(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय चुनाव में AAP और AIMIM जैसे दलों ने भी किया कमाल, वोट प्रतिशत में हुआ इजाफा
UP Nikay Chunav Results 2023: इस साल आप ने नगर निगम में पार्षद की 8 सीटें हासिल कीं और जीत का प्रतिशत 0.56 फीसदी रहा. नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर 3 सीटें जीतीं और जीत का प्रतिशत 1.51 फीसदी रहा.
UP Nikay Chunav Results 2023: शनिवार को घोषित हुए यूपी निकाय चुनाव के परिणामों में भले ही बीजेपी का बोलबाला रहा हो लेकिन आम आदमी पार्टी और AIMIM जैसे दलों के लिए भी ये चुनाव ज्यादा बुरा नहीं रहा. इस बार दोनों दलों को पिछले चुनाव के मुकाबले न केवल सीटें ज्यादा मिलीं बल्कि उनका वोट प्रतिशत भी बढ़ा है.
2017 के चुनाव में क्या थी AAP की स्थिति
2017 में आप ने मेयर के चुनाव में एक भी सीट नहीं जीती थी, इस बार भी उसने एक भी मेयर की सीट नहीं जीती. 2017 में आप ने नगर निगम पार्षद पद पर 3 सीटें जीती थीं और पार्टी की जीत का प्रतिशत 0.23 फीसदी था.
वहीं पार्टी ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर एक भी सीट नहीं जीती थी, हालांकि नगर पालिका परिषद सदस्य पद पर पार्टी के 17 सदस्य जीते थे और जीत का प्रतिशत 0.32 फीसदी रहा था. नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर आप के 2 सदस्य जीते थे और जीत का प्रतिशत 0.46 फीसदी रहा था. नगर पंचायत पद पर आप के 19 सदस्य जीते थे और जीत का प्रतिशत 0.35 फीसदी रहा था.
2023 में क्या रही AAP का स्थिति
वहीं इस साल पार्टी ने मेयर की एक भी सीट नहीं जीती. जबकि नगर निगम में पार्षद की 8 सीटें हासिल कीं और जीत का प्रतिशत 0.56 फीसदी रहा. नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर 3 सीटें जीतीं और जीत का प्रतिशत 1.51 फीसदी रहा. नगर पालिका परिषद सदस्य पर पर 35 सदस्य जीते और जीत का प्रतिशत 0.62 फीसदी रहा. AAP के नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर 2 सदस्य जीते और जीत का प्रतिशत 0.37 फीसदी रहा. वहीं नगर पंचायत सदस्य पद पर 23 उम्मीदवार जीते और जीत का प्रतिशत 0.32 फीसदी रहा.
यह भी पढ़ें: