Akhilesh Yadav Attacks On BJP: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को उत्तर प्रदेश (UP) के इटावा (Etawah) पहुंचे. जिले के जसवंत नगर के फतेहपुरा गांव में अखिलेश यादव ने वरिष्ठ नेता स्वर्गीय महावीर सिंह यादव (Mahavir Singh Yadav) को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कर्नाटक (Karnataka) से बीजेपी साफ हुई है, आने वाले समय में यूपी और देश के दूसरे राज्यों से भी सफाया होगा.


अखिलेश यादव ने इस मौके पर यूपी निकाय चुनाव के परिणाम पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "निकाय चुनाव में अधिकारियों ने बेईमानी न की होती तो आज परिणाम कुछ अलग होते. वोटर लिस्ट से लेकर सरकारी कर्मचारियों के व्यवहार से लगता है कि सरकार के दबाव में निकाय चुनाव कराया गया, लेकिन जनता अबकी बार बीजेपी को पूरे देश से बाहर करने का काम करेगी.


अखिलेश यादव ने AIMIM पर दिया या बयान


वहीं आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम की ओर से मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी कहीं पर खुद चुनाव लड़ती है तो कहीं पर दूसरे दलों को आगे कर देती है, इसलिए इन दलों को सोचना पड़ेगा कि आने वाले समय में कि किसके साथ रहने से लोकतंत्र बचेगा और किसके साथ रहने से नहीं बचेगा.


'समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा'


सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि पिछले मेयर और नगर पालिका के चुनाव से तुलना करें तो इस बार पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों पर अखिलेश यादव ने कहा कि 9 महीने में एक नया जीवन मिल जाता है, जो बुनियादी समस्याएं और सवाल थे, वहीं के वहीं हैं, महंगाई और बेरोजगारी आज भी चरम सीमा पर है. देश और प्रदेश के अधिकारी बीजेपी के पदाधिकारी बन कर काम कर रहे हैं. शहरों में गंदगी और किसानों की समस्या का 9 साल में कोई भी समाधान नहीं हुआ, वह आज भी वैसी की वैसी ही है. 2024 की तैयारी में मीडिया के प्रचार से बचने का प्रयास रहेगा.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav Results: यूपी निकाय चुनाव में 60 से ज्यादा सीटों पर BJP के मुस्लिम प्रत्याशियों ने लहराया भगवा, पढ़ें पूरी लिस्ट