UP Mayors Swearing-in Ceremony: यूपी निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद आज चुने गए तमाम नव निर्वाचित मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का दूसरा दिन है. आज कानपुर (Kanpur) में शहर की सरकार के शपथ ग्रहण का समारोह होना है, जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. ये शपथ ग्रहण समारोह आज कानपुर में मोतीझील लॉन में होगा, जिसमें महापौर समेत 110 पार्षद अपने पद की शपथ लेंगे. 


कानपुर में शहर की सरकार के लिए होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह 10.30 मिनट से इस समारोह का शुभारंभ होगा. समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों का आयोजन स्थल पर अभी से पहुंचना शुरू हो गया है. इस अवसर पर नगर निगम और मोतीझील को रंग बिरंगे झंडों से सजाया गया हैं. मंडलायुक्त राजशेखर नवनिर्वाचित महापौर प्रमिला पांडेय को शपथ दिलाएंगे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा स्पीकर सतीश महाना और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे. 


शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारी


मोतीझील लॉन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन मंच तैयार किये गए हैं. पहले मंच पर मेयर का शपथ ग्रहण होगा, दूसरे मंच पर पार्षदों का और तीसरे पर मेयर के रिश्तेदार होंगे मौजूद होंगे. इस हॉल में करीब दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. सबसे पहले नवनिर्वाचित प्रमिला पांडेय मेयर पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. इसके बाद बारी-बारी से सभी पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी. शपथ लेने के बाद सभी सदस्या विधिवत अपने पदभार को संभालेंगें और काम शुरू कर सकेंगे. 


शपथ ग्रहण के बाद 23 जून तक प्रदेश में सभी नगर निगमों, नगर पालिका और पंचायत बोर्ड बैठक बुलाना आवश्यक होगा. बीजेपी ने इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए भी बड़े स्तर पर तैयारी की हैं. पार्टी संगठन की ओर से सभी निकाय में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में संबंधित जिलों के प्रभारी भी शामिल होंगे, इसके अलावा यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत सभी मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है. शुक्रवार को मौर्य प्रयागराज में हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे वहीं आज ब्रजेश पाठक कानपुर के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. 


ये भी पढे़ं- New Parliament Building: 'सेंगोल' विवाद में कूदे सपा सांसद शफीकुर्रमान बर्क, नई संसद में स्थापना को लेकर कही ये बात