UP Nikay Chuanv Results 2023: यूपी के गोंडा (Gonda) में नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए. यहां की नगर पालिका सीट में से नवाबगंज नगर पालिका में निर्दलीय उम्मीदवार सत्येंद्र सिंह ने बीजेपी (BJP) और सपा (SP) को जबरदस्त टक्कर देते हुए पछाड़ दिया और जीत हासिल की. दिलचस्प बात ये है कि यहां पर निर्दलीय उम्मीदवार ने यूपी की दो सबसे बड़ी पार्टियों बीजेपी और सपा का सूपड़ा ही साफ कर दिया है. यहां पर सपा को 600 वोट ही मिल पाएं तो वहीं बीजेपी की हालत और खराब हो गई, बीजेपी यहां सिर्फ 160 वोट मिले.
कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का गढ़ माना जाता है और कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत तरबगंज का नवाबगंज नगरपालिका भी आती है. नवाबगंज नगर पालिका से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर बृजभूषण शरण सिंह का आवास भी है. दूसरी तरफ पूर्व कैबिनेट मंत्री और मौजूदा बीजेपी विधायक रमापति शास्त्री भी नवाबगंज नगर पालिका में रहते हैं, इनकी बीजेपी के संगठन में अच्छी पैठ है इतना कुछ होने के बाद यहां से बीजेपी बहुत कम वोटों पर सिमट गई.
निर्दलीय प्रत्याशी से हारी बीजेपी
ये हाल तब है जब विधानसभा और लोकसभा चुनाव में नवाबगंज से बीजेपी हमेशा आगे रही, लेकिन नगर निकाय चुनाव में संगठन के लोगों में प्रत्याशियों के चयन में सक्षम प्रत्याशी को मैदान में ना उतारने के चलते बीजेपी को बहुत कम वोट मिले हैं. नवाबगंज नगरपलिका में ये भी कहा जाता है भले ही बीजेपी ने सत्येंद्र सिंह को टिकट ना दिया हो लेकिन यह बृजभूषण शरण सिंह के बहुत खास माने जाते हैं. सत्येंद्र सिंह फिलहाल दूसरी बार निर्दलीय चुनाव लड़कर नवाबगंज नगर पालिका की चेयरमैन की कुर्सी पर बैठ गए हैं.
नवाबगंज नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन के घर पर कार्यकर्ता व उनके चाहने वालों का हुजूम लगा है. लोगों ने उनको फूल माला पहनाकर बधाई दी. चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सत्येंद्र सिंह ने कहा है कि हो सकता है कि जिस तरीके से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी से नवाबगंज नगर पालिका में प्रत्याशियों के चयन में दबाव रहा हो. जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया, इसके लिए वो उन्हें धन्यवाद देते हैं.