UP Nikay Chunav: शामली में निकाय चुनाव को लेकर BJP और RLD के बड़े दावे, प्रशासन ने भी तेज की तैयारी
Shamli News: राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष वाजिद अली का कहना है कि हम स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे जिसमें नगर की सफाई, सड़के, पेंशन का मुद्दा, गरीबों को आवास देने का मुद्दा प्रमुख रूप से होगा.

Shamli News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जल्द ही निकाय चुनाव की घोषणा होने वाली है. शामली में भी सभी पार्टियों ने इसके लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. जिला प्रशासन ने भी जनपद में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है. खतौली विधानसभा में विपक्ष द्वारा बाजी मार ले जाने के बाद रालोद के हौसले बुलंद हैं.
शामली में राष्ट्रीय लोक दल-सपा गठबंधन निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष वाजिद अली का कहना है कि हम स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे जिसमें नगर की सफाई, सड़के, पेंशन का मुद्दा, गरीबों को आवास देने का मुद्दा प्रमुख रूप से होगा. उनका कहना है कि वर्तमान सरकार से जनता तंग आ चुकी है. इसलिए निकाय चुनाव में उन्हें जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
बीजेपी ने भी तैयारियां की तेज
वहीं दूसरी और बीजेपी ने भी इन चुनाव में अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने बूथ लेवल तक तैयारी शुरू कर दी है. 18 साल से ऊपर के सभी युवकों का वोट बनवा लिया गया है. उन्होंने कहा है कि जल्दी ही जिले की एक बैठक बुलाकर किस वार्ड से किस उम्मीदवार को और निकाय के अध्यक्ष पद के लिए किस उम्मीदवार को चुनाव लड़ाना है. इसके लिए अभी आवेदनों पर विचार किया जा रहा है. कहीं-कहीं पर 5-5, 6-6 लोगों के आवेदन आए हैं. उनका दावा है कि निकाय चुनाव में बीजेपी की एकतरफा जीत होगी.
वहीं निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह से अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक भी बुलाई गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने बूथ का निरीक्षण करके वहां पर बिजली पानी और अन्य सुविधाओं के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट का कार्य अभी भी जारी है, जहां कहीं भी उन्हें डबल वोट बनाने की शिकायत मिली है. उसकी टीम बनाकर जांच कराई जाएगी, उनका कहना है कि जिला प्रशासन निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.
शामली रालोद के सदर विधायक प्रशन चौधरी का कहना है कि बीजेपी विकास का कार्य नहीं करती है, केवल जुमलेबाजी करती है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह जिस भी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को खड़ा करेंगे सभी लोक दल के कार्यकर्ता एकजुट होकर उनका समर्थन करेंगे, उनका हौसला बढ़ाएंगे. लगातार महंगाई, सड़कों में गड्ढे और बहुत सी चीजें ऐसी हैं जो बीजेपी को दिखाई नहीं दे रही है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, खतौली में भी इन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

