UP Nikay Chunav Results 2023 Highlights: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत, बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगाया धांधली का आरोप

UP Nikay Chunav Results 2023 Highlights: लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव को शहरी मतदाताओं के बीच राजनीतिक दलों की स्थिति के आकलन की कसौटी के रूप में देखा जा रहा है. पल पल की अपडेट के लिए बने रहें.

ABP Live Last Updated: 14 May 2023 01:14 PM
UP Nikay Results Live: यूपी निकाय चुनाव में भाई-बहन को मिली जीत

उत्तर प्रदेश में 62 साल के नागेंद्र सिंह चौहान ने लगातार सातवीं बार पार्षद पद का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया ह.  वह 1989 से चुनाव जीत रहे हैं और अब नागरिक निकाय के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले पार्षद बन गए हैं. नागेंद्र सिंह चौहान की बहन मधु सिंह, जिन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में राम मोहन राय वार्ड से चुनाव लड़ा था, ने भी लगातार पांचवीं बार जीत हासिल की है. उन्होंने 2,182 मत प्राप्त किए और कांग्रेस उम्मीदवार राकेश सिंह को 638 मतों से हराया.

UP Nikay Results Live: यूपी नगर निकाय चुनाव रिजल्ट को लेकर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

यूपी नगर निकाय चुनाव रिजल्ट को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि नगर निकाय चुनावों में जीते सपा के सभी प्रत्याशियों और बीजेपी के खिलाफ लड़कर जीते सभी ‘अन्य’ प्रत्याशियों को भी हार्दिक बधाई. नगरों से थोड़ा बाहर आते ही, हर हथकंडे अपनाकर भी बीजेपी बुरी तरह हारी है.

UP Nikay Results Live: केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्षी पार्टियों पर बोला हमला

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि चुनाव जीतने को ठीक बताना, हारने पर व्यवस्था को खराब बताना, विपक्षी दलों का फैशन, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग/ व्यवस्था में लगे पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई, कोई भी चुनाव लोकतंत्र का महोत्सव होता है, हार जीत उसका हिस्सा,पांच साल में फिर चुनाव होगा.

UP Nikay Results 2023 Live: छोटा राजन के गुर्गे बच्चा पासी की बहन जीती

प्रयागराज में नगर निगम के वार्ड नंबर 2 सुलेम सराय में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के गुर्गे बच्चा पासी की बहन रीना पासी ने भी जीत दर्ज की. बीजेपी के सिंबल पर रीना ने बड़ी जीत दर्ज की है. बहन की जीत के बाद गैंगस्टर बच्चा पासी ने विजय जुलूस निकाला. दर्जनों लग्जरी गाड़ियों के साथ निकले जुलूस से सड़कों पर जाम लग गया. जिला प्रशासन की विजय जुलूस निकालने पर रोक का गैंगस्टर पर कोई असर नहीं पड़ा. जिला प्रशासन ने गैंगस्टर बच्चा पासी को माफिया घोषित कर रखा है. 2 साल पहले गैंगस्टर बच्चा पासी के आलीशान मकान को बुलडोजरों से गिराया जा चुका है. धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी गैंगस्टर बच्चा पासी है. बच्चा पासी की बहन रीना ने समाजवादी पार्टी की अनीता देवी को हराकर जीत दर्ज की है. ढाई हजार से ज्यादा वोटों से रीना जीती है.

UP Nikay Results Live: मायावती का आरोप- धांधली से अधिकतर सीट जीतती है सत्ताधारी पार्टी

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि चाहे बीजेपी हो या सपा दोनों ही पार्टियां सत्ता का दुरुपयोग करके ऐसे चुनाव जीतने में एक-दूसरे से कम नहीं हैं, जिस कारण सत्ताधारी पार्टी ही धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती है और इस बार भी इस चुनाव में ऐसा ही हुआ, यह अति-चिन्तनीय.

