UP Nikay Chunav Results 2023: अयोध्या में सपा ही नहीं BJP के लिए भी खतरे की घंटी बने ओवैसी, लोकसभा में AIMIM पहुंचा सकती है नुकसान!
UP Nikay Chunav Results 2023: अयोध्या मेयर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी ने सपा के आशीष पांडे दीपू को 35,638 वोटों से हराया. वहीं एआईएमआईएम के रेहान सिद्दीकी तीसरे नंबर पर रहे.
UP News: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को अयोध्या (Ayodhya) की मेयर सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, बीजेपी (BJP) के गिरीश पति त्रिपाठी (Girish Pati Tripathi) ने 77,494 मतों के साथ मेयर का चुनाव जीता और समाजवादी पार्टी (SP) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशीष पांडे दीपू (Ashish Pandey Deepu) को 35,638 मतों के अंतर से हराया. आशीष पांडे को 41856 वोट मिले. अयोध्या की महापौर सीट अनारक्षित है.
दिलचस्प बात यह है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार रेहान सिद्दीकी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राम मूर्ति (12,852) और कांग्रेस की प्रमिला राजपूत (4,084) से ज्यादा 15,107 वोट पाकर तीसरा स्थान हासिल किया. यूपी निकाय चुनाव में इस बार असदुद्दीन ओवैसी ने 17 में से 10 नगर निगमों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे.
मेरठ में दूसरे नंबर पर रहा एआईएमआईएम प्रत्याशी
एआईएमआईएम ने अयोध्या से रेहान सिद्दीकी के अलावा मेरठ से मोहम्मद अनस, गाजियाबाद से शहनाज मलिक, अलीगढ़ से गुफान नूर, मथुरा से मोहम्मद आरिफ, बरेली से सरताज अल्वी, मुरादाबाद से मुस्तुजाब अंसारी, कानपुर से शहाना परवीन नियाजी, प्रयागराज से नकी खान और गोरखपुर से कैश अंसारी को टिकट दिया था. मेरठ मेयर चुनाव में मोहम्मद अनस नबंर दो पर रहे.
2017 में भी अयोध्या मेयर सीट पर बीजेपी को मिली थी जीत
बता दें कि अयोध्या में आठ मई को मणिराम दास छावनी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के मेयर प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी का समर्थन करते हुए कहा था, ‘‘अयोध्या से कोई रामभक्त लोकतंत्र के इस पर्व (नगर निकाय चुनाव) में विजयी होता है तो यहां के बारे में अच्छी धारणा बनती है.’’ उन्होंने कहा था कि जब रामभक्तों पर गोली चलाने वाला व्यक्ति कुछ वोट पाता है तो इसका बहुत खराब संदेश जाता है. 2017 के नगर निकाय चुनावों में अयोध्या ने अपना पहला मेयर चुना था और बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय विजयी बने थे.