(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: बीजेपी छोड़ सुनील यादव ने फिर थामा सपा का दामन, शिवपाल सिंह यादव ने कराई घर वापसी
UP Nikay Chunav 2023: शिवपाल सिंह यादव की मौजूदगी में बीजेपी नेता ने घर वापसी की है. शिवपाल ने करीबी नेता के सपा में आने पर कहा कि हमारे पुराने साथी सुनील यादव कुछ लोगों की वजह से भ्रमित गए थे.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: इटावा में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के खास नेता सुनील यादव की घर वापसी हो गई है. उन्होंने शिवपाल सिंह यादव की मौजूदगी में आज समाजवादी पार्टी का दामन थामा. सुनील यादव ने नगर निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने की बात कही. मौके पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव भी मौजूद रहे. चार माह पहले ही सपा छोड़ सुनील यादव ने बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. करीबी नेता के सपा में आने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारे पुराने साथी सुनील यादव कुछ लोगों की वजह से भ्रमित गए थे. लेकिन अब उनकी घर वापसी हुई है. इसलिए सुनील यादव की गलती नहीं माना जा सकता. ऐसे में सपा की प्रत्याशी ज्योति यादव को जिताने का काम करेंगे.
इटावा में बीजेपी नेता की हुई घर वापसी
शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी से ज्यादा झूठी और भ्रष्ट सरकार नहीं देखी. इस बार जनता अपने वोट की चोट से बीजेपी को समाप्त करने का काम करेगी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी को अच्छी तरह समझ चुका हूं. उनके बड़े से बड़े नेताओं के संपर्क में रहा हूं. बीजेपी की राज्यसभा सांसद गीता शाक्य पर भी शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि गीता शाक्य पहले सपा में रह चुकी है, लेकिन जब से बीजेपी में गई हैं, झूठ पर झूठ बोलती जा रही हैं. पता नहीं बीजेपी में कौन सी झूठ बोलने की ट्रेनिग दी जाती है. बीजेपी में सिर्फ नफरत है. यही वजह है कि हमारे पुराने साथी सुनील यादव बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए. निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव की पहली सीढ़ी है.
शिवपाल यादव ने सपा में कराया शामिल
जनता अपने वोट की चोट से सिर्फ निकाय चुनाव ही नहीं लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को सबक सिखाएगी. बीजेपी की सत्ता में दोबारा वापसी को अंसभव बना देगी. बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए पूर्व प्रसपा जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने एबीपी गंगा से कहा कि राजनीति में कभी कभी ऐसी परिस्थिति बन जाती है कि न चाहते हुए भी निर्णय लेने पड़ते हैं. हम लोग भी एक आम इंसान हैं. गलती हो जाती है लेकिन हमारे नेता शिवपाल सिंह ने दोबारा स्वीकार किया. हम लोगों ने अपनी गलती मानते हुए जल्द घर वापसी की है. बीजेपी में नफरत के अलावा कुछ नहीं है. पुराने साथी इदरीस अंसारी के बसपा ज्वाइन कर चुनाव लड़ने पर सुनील यादव ने कहा कि इदरीस अंसारी को घर जाकर मानने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोटर में बिखराव नहीं होगा. सपा के साथ मुस्लिम जुड़ा था और जुड़ा रहेगा.
UP Nikay Chunav 2023: अयोध्या में बीजेपी को झटका? निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में आया ये बड़ा संगठन