UP Nikay: मुस्लिमों के मन में बीजेपी के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों की दुकान बंद- बासित अली

यूपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा है कि मुस्लिम बहुल सीटों पर भी बीजेपी ने की शानदार जीत दर्ज की. मुस्लिम समाज के मन में बीजेपी के प्रति अफवाह फैलाने वालों की राजनीतिक दुकान हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो गई.

UP Nikay Nateeje Live: मायावती ने बीएसपी प्रत्याशियों को वोट देने वालों को कहा शुक्रिया

मायावती ने कहा है कि तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बीएसपी पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार और शुक्रिया. अगर यह चुनाव भी फ्री एण्ड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती. बैलेट पेपर से चुनाव होने पर बीएसपी मेयर चुनाव भी जरूर जीतती.

UP Nikay Results 2023 Live: यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर मायावती ने बीजेपी पर लगाया आरोप

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने यूपी नगर निकाय चुनाव परिणाम को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बीजेपी के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनकी ओर से सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को जरूर मिलेगा.

UP Nikay Results 2023 Live: यूपी निकाय चुनाव में कहा-कहां बीजेपी मुस्लिम प्रत्याशियों ने हासिल की जीत?

गोरखपुर नगर निगम से बीजेपी की मुस्लिम पार्षद प्रत्याशी हकीकुन निशा ने चुनाव में जीत हासिल की. अमेठी से वार्ड पार्षद के लिए बीजेपी के टिकट पर जैबा खातून चुनाव लड़ रही थीं. यहां से जैबा खातून भी चुनाव जीत गई हैं. वहीं, नगर पंचायत सिवालखास के वार्ड 5 से बीजेपी की मुस्लिम प्रत्याशी शहजाद विजयी हुई हैं. इन्होंने 15 वोटों से चुनाव जीता है. नगर पंचायत सिवालखास के वार्ड 3 से बीजेपी प्रत्याशी रुखसाना भी चुनाव में विजयी रही हैं. उन्होंने यह चुनाव 317 वोटों से जीता है. गोपामऊ हरदोई नगर पंचायत अध्यक्ष पर वली मोहम्मद, चिल्लकाना सहारनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष फूल बानो, सिरसी संभल नगर पंचायत अध्यक्ष कौसर अब्बास, धौरा टांडा बरेली नगर पंचायत अध्यक्ष नदीमुल हसन और भोजपुर मुरादाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष फ़रखन्दा जबीं जीत हासिल कर बीजेपी का झंडा बुलंद किया है.

UP Nikay Panchayat Results: 5 नगर पंचायतों पर बीजेपी के मुस्लिम प्रत्याशी जीते

यूपी नगर निकाय चुनाव में 5 नगर पंचायतों पर बीजेपी के मुस्लिम प्रत्याशी जीते. मुरादाबाद मंडल में बीजेपी के दो मुस्लिम प्रत्याशियों को मिली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत. मुरादाबाद की भोजपुर धर्मपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी  की फरखन्दा जबीं ने जीत हासिल की. संभल की सिरसी नगर पंचायत पर बीजेपी की कौसर अब्बास ने जीत हासिल की. इन दोनों मुस्लिम बहुल सीटों पर बीजेपी पहली बार जीती है. बीजेपी ने मुरादाबाद मंडल में 3 नगर पालिका और 13 नगर पंचायतों में मुस्लिम प्रत्याशी खड़े किए थे. पूरे उत्तर प्रदेश में 37 नगर पंचायतों पर बीजेपी ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें 5 ने जीत हासिल कर ली है.

UP Nikay Nateeje Live: दिल्ली के CM केजरीवाल ने यूपी निकाय चुनाव में जीत पर पार्टी प्रत्याशियों को दी बधाई

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले आप के सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी पर अब देश के हर हिस्से में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. ये अच्छी बात है कि जनता अब धीरे-धीरे काम की राजनीति की तरफ़ बढ़ रही है. भविष्य AAP का ही है.

UP Nikay Results Live: पीएम मोदी ने निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शानदार प्रदर्शन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और इसे प्रदेश में हो रहे ‘अभूतपूर्व विकास’ को लेकर जनता के समर्थन की अभिव्यक्ति करार दिया. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि निकाय चुनावों में शानदार विजय के लिए यूपी बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई. यह सफलता योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे अभूतपूर्व विकास को लेकर जन-जन के समर्थन को अभिव्यक्त करती है. बीजेपी ने राज्य के सभी 17 नगर निगमों में पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ विजय प्राप्त की है.

UP Nikay: AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने जीते हुए उम्मीदवारों को दीं शुभकामनाएं

मेरठ में एआईएमआईएम के मेयर पद के प्रत्याशी मोहम्मद अनस को 128547 वोट मिले. इस पर यूपी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने मेरठ की जनता का शुक्रिया अदा किया है. 


इसके अलावा शौकत अली ने एआईएमआईएम के जीते हुए सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी हैं.


आसिया मुशीर - संभल नगर पालिका परिषद, संभल 
मोहम्मद मुशीर- सिकंदरा राव नगर पालिका परिषद, हाथरस
अब्दुल अहद - घाटमपुर नगर पालिका परिषद, कानपुर
जीनत मेहंदी- कुंदरकी नगर पंचायत, मुरादाबाद 
इमरान ख़ान - ठिरिया निज़ावत खां नगर पंचायत, बरेली

स्वार सीट पर मिली हार के बाद आजम खान की पहली प्रतिक्रिया

रामपुर की स्वार सीट पर हुए उपचुनाव में सपा को हार मिली है, स्वार सीट हारने से आजम परिवार का यूपी की राजनीति से सूपड़ा साफ हो गया है. वहीं इस सीट पर मिली हार को लेकर आजम खान ने कहा कि सपा हार गई लेकिन आजम खान ने अपने हौंसले नहीं हारे हैं.

कौशांबी जिले की दो नगर पालिका और 8 नगर पंचायत के जीते अध्यक्ष प्रत्याशी 

1- मंझनपुर नगर पालिका परिषद में बीजेपी के वीरेंद्र कुमार फौजी


2 - भरवारी नगर पालिका परिषद में बीजेपी की कविता देवी 


3 - सिराथू नगर पंचायत से बीजेपी के राजेंद्र यादव 


4 - अझुवा नगर पंचायत से बीजेपी की शांति देवी 


5- पूरब पश्चिम शरीरा नगर पंचायत से सपा की तारा देवी


6- सराय अकिल नगर पंचायत से आम आदमी पार्टी के अनूप सिंह


7 - दारानगर कड़ा धाम नगर पंचायत से निर्दल प्रत्याशी रागिनी देवी 


8 - करारी नगर पंचायत से निर्दल प्रत्याशी शमशाद बक्श 


9 - चरवा नगर पंचायत से निर्दल प्रत्याशी जगनारायण 


10- चायल नगर पंचायत से निर्दल प्रत्याशी अमर सिंह

 बहराइच में 2 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतो का रिजल्ट घोषित

नगर पालिका


1-: बहराइच नगर पालिका--यहाँ बीजेपी की प्रत्याशी सुधा टेकड़ीवाल ने जीत दर्ज की है.


2-: नानपारा नगर पालिका--यहाँ निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल वहीद ने जीत दर्ज की है.



नगर पंचायत


1-:मिहीपुरवा नगर पंचायत--यहाँ बीजेपी के प्रत्याशी जितेंद्र मदेशिया ने जीत दर्ज की है.


2-: रुपईडीहा नगर पंचायत--यहाँ बीजेपी के प्रत्याशी  उमाशंकर वैश्य ने जीत दर्ज की है.


3-:रिशिया नगर पंचायत--यहाँ से निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी ने जीत दर्ज की है.


4-:पयागपुर नगर पंचायत--यहाँ से सपा के प्रत्याशी बालेन्द्र उर्फ विपिन श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की है.


5:-कैसगंज नगर पंचायत--यहाँ से सपा के प्रत्याशी यूसुफ अली सोनू ने जीत दर्ज की है.


6-: जरवल नगर पंचायत--यहाँ से सपा के प्रत्याशी तस्लीमा बानो ने जीत दर्ज की है .

रामपुर की नगर पालिकाओं और नगर पंचायत के नतीजे घोषित

रामपुर की नगर पालिकाओं का रिजल्ट


1. नगर पालिका रामपुर से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सना खानम  जीतीं 
2. नगर पालिका बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी चित्रक मित्तल की जीते 
3. नगरपालिका मिलक से भाजपा प्रत्याशी दीक्षा गंगवार की जीतीं 
4.नगर पालिका स्वार से अपना दल प्रत्याशी रेशमा परवीन की जीतीं 
5.नगर पालिका टांडा से निर्दलीय प्रत्याशी साहिबा सरफ़राज़ जीतीं 


रामपुर की 6 नगर पंचायतों के नतीजे


1.नगर पंचायत कैमरी से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रफत जहां जीतीं 
2. नगर पंचायत दढ़ियाल से  निर्दलीय प्रत्याशी खुर्शीद जीते 
3. नगर पंचायत नरपत नगर से सपा प्रत्याशी खालिद जीते 
4. नगर पंचायत मसवासी से निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल जीते 
5. नगर पंचायत शाहबाद से सपा प्रत्याशी सुम्बुल नाज़ जीतीं 
6. नगर पंचायत सैफ़नी से सपा प्रत्याशी फैजान खां जीते 

प्रयागराज नगर निगम के सभी 100 वार्डों का रिजल्ट जारी

प्रयागराज नगर निगम में सभी 100 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के नतीजे घोषित हो गए हैं
56 वार्डों में बीजेपी के पार्षद पद के प्रत्याशी जीते 
बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया 
जबकि 16 वार्डों में सपा ने जीत दर्ज की है 
19 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है
4 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की है 
2 वार्डों में ओवैसी की पार्टी ए आई एम आई एम के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है 
एक वार्ड में निषाद पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है 
2 वार्डों में बसपा ने भी जीत दर्ज की है 
प्रयागराज नगर निगम में कुल 100 वार्ड हैं 
पिछले चुनाव में 80 वार्ड थे,इस बार 20 वार्ड बढ़े हैं 
पिछले निकाय चुनाव में भाजपा के सिर्फ 22 पार्षद जीते थे 
समाजवादी पार्टी के 24 पार्षद प्रत्याशी चुनाव जीते थे 


इस बार के निकाय चुनाव में बीजेपी मेयर के साथ ही पार्षद प्रत्याशियों ने इतिहास रच दिया है 

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर अमित शाह की प्रतिक्रिया

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर गृहमंत्री अमित शाह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर सभी कार्यकर्ताओं, भूपेंद्र सिंह चौधरी व पूरी टीम को बधाई. यह विजय नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ की सरकार के जनकल्याण के कार्यों पर मुहर है. 

रायबरेली में जीते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष

1 ऊंचाहार। बीजेपी ममता 
2 सलोन। निर्दलीय चंद्रशेखर रस्तोगी
3 परसदेपुर। निर्दलीय बिनोद कौशल
4 नसीराबाद। निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अली
5 शिवगढ़ । बीजेपी सुमन 
6 महराजगंज। । भाजपा सरला साहू 
7 बछरांवा। बीजेपी शिवेंद्र सिंह (राम जी)
8 लालगंज। कॉंग्रेस सरिता गुप्ता
9 डलमऊ। बीजेपी ब्रजेश दत्त गौड़


नोट। 
नगर पंचायत।
कांग्रेस। 01
भाजपा । 05
सपा। 00
बसपा। 00
निर्दलीय। 03

चंद्रशेखर आजाद का आरोप, कमिश्नर और डीएम नहीं उठा रहे फोन

सहारनपुर की नगर पंचायत छुटमलपुर को लेकर बेहट तहसील में हंगामा हुआ है. यहां पर सपा गठबंधन प्रत्याशी शमा परवीन को चुनाव जीतने के बाद सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है. बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा को 22 वोट से हराया है. आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का आरोप है कि कमिश्नर और डीएम फोन नहीं उठा रहे हैं. लोकतंत्र की बात करने वाली बीजेपी कर रही है लोकतंत्र की हत्या, इसके साथ ही चंद्रशेखर ने चेतावनी देते हुए कहा कि जीत सर्टिफिकेट लेकर ही जाएंगे.

यूपी निकाय चुनाव में मिली जीत पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया

यूपी निकाय चुनाव में मिली जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी नगर निगमों में पहली बार जीत मिली है. इस बार दोगुने से ज्यादा पालिकओं में बीजेपी उम्मीदवार जीते.

अलीगढ़ मेयर सीट पर 24 राउंड तक के परिणाम

अलीगढ़ मेयर सीट पर 24 राउंड तक के परिणाम हुए जारी


भाजपा : 1,85,273
सपा : 129969
बसपा :  48730


भाजपा के प्रशांत सिंघल की अब तक 55,304 वोट से बढ़त

गोरखपुर में मेयर की काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप, मतगणना स्थल पर धक्का-मुक्की

गोरखपुर में मेयर की काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप. सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने लगाया गड़बड़ी का आरोप. मतगणना स्थल पर हंगामा और धक्का-मुक्की हुई.

अलीगढ़ मेयर सीट पर 19 राउंड तक के परिणाम

अलीगढ़ मेयर सीट पर 19 राउंड तक के परिणाम


भाजपा : 169200
सपा : 115123
बसपा :  44430


भाजपा के प्रशांत सिंघल की अब तक 54,077वोट से बढ़त

शाहजहांपुर में मेयर पद की बीजेपी उम्मीदवार अर्चना वर्मा की जीत

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में नए नगर निगम शाहजहांपुर से बीजेपी की अर्चना वर्मा अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की निगहत इक़बाल से 30 हजार 256 वोट से जीत दर्ज की. अर्चना वर्मा को 80740 वोट प्राप्त हुए, वहीं कांग्रेस प्रत्यशी निगहत इक़बाल को 50484 वोट मिले. विजयी होने के बाद वह प्रमाण पत्र लेने के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व सांसद अरुण सागर के साथ पहुंची.

अलीगढ़ नगर निगम में मेयर के लिए 15 राउंड की गिनती पूरी

अलीगढ़ नगर निगम में मेयर के लिए 15 राउंड की गिनती के बाद कुल मिले मत


बीजेपी: 140774
सपा: 90101
बसपा: 37300


बीजेपी समजवादी पार्टी से 50,673 मतों से आगे

योगी के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के वार्ड में बीजेपी की हार

यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के वार्ड मोहत्सिमगंज में बीजेपी की शर्मनाक हार हुई. प्रयागराज नगर निगम के मोहत्सिमगंज वार्ड नंबर 80 में बीजेपी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा, बीजेपी पार्षद प्रत्याशी विजय वैश्य की करारी हार हुई है. यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम लता गुप्ता 1674 वोट पाकर चुनाव जीतीं. सपा के इशरत अली को 385 वोटों से हार मिली है, सपा के इशरत अली को इस सीट पर 1289 वोटों से हराया. बीजेपी के विजय वैश्य को 1275 वोटो से ही संतोष करना पड़ा. कैबिनेट मंत्री नंदी के 932 नंबर बूथ पर बीजेपी को महज 150 वोट मिले. अपने बूथ पर भी मंत्री नंदी बीजेपी प्रत्याशी को नहीं जिता पाए, मंत्री नंदी की निवर्तमान मेयर पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी इसी बूथ पर वोट डाले थे, अभिलाषा गुप्ता नंदी का टिकट कटने से मंत्री नंदी का खेमा नाराज था.

