UP Nikay Chunav Results 2023: प्रचंड लहर में भी अपने वार्ड नहीं बचा पाए योगी के मंत्री और ये बीजेपी नेता, इन सीटों पर मिली करारी हार
UP Nikay Chunav Results 2023: प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के वार्ड में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. मंत्री नंदी के वार्ड नंबर 80 मोहित्समगंज में बीजेपी को करारी हार मिली.
UP News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) में भले बीजेपी (BJP) सभी 17 मेयर सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. दूसरे पदों के चुनाव में भी बंपर जीत हासिल की, लेकिन प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) के वार्ड में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. मंत्री नंदी के वार्ड नंबर 80 मोहित्समगंज में बीजेपी के प्रत्याशी विजय वैश्य (Vijay Vaishya) तीसरे स्थान पर रहे. वार्ड नंबर 80 में निर्दलीय पार्षद कुसुमलता ने जीता दर्ज की.
वार्ड नंबर 80 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इशरत अली चांद दूसरे नंबर पर रहे. वहीं बीजेपी प्रत्याशी विजय वैश्य को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. बीजेपी ने यहां से पार्षद कुुसुमलता का टिकट काटकर विजय वैश्य को दिया था. कुसुमलता नंदी खेमे की मानी जाती हैं. कुसुमलता ने टिकट कटने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा. इसके लिए बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित भी कर दिया. कुसुमलता1674 वोट पाकर चुनाव जीतीं. इशरत को 1289 मत मिले, जबकि विजय वैश्य को 1275 वोट ही आए.
इन दिग्गजों के क्षेत्र में हारी बीजेपी
इसके अलावा उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, नगर निगम चुनाव के संयोजक विधायक जीएस धर्मेश, राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे के वार्डों में भी बीजेपी के उम्मीदवार चुनाव हार गए. इसके साथ ही बीजेपी के जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा के बेटे अमरेश भी चुनाव नहीं जीत पाए. वहीं मथुरा में गन्ना राज्य मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के छाता विधानसभा क्षेत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष पर भी बीजेपी को हार मिली. गोवर्धन में विधायक मेघ सिंह के क्षेत्र में पार्टी चौथे स्थान पर रही. बरसाना में भी पार्टी की हार हुई. एटा में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के संसदीय क्षेत्र जलेसर में बीजेपी की प्रत्याशी हार गई.
निकाय चुनाव में मिली जीत पर सीएम योगी ने क्या कहा?
इस बीच यूपी नगर निकाय चुनाव में मिली प्रचंड और ऐतिहासिक विजय को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन का परिणाम बताया है. प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर शनिवार को मुख्यमंत्री ने इसे विराट विजय बताते हुए डबल इंजन सरकार के सुशासन, विकास और भयमुक्त वातावरण को मिला जनादेश बताया. सीएम योगी ने टीम यूपी को बधाई देते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत, सरकार और संगठन के समन्वय, प्रधानमंत्री के सुयोग्य और यशस्वी नेतृत्व के साथ मार्गदर्शन में यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त की है.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav Results 2023: डॉन छोटा राजन के गुर्गे बच्चा पासी की बहन बनी पार्षद, बीजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव