UP Nikay Chunav 2023 : गोरखपुर में नगर निकाय का चुनाव पहले चरण में 4 मई को हो चुका है. राज्य में दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होगा, और दोनों चरणों के मतदान की गिनती 13 मई को होंगी. नगर निकाय चुनाव की होने वाली मतगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं. गोरखपुर नगर निगम के मेयर और पार्षद पद के मतों की गिनती गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में होंगी और नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्य पद की गिनती संबंधित तहसीलों में होगी.


मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. अगले डेढ़ घंटे में परिणाम आने शुरू हो जाएंगे. नगर निगम के 80 वार्डों की गणना दो चरणों में कराई जाएगी. 80 वार्डों की गणना होगी और इसके बाद सीधे परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इसके लिए 40 जोड़े टेबल लगाए जाएंगे. एक टेबल मेयर के और दूसरे टेबल पर पार्षद पद के मतों की गिनती के लिए लगाई जाएगी. पहले चरण की मतगणना 8 बजे से शुरू होगी. इसके बाद बाकी 40 वार्डों की मतगणना होगी.


अधिकारियों ने बनाई ये रणनीति 


गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बैडमिंटन हाल, वाणिज्य संकाय और इंजीनियरिंग संकाय में 13 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. नगर निगम के सभी 80 वार्डों की गणना के लिए 384 कर्मचारियों को लगाया गया है. मतगणना के दौरान एक टेबल पर एक गणना सुपरवाइजर और तीन गणना सहायक तैनात किए गए हैं. 14 स्‍ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयर में बांटकर की जा रही है. हालांकि नगर निगम के वार्ड नंबर 80 में राप्ती नगर से बीजेपी की पार्षद प्रत्याशी पूनम सिंह पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है.                


गोरखपुर के एडीएम फाइनेंस एवं डिप्‍टी डीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर जनपद में एक नगर निगम और 11 नगर पंचायत है. नगर निगम के मेयर पद के लिए एक आरओ और चार एआरओ हैं. पार्षद पद के लिए 13 आरओ और 27 एआरओ हैं. इसी तरह 11 नगर पंचायतों के लिए प्रत्येक नगर पंचायत में चेयरमैन पद के लिए एक आरओ और सभासद के लिए एआरओ नियुक्‍त हैं. मतगणना 13 मई को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी. नगर निगम के लिए मतगणना विश्वविद्यालय के प्रांगण में प्रारंभ होगी. नगर पंचायतों की मतगणना तहसील के मुख्यालय पर होगी. 


दो राउंड में होगी मतगणना की गिनती


अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 20 तक की मतगणना विश्वविद्यालय के बैडमिंटन हाल में होगी, वार्ड नंबर 21 से वार्ड नंबर 60 तक की वाणिज्य भवन में और वार्ड नंबर 61 से 80 तक मतगणना इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में होंगी.


एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जो पहला राउंड होगा, वो 40 वार्डों की मतगणना एक साथ प्रारंभ होगी. बैडमिंटन हाल में वार्ड नंबर 1 से 10, इंजीनियरिंग संकाय में 21 से 30, दूसरे बरामदे में 41 से 50, इंजीनियरिंग संकाय में 61 से 70 होगी. दूसरे राउंड में बैडमिंटन हाल में 11 से 20, वाणिज्य संकाय में 31 से 40, दूसरे बरामदा में 51 से 60 और इंजीनियरिंग संकाय में 71 से 80 नंबर वार्ड की गणना होगी. 


पहले राउंड के गणना एजेंट सुबह 7 बजे से प्रवेश कर लेंगे. 8 बजे से पहले राउंड की मतगणना शुरू हो जाएगी. जो चक्र होगा, वो वार्ड का होगा. 40 वार्ड का पहला चक्र होगा. इस बार नया प्रयोग किया गया है. प्रत्येक वार्ड के प्रत्याशी को कुल कितने मत मिले और मेयर प्रत्याशी को कुल कितने मत मिले, शहर के आईटीएमएस से शहर के 20 प्रमुख चौराहों पर घोषणा की जाएगी.


मतगणना परिसर (विश्वविद्यालय) में प्रवेश के नियम


यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग के प्रवेश द्वार से प्रत्याशी, इलेक्शन एजेंट और गणना एजेंट प्रवेश करेंगे. विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से मतगणना कार्मिक प्रवेश करेंगे. अन्‍य जानकारी सभी प्रत्याशी और पार्टी पदाधिकारी को दे दी गई है. इस बार राउंड की कोई औचित्य नहीं है. किसी वार्ड में 5 तो किसी में 17 बूथ हैं. उनकी पूरी काउंटिंग होने के बाद रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी. मेयर वाली काउंटिंग में भी यही प्रक्रिया चलेगी. इसमें जो चार कक्ष हैं, उनमें प्रत्येक कक्ष में अलग-अलग एआरओ हैं. मेयर प्रत्याशियों के टेबल पर जो एआरओ एजेंट रहेंगे, उन्हें भी नामित कराया जा रहा है. एक-दो दिनों में मेयर प्रत्याशियों की बैठक करके आरओ को डिटेल अवगत करा दिया जाएगा.


शांतिभंग करने पर होगी ये कार्रवाई 


गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जनपद गोरखपुर में 4 मई को सकुशल चुनाव संपन्न कराने के बाद स्‍ट्रांग रूम में ईवीएम को सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. 13 मई को मतपेटियों को खोला जाएगा. ईवीएम की काउंटिंग होने के बाद रिजल्‍ट घोषित किए जाएंगे. मतगणना के दिन के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस के जवानों को मुस्तैद किया गया है. शांतिभंग करने वाले लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत पुलिस की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें - UP Nikay Chunav 2023: वोटिंग से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने जनता को इस बात की दी गारंटी, सपा-BSP और कांग्रेस पर किया बड़ा दावा