(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Nikay Chunav Result 2023: यूपी निकाय चुनाव के नतीजों के बाद BSP में हलचल, मायावती ने लिया ये फैसला
Mayawati Review Meeting: बहुजन समाज पार्टी के एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने कहा कि 2024 में बड़े पैमाने पर जनता के बीच में जाकर मायावती के जो निर्देश होंगे, उसके अनुसार काम करेंगे.
UP News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एमएलसी और लखनऊ (Lucknow) मंडल के कोऑर्डिनेटर भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) ने बताया कि गुरुवार को पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने पूरे उत्तर प्रदेश के सभी मंडल के प्रभारी, जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. उन्होंने कहा कि यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav Result) के रिजल्ट को लेकर मायावती ने समीक्षा बैठक बुलाई है. बसपा का जो प्रदर्शन है, उसके आधार पर 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए निर्देश दिए जाएंगे. बसपा को सभी जिले, विधानसभा, सेक्टर और बूथ स्तर पर मजबूत करने के निर्देश मिलेंगे. उसी निर्देश पर आगे काम करेंगे.
चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने वाले मायावती के ट्वीट पर भीमराव अंबेडकर ने कहा, "उन्होंने जो बारीकी से समीक्षा की है, उसमें काफी तथ्य सामने आए. हमने भी देखा है कि जहां बैलेट से चुनाव हुआ, वहां बीजेपी तीसरे-चौथे नंबर तक गई और जहां ईवीएम से हुआ, वहां बीजेपी का रिजल्ट अच्छा रहा. बसपा ने नगर निगम के साथ नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया. उसमें जनता बड़े पैमाने पर बसपा के साथ आई है. मायावती की जो सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति है, उससे प्रभावित होकर जनता ने बड़े पैमाने पर बसपा को वोट किया."
वोटर लिस्ट थी बड़े पैमाने पर खामी- भीमराव अंबेडकर
भीमराव अंबेडकर ने आगे कहा कि लखनऊ समेत कई जगह जो वोटर लिस्ट थी, उसमें बड़े पैमाने पर खामी थी, जिसे जिला प्रशासन और मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी स्वीकार किया. जांच के लिए कमेटी बनाई और इस निष्कर्ष पर पहुंची की जितने भी नगर निकाय के चुनाव होंगे, वह लोकसभा और विधानसभा की एक वोटर लिस्ट पर होंगे. इसका मतलब खुद प्रशासन स्वीकार कर रहा है कि वोटर लिस्ट में खामी थी. इसका सीधा असर चुनाव के ऊपर पड़ता है. इसलिए इन सभी चीजों को देखते हुए बसपा आगे वोटर लिस्ट में भी सेक्टर और बूथ के जो कार्यकर्ता और पदाधिकारी हैं, हम भी बारीकी से नजर रखेंगे.
'यूपी में बसपा को नंबर वन पार्टी बनाने के लिए काम करेंगे'
बसपा एमएलसी ने कहा कि 2024 में बड़े पैमाने पर जनता के बीच में जाकर मायावती के जो निर्देश होंगे, उसके अनुसार काम करेंगे. जब से मायावती ने बसपा को जमीन से, जीरो से उठाकर गली-गांव में घूम कर यहां तक पहुंचाया है तो जो विरोधी पार्टियां हैं, वह साम, दाम, दंड, भेद, पूंजी के बल और हथकंडे अपनाकर षड्यंत्र करती हैं. गुरुवार को होने वाली बैठक में उन बारीकियों को मायावती हमें बताएंगी और आगे के निर्देशों के आधार पर हम बसपा को यूपी में नंबर एक की पार्टी बनाने के लिए काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- UP Politics: योगी के मंत्री का अखिलेश यादव पर तंज, कहा- 'सपा का नाम ट्विटर वादी पार्टी कर दें तो...'