UP Nikay Chunav Result Live 2023: यूपी निकाय चुनाव 2023 में बरेली नगर निगम से बीजेपी के मेयर कैंडीडेट उमेश गौतम जीत गए हैं. ज़िला बरेली के नगर निगम ‘बरेली’ में बीजेपी ने अपना झंडा फहरा दिया है. बीजेपी के मेयर उमेश गौतम को करीब 160296 वोट मिले हैं. इसके बाद सपा प्रत्याशी करीब 104521 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. डॉक्टर उमेश गौतम का सपा के प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर से सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा था. 


यहां से कांग्रेस की ओर से केबी त्रिपाठी और बहुजन समाज पार्टी से यूसुफ खड़े हैं. अब तक कुल 21 राउंड की काउंटिंग हो गई है, जिसमें भाजपा और सपा प्रत्याशी के अलावा, कांग्रेस के केबी त्रिपाठी को 25425 वोट मिले हैं और बीएसपी के यूसुफ को 15995 वोट मिले हैं. वहीं बात करें भाजपा कैंडीडेट उमेश गौतम की तो उन्होंने करीब 55775 वोटों से जीत अपने नाम की है. 


21 राउंड की वोटिंग के बाद 



  • बीजेपी मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम को मिले वोट- 160296

  • सपा मेयर प्रत्याशी IS तोमर को मिले वोट- 104521.

  • कांग्रेस मेयर प्रत्याशी केबी त्रिपाठी को मिले वोट- 25425.

  • बीएसपी मेयर प्रत्याशी यूसुफ को मिले वोट- 15995.


शुरुआत में सपा ने हासिल की थी बढ़त


बता दें कि शुरुआती रुझान में समाजवादी पार्टी आगे दिख रही थी. लेकिन धीरे-धीरे काउंटिंग बढ़ने के साथ सपा पिछड़ती गई. इस तरह से बीजेपी ने ‘बरेली’ नगर निगम में मैदान मार दिया है. 


गौरतलब है कि बरेली में निकाय चुनाव के दूसरे चरण यानी बीते 11 मई, गुरुवार को वोटिंग हुई थी. यूपी में कुल 17 नगर निगमों में काउंटिंग जारी है. इसमें बीजेपी करीब 16 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बसपा एक सीट पर आगे दिख रही है और सपा अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है. बीजेपी धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है. 


ये भी पढ़ें...


UP Nikay Chunav Result: गोरखपुर में सीएम योगी के वार्ड के नतीजे घोषित, BJP या सपा में किसने मारी बाजी?