BJP In UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने सभी 17 नगर निगम की सीटों में पहली बार पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की. इसके अलावा नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत की सीटों पर भी बीजेपी का दबदबा कायम रहा. इस जीत के बाद बीजेपी के कार्यालय में जश्न का माहौल है. पार्टी की जीत के इस जश्न में कई कैबिनेट मंत्री समेत उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी शामिल हुए.
जीत के बाद भाजपा कार्यालय पर जश्न मानाया जा रहा है. इसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कार्यालय पहुंचे. इसके अलावा कार्यालय में पूर्व मंत्री और एमएलसी महेंद्र सिंह भी मौजूद हैं. वहीं समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी जश्न मे शामिल होने के लिए बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं. इन सबके अलावा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी पार्टी के कार्यालय पहुंचे हैं.
यूपी निकाय चुनावों के नतीजों के बाद एक बार फिर साबित हो गया है कि प्रदेश की जनता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. निकाय चुनावों में जनता ने प्रदेश सरकार पर खूब प्यार लुटाया और समर्थन दिया.
जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कुछ बोले सीएम योगी
निकाय चुनावों में जीत के बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत की. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास व सुरक्षा के वातावरण के चलते नगर निकाय चुनाव में जनादेश मिला है. इसके अलावा स्वार और छानबे में हुए उपचुनाव में जीत पर भी उन्होंने बात की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निकाय और उपचुनावों में हमें मौका देने के लिए वोटर्स को धन्यवाद देता हूं.
सीएम ने आगे कहा कि वो यूपी की जनता को सुरक्षा और विकास के लिए आश्वस्त करना चहाते हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में बीजेपी ने नगर पालिका में 60 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार निकाय चुनावों में दोगुनी से ज़्यादा सीटें मिली हैं.
ये भी पढ़ें...