UP Nagar  Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सोमवार को विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस (Congress) आईसीयू (ICU) में पड़े हैं, उन्हें निकाय चुनाव में ऑक्सीजन ()Oxygen( मत दीजिए. इस दौरान डिप्टी सीएम ने राज्य की जनता को निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले बड़ी गारंटी दी. 


डिप्टी सीएम ने गारंटी देते हुए कहा, "दूसरे और अंतिम चरण के 11 मई 23 को होने वाले मतदान में कमल खिलायें. ट्रिपल इंजन सरकार बनायें, सुशासन और विकास के साथ सुरक्षा की गारंटी भाजपा सरकार देगी. नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में भाजपा की सरकार बनायें." उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि अगर सपा, बीएसपी और कांग्रेस को मौका दिया गया तो जनता भी आईसीयू में चली जाएगी. 



उन्होंने कहा, "बरेली के विकास के लिए रुपया पैसा लाने की जरूरत होगी तो दिल्ली (केंद्र सरकार) और लखनऊ (प्रदेश सरकार) से लाया जाएगा. लक्ष्मी हाथी (बसपा का चुनाव चिह्न), हाथ (कांग्रेस का चुनाव चिह्न) और साइकिल (सपा का चुनाव चिह्न) पर नहीं आती बल्कि कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) पर ही आती हैं."


Wrestlers Protest: पत्नी डिंपल यादव के बयान के बाद मजबूर दिखे अखिलेश यादव, पहलवानों के धरने पर दी पहली प्रतिक्रिया


शुरू कर देंगे गुंडागर्दी
केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि सपा-बसपा व कांग्रेस ‘आईसीयू’ में पड़े हैं और उन्हें निकाय चुनाव में ऑक्सीजन मत दीजिए. उन्होंने आगाह किया कि इन दलों को ‘ऑक्सीजन’ मिलने पर ये फिर गुंडागर्दी शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि जब 13 मई को नगर निकाय चुनाव के परिणाम आएंगे तब बसपा, सपा और कांग्रेस (प्रतिस्पर्धा से) बाहर हो जाएंगी और बोलेंगी कि भाजपा के लोगों ने गड़बड़ किया है.


उन्होंने दावा किया कि बरेली नगर निगम सहित प्रदेश के 17 नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों बीजेपी भारी जीत दर्ज करेगी. मौर्य ने दावा किया, ‘‘ डबल इंजन (केंद्र और प्रदेश की) सरकार की जगह ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार बन रही है, गुंडागर्दी माफियागिरी का अंत हो रहा है और विकास के नए युग की शुरुआत हो गई है.’’