UP Nagar Nikay Chunav Results 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है, पहली बार यूपी के सभी नगर निगम पर बीजेपी की जीत हुई है. वहीं यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर गृहमंत्री अमित शाह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. गृहमंत्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की है. इसके साथ ही बीजेपी नेता अमित शाह ने जनता का भी आभार व्यक्त किया है.


निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- "उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर सभी कार्यकर्ताओं, भूपेंद्र सिंह चौधरी व पूरी टीम को बधाई. यह विजय नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ की सरकार के जनकल्याण के कार्यों पर मुहर है. भाजपा पर निरंतर विश्वास के लिए जनता का ह्रदय से आभार."



वहीं निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश नगर निगम/नगर पालिका एवं नगर पंचायत के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. यह अद्भुत एवं ऐतिहासिक विजय पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की भाजपा सरकार की विकासवादी नीतियों के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक है. इस विराट विजय के लिए प्रदेश की देवतुल्य जनता, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं का आभार एवं अभिनन्दन.


वहीं सीएम योगी ने इस जीत पर कहा कि 17 नगर निगमों में पहली बार भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ विजय प्राप्त करने में सफल हुई है. उत्तर प्रदेश में सुशासन, विकास व सुरक्षा के वातावरण के चलते नगर निकाय चुनाव में जनादेश मिला है. यूपी के 75 ज़िलों के 17 नगर निगम, 199, नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायत के लिए वोटों की गितनी जारी है. हालांकि कुछ सीटों का रिजल्ट साफ हो गया है और कुछ के नतीजे आने बाकी हैं.


ये भी पढ़ें-


नगर निगम मेयर विनर लिस्ट


नगर पंचायत अध्यक्ष विनर लिस्ट


नगर पालिका परिषद विनर लिस्ट