Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के रिजल्ट आने के बाद बीजेपी (BJP) में भी मंथन का दौर शुरू हो गया है. हालांकि रिजल्ट ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीएसपी (BSP) के तमाम दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लेकिन कुछ जगहों पर रिजल्ट ने बीजेपी को चौंकाया है. कई जगहों पर पार्टी के पुराने गढ़ में हार हुई है. लेकिन इसके बाद अब पार्टी ने मंथन शुरू कर दिया है. इसके लिए कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है.
आंकड़ों पर नजर डालें तो सभी 17 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. लेकिन पार्टी के लिए चुनौती नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के रिजल्ट ने बढ़ाई है. पार्टी को 89 नगरपालिका और 191 नगर पंचायत में जीत मिली है. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इस बड़ी जीत के बाद भी पार्टी को 16 जिलों में एक भी सीट हासिल नहीं हुआ है. इन जिलों में बीजेपी एक भी नगर पालिका सीट नहीं जीत पाई है. ऐसे में पार्टी मिशन-80 की चुनौती बढ़ती हुई नजर आ रही है.
इसपर होगा मंथन
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी ने 80 में से 80 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. लेकिन अगर निकाय चुनाव का परिणामों पर गौर करें तो पार्टी कई बड़े सांसद और केंद्रीय मंत्रियों की क्षेत्र में पार्टी की हार से चिंता बढ़ी हुई है. इसके बाद अब प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. ये बैठक बुधवार को होगी. बैठक में राज्य के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
सूत्रों की मानें तो बैठक में पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए हर स्तर पर तैयारियों की समीक्षा करेगी. साथ ही पार्टी की निकाय चुनाव में जहां हार हुई है, उन क्षेत्रों का फिडबैक भी लिया जा सकता है. हालांकि राजनीति के जानकार मानते हैं कि इन जिलों में बीजेपी की हार की वजह खुद पार्टी के नेता रहे हैं. उन्होंने पार्टी के खिलाफ जाकर बागवती तेवर तक दिखाए हैं. ऐसे में बैठक के दौरान इसपर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.