UP Nikay Chunav Results Live: उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों 2023 के लिए फिलहाल मतगणना जारी है, अभी तक के रुझानों के अनुसार योगी सरकार तमाम विपक्षी दलों को पटखनी देते हुए प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. बता दें कि यूपी नगर निकाय चुनाव के तहत प्रदेश के 17 नगर निगमों, 199 नगर पालिका परिषदों और 544 नगर पंचायतों के लिए वोट डाले गए थे. वैसे जो मतदान के बाद बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित तमाम दल अपनी-अपनी जीत की ताल ढोक रहे थे, लेकिन अभी तक के रुझानों में बीजेपी न केवल जीत की ओर बढ़ रही है बल्की वह विपक्ष का सफाया करते हुए आगे बढ़ रही है. आइए डालते हैं दोपहर 3 बजे तक के रुझानों पर एक नजर...
नगर पालिका अध्यक्ष के चुनावी नतीजे
नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों की बात करें, तो अब तक बीजेपी 90, सपा 35, बसपा 23, कांग्रेस 5 और अन्य दल 46 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
नगर पंचायत चुनावों में क्या है स्थिति
नगर पंचायत अध्यक्ष की 544 सीटों पर आए नतीजों की बात करें तो बीजेपी 195, सपा 92, बसपा 39, कांग्रेस 9 और अन्य 173 सीटों पर आगे चल रहे हैं. नगर पंचायत के कुल 7177 वार्डों की बात करें तो बीजेपी 599, सपा 366, बसपा 127, कांग्रेस 50 और अन्य 511 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं प्रदेश के 17 नगर निगमों में किसी भी विपक्ष का खाता तक नहीं खुला है.
नगर नगम की सभी सीटों पर जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी
सभी 17 सीटों पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित दिखाई दे रही है. झांसी और अयोध्या मेयर सीटों पर बीजेपी जीत भी चुकी है. इन चुनावों को 2024 के लोगसभा चुनावों के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. बीजेपी के पक्ष में आते दिख रहे शानदार नतीजों ने प्रदेश में योगी सरकार के काम पर मुहर लगा दी है. नतीजों से साफ हो गया है कि स्थानीय स्तर पर भी लोग बीजेपी नेताओं के काम से खुश हैं.
यह भी पढ़ें: