UP Nikay Chunav Results: अमेठी (Amethi) के थाने में पिटने वाले बीजेपी नेता की पत्नी ने गौरीगंज नगरपालिका चुनाव जीत लिया है. अध्यक्ष पद की बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह ने 2120 वोटों से जीत का परचम लहराया.समाजवादी पार्टी प्रत्याशी तारा देवी को 4985 वोट मिले. बता दें कि गौरीगंज नगरपालिका सीट पर सभी की निगाहें लगी थीं. नगर निकाय चुनाव के ठीक पहले गौरीगंज कोतवाली में जमकर बवाल मचा. सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap Singh) थाने में धरने पर बैठे थे. बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह भी पहुंच गए. दीपक को देखते ही विधायक राकेश आगबबूला हो गए. उन्होंने दीपक पर थाने में थप्पड़ों की बारिश कर दी.
7 थप्पड़ खाने वाले बीजेपी नेता ने पत्नी को दिलाई जीत
एक के बाद एक लगातार सात थप्पड़ जड़े. पुलिस की मौजूदगी में मारपीट से थाना जंग का मैदान बन गया. सपा विधायक समर्थकों ने दीपक के समर्थकों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी के पति की जमकर पिटाई करते हुए राकेश प्रताप सिंह दिखाई दे रहे थे. कोतवाली 4 घंटे तक अखाड़े का मैदान बना रहा. रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था.
गौरीगंज नगरपालिका चुनाव के नतीजों पर थी निगाहें
गौरीगंज कोतवाली में विधायक राकेश प्रताप सिंह समेत 12 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. राकेश प्रताप सिंह ने सफाई देते हुए कहा था कि सपा नेताओं की पिटाई मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए धरने पर बैठे थे. सपा विधायक के गुस्से का शिकार हुए बीजेपी प्रत्याशी ने कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई थी. अब निकाय चुनाव के नतीजे में बीजेपी प्रत्याशी को जीत मिली है. गौरीगंज नगरपालिका चुनाव में रश्मि सिंह को कुल 7105 वोट मिले.