(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Nikay Chunav Results 2023: डिंपल यादव पर अभद्र ट्वीट करने वाली बीजेपी नेता ऋचा राजपूत की हार हुई या जीत, जानें रिजल्ट
UP Nikay Chunav Results: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार से साफ है है कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के काम से खुश है और पार्टी के स्थानीय नेता भी जनता के बीच बेहतर काम कर रहे हैं.
UP Nikay Chunav Results Live: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने तमाम विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया है. चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया है कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के काम से खुश है. निकाय चुनाव में बीजेपी ने ऋचा राजपूत को औरैया की अटसु नगर पंचायत सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया था. यह वही ऋचा राजपूत हैं जो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर अभद्र ट्वीट को लेकर चर्चा में आई थीं. शायद ऋचा राजपूत का यह अंदाज औरैया की जनता को पसंद नहीं आया और उन्हें पंचायत चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है. ऋचा को निर्दलीय उम्मीदवार इंदु गुप्ता ने अटसू नगर पंचायत में हराया है.
'बिना पद के लिए भी आपके लिए काम करती रहूंगी'
ऋचा राजपूत ने अपनी हार स्वीकार करते हुए ट्वीट कर कहा, 'अटसू की जनता ने जो फ़ैसला किया वो स्वीकार करती हूँ मेरे लिए ये चुनाव अनुभव और प्यार से भरा हुआ था और मैं हमेशा अटसू की जनता की आभारी रहूँगी पद या बिना पद आपके लिए काम करती रहूँगी. मुझे पूरा भरोसा है ईश्वर ने मुझे किसी और बड़े कार्य के लिए चुना होगा॥'
अटसू की जनता ने जो फ़ैसला किया वो स्वीकार करती हूँ मेरे लिए ये चुनाव अनुभव और प्यार से भरा हुआ था और मैं हमेशा अटसू की जनता की आभारी रहूँगी पद या बिना पद आपके लिए काम करती रहूँगी🙏
— Dr. Richa Rajpoot (@doctorrichabjp) May 13, 2023
मुझे पूरा भरोसा है ईश्वर ने मुझे किसी और बड़े कार्य के लिए चुना होगा ॥
डिंपल यादव पर की थी अभद्र टिप्पणी
बीजेपी युवा मोर्चा व सोशल मीडिया प्रभारी ऋचा राजपूत सपा सांसद डिंपल यादव और उनकी बेटी अदिति यादव पर अभद्र टिप्पणी को लेकर चर्चा में आई थीं. हालांकि बाद में उन्होंने इसको लेकर सफाई दी थी और कहा था कि डिंपल यादव सपा की बहुत बड़ी नेता हैं और व्यक्तिगत रूप से मैं उनका सम्मान करती हूं, लेकिन जब बात सम्मान की आती है, तो पार्टी से बढ़ कर सम्मान होता है. मेरी किसी से राजनीतिक लड़ाई नही हुई है.
यह भी पढ़ें: