UP Nagar Nikay Chunav 2023: चित्रकूट जनपद की मऊ नगर पंचायत सीट पर पहली बार चुनाव होने जा रहा है. योगी सरकार ने मऊ ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिया था. नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद पहली बार होने जा रहे चुनाव में बीजेपी ने अमित द्विवेदी को प्रत्याशी बनाया है. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) आज बीजेपी प्रत्याशी अमित द्विवेदी के पक्ष में चुनावी जनसभा करने मऊ पहुंची थीं. उन्होंने पीएम मोदी को जहरीला सांप कहे जाने पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया.


केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने कांग्रेस पर बोला हमला


साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के दौरान नए नए प्रयोग कर रही है. बजरंगबली को चुनाव के समय मुद्दा बनाया है. जवाब में हमारी तरफ से कुछ नहीं कहा गया. बजरंगबली आएंगे तो अपना काम करेंगे. निरंजन ज्योति ने कहा कि साध्वी होने की वजह से भिक्षा मांगने का अधिकार है. आप लोग मुझे भिक्षा के रूप में अमित द्विवेदी को चुनाव जीताकर मऊ नगर पंचायत का पहला अध्यक्ष बनाइए. उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कश्मीर में तिरंगा लहराने के साथ विकास की गंगा भी बह रही है. राम मंदिर निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है.


बीजेपी प्रत्याशी को जिताने के लिए जनता से की अपील


2024 में आप सभी मतदाता रामलला के दर्शन कर पाएंगे. साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि जरूरी नहीं कि जहां वोट नहीं मिलना है वहां हम ना जाएं. हमें भिक्षा सबसे मांगने की जरूरत है. उन्होंने नगर पंचायत प्रत्याशी अमित द्विवेदी को जिताने के लिए जनता से पुरजोर अपील की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने के लिए अमित द्विवेदी को पहली बार मऊ नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने का काम आप लोग जरूर करिए. 


UP Politics: बसपा की महंगाई और बेरोजगारी पर क्या है नीति? मायावती ने युवाओं के लिए बताया प्लान