UP Nikay Chunav Result: योगी के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के वार्ड में बीजेपी की हार, जानें किसने मारी बाजी
UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी को प्रयागराज में बड़ा झटका लगा है. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के वार्ड से भाजपा प्रत्याशी की हार हुई है.
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में धीरे-धीरे नतीजे सामने आ रहे हैं. इसी बीच प्रयागराज से बीजेपी की हार की खबर सामने आई है. यहां भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के वार्ड मोहत्सिमगंज में बीजेपी को हार झेलनी पड़ी है. नगर निगम के मोहत्सिमगंज के वार्ड नंबर 80 से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी विजय वैश्य तीसरे नंबर पर रहे हैं. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम लता गुप्ता ने मैदान मारते हुए जीत अपने नाम की.
कुसुम लता गुप्ता ने 1674 वोट पाकर जीत दर्ज की. इसके अलावा हाद सपा प्रत्याशी इशरत अली 1289 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. वहीं बीजेपी पार्षद प्रत्याशी विजय वैश्य 1275 वोट ही हासिल कर सके. वियज वैश्य को 399 वोटों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, जबकि सपा प्रत्याशी इशरत अली 385 वोटों से पीछे रहे.
अपने बूथ पर बीजेपी को मिले कम वोट
बता दें कि बीजेपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को बूथ नंबर 932 पर सिर्फ 150 वोट ही मिले थे. नंद गोपाल गुप्ता नंदी अपने ही बूथ पर भी भाजपा प्रत्याशी को नहीं जिता पाए. इसी बूथ पर नंद गोपाल गुप्ता नंदी की निवर्तमान मेयर पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी वोट डाला था. यहां अभिलाषा गुप्ता नंदी का टिकट कटने से मंत्री नंदी के खेमे में नाराज़गी देखने को मिली थी.
गौरतलब है कि यूपी के 75 ज़िलों के 17 नगर निगम, 199, नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायत के लिए वोटों की गितनी जारी है. वक़्त बढ़ने के साथ-साथी तस्वीर साफ होती जा रही है. नगर निगम यानी मेयर चुनावों मे बीजेपी काफी आगे दिख रही है. भाजपा को अब तक कुछ मेयर भी मिल चुके हैं. वहीं इसमें बहुजन समाज पार्टी सिर्फ एक सीट पर आगे है, जबकि सपा अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई है.
ये भी पढ़ें...