UP Nikay Chunav: कांग्रेस ने निकाय चुनावों के लिए बनाई खास रणनीति, 6 स्तरीय जांच के बाद मिलेगा टिकट
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए खास मानक तय किए हैं और उसपर खरा उतरने पर उनके लिए आगे का रास्ता साफ होगा.
UP News: कांग्रेस (Congress) ने निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को संजीवनी मानकर कदम बढ़ा दिए हैं. कांग्रेस में वार्ड, ग्रामीण निकाय और महापौर पद के दावेदारों को कसौटी के चक्रव्यू के द्वार लांघने होंगे यानी छह स्तर पर परीक्षण के बाद टिकट मिलेगा और फिर वे राजनीतिक महाभारत के मैदान में युद्ध लड़ सकेंगे. प्रदेश आलाकमान के निर्देशों पर निचले स्तर पर इस रणनीति के साथ काम चल रहा है.
कानपुर नगर निगम (Congress Nagar Nigam) के 110 वार्डों में महापौर के अलावा शिवराजपुर नगर पंचायत और इनके 71 वार्डों में दावेदारों की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला समन्वय समिति को जिम्मा दिया गया है कि यह संबंधित क्षेत्र के प्रभारी महासचिव और सचिव के साथ मिलकर प्रत्याशी चयन का काम करें. इसके अलावा चुनाव का दायित्व निभा कर पार्टी को मजबूत करें. शहरी क्षेत्र के वार्डों में 6 से 10 तक दावेदार आवेदन पूरे हो चुके हैं. जबकि ग्रामीण निकायों में भी पहली बार बड़ी संख्या में दावेदार सामने आ रहे हैं. इनमें से योग्य उम्मीदवार छांट कर मैदान में उतारने की तैयारी है. इससे 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी रोडमैप तैयार हो सके.
इस रणनीति से भी चल रहा कांग्रेस में काम
इसके अलावा कांग्रेस ने निकाय चुनाव के चक्रव्यूह को तोड़कर विजय पाने के लिए चुनाव संचालन समिति में 101 योद्धाओं को मैदान में उतारा है. इसमें पूर्व मंत्रियों पूर्व विधायक वरिष्ठ नेताओं को रखा गया है. साथ ही शहरी क्षेत्र के हर वार्ड में बूथ स्तर पर 10 और ग्रामीण निकायों में 21-21 पदाधिकारी चुनाव संयोजन करेंगे. उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म ठीक ढंग से भरवाने के लिए लीगल टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें -
Kanpur: कस्टडी में पति की मौत के बाद पीड़िता ने अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी, कहा- 'बहन की मदद करें'