UP Nikay Chunav Results 2023: प्रयागराज नगर निगम में फिर खिला कमल, BJP ने मेयर पद पर लहराया जीत का परचम
UP Nikay Chunav Results: इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी केसरवानी ने सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव को 129394 वोटों से हराया. उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को 235636 वोट मिले जबकि श्रीवास्तव को 106242 वोट मिले.
![UP Nikay Chunav Results 2023: प्रयागराज नगर निगम में फिर खिला कमल, BJP ने मेयर पद पर लहराया जीत का परचम UP Nikay Chunav Results 2023: BJP candidate Umesh Chandra Ganesh Kesarwani wins in Prayagraj Municipal Corporation elections ann UP Nikay Chunav Results 2023: प्रयागराज नगर निगम में फिर खिला कमल, BJP ने मेयर पद पर लहराया जीत का परचम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/13/337a5eb122014ceb16b6813921c5c6641683982829026129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nikay Chunav Results: प्रयागराज नगर निगम में एक बार फिर से कमल खिला है. यहां बीजेपी प्रत्यासी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी केसरवानी ने सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव को 129394 वोटों से हराया. उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को 235636 वोट मिले जबकि समाजवादी प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव को 106242 वोट मिले.
इस सीट पर 21 उम्मीदवारों के बीच था मुकाबला
शनिवार सुबह मतगणना शुरू होने के साथ ही बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसवानी लगातार बढ़त बनाए हुए थे. किसी भी राउंड में सपा प्रत्याशी बढ़त हासिल नहीं कर सके. वहीं इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रभा शंकर मिश्र 40482 मत हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे. वहीं चौथे नंबर पर बसपा प्रत्याशी सईद अहमद रहे जिन्होंने 36790 वोट हासिल किये, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM प्रत्याशी नकी खां 24023 वोट हासिल कर पांचवें नंबर पर रहे जबकि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद कादिर 14251 वोट हासिल कर छठे नंबर पर रहे. प्रयागराज नगर निगम चुनाव में कुल 494344 वोट पड़े थे. इस सीट पर मेयर पद के लिए 21 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था.
यूपी निकाय चुनाव पर एक नजर
यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव हुआ था पहले चरण की वोटिंग 4 मई को हुई थी जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को हुई थी. आज आए नतीजों में बीजेपी ने नगर निगम की सभी 17 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी ने तीनों निकायों नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका में सबसे ज्यादा सीटें हासिल की हैं. वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी दूसरे व तीसरे नंबर पर रही. इन चुनावों में 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के लिये चुनाव हुआ था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)