछड़े वर्ग का आरक्षण सुनिश्चित कराने के बाद ही नगर निकाय चुनाव कराएगी. केशव मौर्य इससे पहले भी कह चुके हैं कि इस मामले पर पिछड़े वर्ग के अधिकारों को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि नगरीय निकाय चुनाव के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का विस्तृत अध्ययन किया जाएगा और इस मुद्दे पर कानून के जानकारों का परामर्श लेने के बाद सरकार अंतिम निर्णय करेगी. 



सरकार और आयोग के हाथ में फैसला


इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब फैसला सरकार और चुनाव आयोग के हाथ में हैं. इस बीच माना जा रहा है कि यूपी सरकार लखनऊ बेंच के इस फैसले को चुनौती दे सकती है.


सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकती है सरकार


इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ भी कह चुके हैं 'प्रदेश सरकार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में आयोग गठित कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध करायेगी. इसके उपरान्त ही नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराया जाएगा. आवश्यक हुआ तो राज्य सरकार हाईकोर्ट के निर्णय के क्रम में तमाम कानूनी पहलुओं पर विचार करके सुप्राम कोर्ट में अपील भी करेगी.'


आपको बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर आए फैसले के बाद से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर पिछड़ा वर्ग के अधिकारों को छीनने का आरोप लगाया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि आरक्षण विरोधी भाजपा इस मुद्दे पर घड़ियाली सहानुभूति दिखा रही है. आज भाजपा ने पिछड़ों के आरक्षण का हक छीना है, कल भाजपा बाबा साहब द्वारा दिए गये दलितों का आरक्षण भी छीन लेगी. आरक्षण को बचाने की लड़ाई में पिछडों व दलितों से सपा का साथ देने की अपील है.


ये भी पढ़ें- Year Ender 2022: यूपी की वो 5 राजनीतिक घटनायें जो हमेशा जेहन में रहेंगी जिंदा, पढ़ें यहां