UP Nikay Chunav Results 2023: अयोध्या नगर निगम चुनाव 2023 में बीजेपी को बड़ी बढ़त देखने को मिल रही है. यहां तीसरे राउंड तक कुल 35243 मत पड़े. जिसमें बीजेपी के उम्मीदवार महंत गिरीशपति त्रिपाठी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं. तीसरे राउंड की गिनती तक बीजेपी के महंत गिरीशपति त्रिपाठी 18700 वोट मिले. जबकि, सपा के आशीष को 8,895 मिले. वहीं आम आदमी पार्टी के कुलभूषण को 772 वोट, कांग्रेस की प्रमिला को 888 वोट, बसपा के राममूर्ति को 2703 वोट, एआईएमआईएम के रेहान को 2,232 वोट मिले. साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना को 227 और नोटा को 221 को डाले गए.


बता देंकि, एक नगर निगम, एक नगर पालिका व 6 नगर पंचायतों के लिए आज मतगणना  हो रही है. वहीं दोपहर तक परिणाम आने की सम्भावना है. अयोध्या नगर निगम का मतदान ईवीएम से होने कारण परिणाम जल्दी आएंगें. वहीं नगर पालिका नगर पंचायतों के परिणाम देरी से आएंगे, क्योंकि यहां मतदान बैलेट पेपर से हुआ है. अयोध्या नगर निगम व गोसाईगंज नगर पंचायत की मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज में हो रही है. मां कामाख्या धाम नगर पंचायत व रुदौली नगर पालिका की मतगणना हिंदू इंटर कॉलेज में हो रही है.बाकी सभी नगर पंचायत की मतगणना संबंधित तहसील के सेंटरों में हो रही है. 


कांग्रेस और बसपा नहीं दिखा पाई कमाल


दरअसल, कांग्रेस की ओर से प्रमिला राजपूत, बसपा की ओर से राम मूर्ति यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इन उम्मीदवारों ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास तो किया, लेकिन उस स्तर पर सफलता मिलती नहीं दिखी है. बता दें कि,अयोध्या नगर निगम में लगभग 3,32,464 मतदाता हैं जिसमें 50% ग्रामीण 50% शहरी 1,10,000 श्रवण हैं, 60,000 मुस्लिम, बैकवर्ड 70,000, एससी-एसटी 40,000 और 25,000 साधु संत हैं. अब सवाल यह है कि जातीय समीकरण के हिसाब से अयोध्या में किसकी जीत होगी और कौन बनेगा अयोध्या का मेयर. यह आज परिणाम आने के बाद साफ हो जाएगा, लेकिन अयोध्या का मेयर बनने के लिए हर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगाई.


UP Nagar Nikay Chunav Results 2023: प्रयागराज में अतीक अहमद के वार्ड में कौन आगे? जानें- बीजेपी का हाल