Watch: गाजियाबाद में AIMIM पार्षद के समर्थकों का हुड़दंग, जीत की खुशी में लहराए हथियार, मामला दर्ज
Ghaziabad News: लोगों के घर जाकर भी नारेबाजी की गई. शिकायत पर साहिबाबाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. मोदीनगर क्षेत्र से भी हुड़दंग और हंगामे की तस्वीर सामने आई.
UP Nikay Chunav Result 2023: गाजियाबाद में विजय जुलूस के दौरान कई जगह हंगामे, आपत्तिजनक नारे, उपद्रव की तस्वीरें सामने आईं. ट्रांस हिंडन क्षेत्र के थाना टीला मोड़ गरिमा गार्डन वार्ड संख्या 64 में एआईएमआईएम पार्षद प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. जीत के बाद विजय जुलूस में नारे और हथियार लहराने का वीडियो सामने आया है. विजय जुलूस में देर रात तक हंगामा हुआ. हिंदू पक्ष का आरोप है कि आपत्तिजनक नारे लगाए गए. हंगामा, विरोध और हुड़दंग की शिकायत पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. कई जगह विजेता प्रत्याशियों ने नियम कायदे को धता बताते हुए जुलूस निकाला. साहिबाबाद क्षेत्र के मैन श्याम पार्क में बीजेपी पार्षद की जीत का विजय जुलूस निकाला जा रहा था.
सभासद प्रत्याशी के पति ने विजय जुलूस में नोट उड़ाए
तीन डीजे की धुन पर समर्थकों के कदम थिरक रहे थे. आतिशबाजी और हुड़दंग के कारण एक दूसरे का सुनना मुश्किल हो रहा था. लोगों के घर जाकर भी नारेबाजी की गई. शिकायत पर साहिबाबाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. मोदीनगर क्षेत्र से भी काफी रोचक तस्वीर सामने आई. विजेता बने सभासद प्रत्याशी के पति ने विजय जुलूस में नोट उड़ाए. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. विजय जुलूस में हु़ड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने दी.
View this post on Instagram
नियम को धता बताते हुए मनाया गया जीत का जश्न
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में धारा 144 लागू है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. टीला मोड़ क्षेत्र में एआईएमआईएम पार्षद के वीडियो मामले में पुलिस ने 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि भीड़ के साथ जीत का जश्न मनाया गया. विजय जुलूस में लोगों का भीड़भाड़ होना पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े करता है. धारा 144 का उल्लंघन सिटी से लेकर देहात में किया गया.