UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थकों के बीच मारपीट की खबर सामने आ रही है. कुशीनगर (Kushinagar) के पडरौना में बीजेपी और सपा कार्यकर्तायों में भिड़ंत हो गई. जिसके बाद मतगणना केंद्र में तैनात सुरक्षा कर्मियों को हल्के बल का भी प्रयोग करना पड़ा है. हालांकि इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता भी पुलिस से उलझते हुए दिखाई दिए. 


कुशीनगर के पडरौना नगर में उदित नारायण इंटर कॉलेज निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है, इसी दौरान यहां पर सपा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई, सपा कार्यकर्ताओं अवैध मतों का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. तभी सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के प्रत्याशी को धक्का दे दिया, जिसके बाद दोनों दलों के समर्थक आमने-सामने आ गए और फिर उनके बीच मारपीट शुरू हो गई. 


कुशीनगर में बीजेपी-सपा कार्यकर्ता भिड़े


विवाद बढ़ता देख पुलिस प्रशासन ने भी मामले में दखल दिया. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए मामले का किसी तरह शांत किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से भी बहस हो गई. यूपी निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. जिसमें इस बार बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं समाजवादी पार्टी का बुरा हाल है. सपा का नगर निगम में खाता भी खुलना मुश्किल हो गया है. कई सीटों पर तो समाजवादी पार्टी चौथे नंबर की पार्टी बन गई है. 


यूपी निकाय चुनाव में नगर निगम की 17 में से 16 सीटों पर बीजेपी आगे हैं. इनमें से अयोध्या मेयर सीट पर बीजेबी प्रत्याशी की जीत हो चुकी हैं. कई सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. वहीं आगरा मेयर सीट पर बसपा प्रत्याशी निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं और इस सीट पर बसपा की जीत तय मानी जा रही है.


ये भी पढ़ें: -UP Nikay Chunav Results 2023 Live: यूपी नगर निकाय चुनाव में BJP को बढ़त, मेरठ में मेयर पद पर सपा आगे


निकाय चुनाव के नतीजों के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp  


नगर निगम मेयर के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-nigam-mayors-list  


नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-panchayat-adhyaksh-winners  


नगर पालिका परिषद के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-palika-parishad-winners-list  


वार्ड के नतीजों के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/up-ward-wise-winners