UP Nikay Chunav Results 2023: चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस नेता ने की शादी, फिर AAP से लिया टिकट और अब बीवी बनी पालिका अध्यक्ष
UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख से दो दिन ममनून शाह ने सना खानम से शादी की थी. अब चुनाव में सना खानम ने बीजेपी प्रत्याशी को हराया दिया है.
![UP Nikay Chunav Results 2023: चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस नेता ने की शादी, फिर AAP से लिया टिकट और अब बीवी बनी पालिका अध्यक्ष UP Nikay Chunav Results 2023 Congress leader Mamnoon Shah wife Won On AAP Ticket Who married for contest election in Rampur UP Nikay Chunav Results 2023: चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस नेता ने की शादी, फिर AAP से लिया टिकट और अब बीवी बनी पालिका अध्यक्ष](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/14/32827c99037ae1952370758c6c06e09d1684049646311367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) में रामपुर (Rampur) से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. रामपुर शहरी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होने के बाद एक एक शख्स ने 45 साल की उम्र में रातोंरात शादी कर ली और पत्नी को चुनावी मैदान में उतार दिया. दिल से कांग्रेसी ममनून शाह (Mamnoon Shah) को उनकी पार्टी ने निकाल दिया था. नामांकन करने की अंतिम तारीख से दो दिन पहले उन्होंने सना खानम (Sana Khanam) से शादी की और आम आदमी पार्टी (AAP) से उनके लिए टिकट सुनिश्चित किया.
शनिवार को 36 साल की सना खानम ने 43,115 वोट के साथ जीत हासिल की और बीजेपी उम्मीदवार डॉ. मुसर्रत मुजीब को 10,958 वोटों के अंतर से हराया. रामपुर नगर निकाय में अध्यक्ष की सीट पिछले दो दशकों से सपा के पास रही थी. यह हमेशा सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां का गढ़ रहा है और किसी ने भी नवागंतुक को मौका नहीं दिया. चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को 32,157 मत मिले, वहीं सपा की फातिमा जबी 16,269 मतों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गईं.
'हम दोनों का नजरिया एक'
ममनून शाह ने कहा, "सालों तक मैंने एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोगों के बीच कड़ी मेहनत की और इस बार सक्रिय राजनीति में उतरने का फैसला किया, लेकिन आखिरी वक्त में जिस सीट की मेरी आकांक्षा थी, वह महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी गई." अपने सपने को पूरा करने के लिए उसने तुरंत शादी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा, "यह सब अचानक हुआ. भगवान ने मेरी योजनाओं का निर्देशन किया और मुझे मेरा जीवन साथी मिला, जो मेरे जैसा ही सोचता था." उन्होंने कहा, "मेरा मकसद उनके लिए टिकट हासिल करना था, क्योंकि आखिर में हम दोनों का नजरिया एक है, जो लोगों की सेवा करना है."
रामपुर की ही रहने वाली हैं सना
शाह ने कहा, "कांग्रेस ने एक नौसिखिए को टिकट देने से इनकार कर दिया. मेरे शुभचिंतक और दोस्त फैसल लाला (रामपुर में आप के जिला अध्यक्ष) ने मेरी पत्नी को आप मंच की पेशकश की और हम सहमत हुए. हमें खुशी है कि रामपुर के लोगों ने हमें पर अपना आशीर्वाद दिया." फैसल लाला ने कहा, "सना आप के लिए एक आदर्श उम्मीदवार थीं. हम ऐसे लोगों की तलाश करते हैं जो ईमानदार, मेहनती हों और पार्टी के मूल्यों को लागू कर सकें. स्नातकोत्तर तक की शिक्षा प्राप्त सना रामपुर की रहने वाली हैं. शनिवार को मतदाताओं ने उन्हें शादी का सबसे बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने कहा, "मैं अब उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काम करूंगी."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)