रामपुर से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सना खानम ने की जीत दर्ज

रामपुर नगर पालिका  से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सना खानम ने जीत दर्ज की. 


10958 वोट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सना खानम जीती 


आप-43,115


बीजेपी-32,157


सपा-16269


बसपा-963

UP Nikay Mayor Results: लखनऊ मेयर पद पर सुषमा खरकवाल ने बनाई बड़ी बढ़त

लखनऊ में मेयर प्रत्याशी का अब तक का अपडेट
बीजेपी की सुषमा खरकवाल- 2,08,731
सपा की वंदना मिश्रा- 1,19,434
कांग्रेस की संगीता जायसवाल- 49,063
बसपा की शाहीन बानो- 30,977
आप की अंजू भट्ट- 10,777
बीजेपी की प्रत्याशी सुषमा खरकवाल 89,297 वोट से आगे चल रही
20 राउंड तक काउंटिंग पूरी
कुल 4,32,554 वोटों की गणना हुई

मथुरा वृंदावन मेयर पद पर विनोद अग्रवाल आगे

मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर पद पर 17वें राउंड की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 97903 मतों से कांग्रेस से आगे


बीजेपी - 130744


कांग्रेश - 32841


बीएसपी - 30527

UP Nikay Mayor Results: अलीगढ़ मेयर सीट पर जीत की ओर बीजेपी कैंडिडेट

अलीगढ़ मेयर सीट पर दसवें  राउंड तक के परिणाम


बीजेपी : 94025
सपा : 59039
बसपा : 25193


बीजेपी के प्रशांत सिंघल की अब तक 34986 वोट से बढ़त, जीत की ओर बीजेपी कैंडिडेट 

UP Nikay Mayor Results: मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर पद पर विनोद अग्रवाल आगे

मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर पद पर सोलहवें राउंड की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 91948 मतों से कांग्रेस से आगे


बीजेपी - 123187


कांग्रेश - 31239


बीएसपी - 27922

UP Nikay Results Live: बरेली नगर निगम के 80 वार्ड में 30 पर बीजेपी आगे

नगर निगम बरेली के वार्ड -80
बीजेपी कितने वार्ड में आगे- 30
सपा प्रत्याशी कितने वार्ड में आगे- 15
बीएसपी कितने वार्ड में आगे-02
कांग्रेस कितने वार्ड में आगे-03
अन्य कितने वार्ड में आगे-05

UP Nikay: आगरा के नगरपालिका बाह में निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर सिंह गुर्जर विजयी 

आगरा के नगरपालिका बाह में निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर सिंह गुर्जर हुए विजयी 


निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर सिंह गुर्जर ने भाजपा प्रत्याशी सुनील बाबू को चटाई धूल


निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर सिंह गुर्जर ने निवर्तमान भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष बाह सुनील बाबू को पछाड़ा


मतगणना शुरू होने से लेकर मतगणना के अंत तक बढ़त बनाए रहे निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर सिंह गुर्जर


निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर सिंह गुर्जर की जीत पर समर्थकों में दौड़ी खुशी 


बाह के जाटव टूला में खूब दौड़ी निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर सिंह गुर्जर की जीप

UP Nikay Mayor Results: मुरादाबाद मेयर पद पर बीजेपी उम्मीदवार विनोद अग्रवाल आगे

मुरादाबाद मेयर पद पर बीजेपी उम्मीदवार विनोद अग्रवाल आगे
मेयर पद और 70 वार्डो के पार्षद पद के लिएं शुरू हुई मतगणना राउंड संख्या : 15 का परिणाम
1 - आम आदमी पार्टी : चंदन भट्ट को मिले मत : 148
2 - एआईएमआईएम : मुस्तुजब अहमद को मिले मत : 251
3 - बहुजन समाज पार्टी : मोहम्मद यामीन को मिले मत : 172
4 - कांग्रेस : हाजी रिज़वान कुरैशी को मिले मत : 6369
5 - भारतीय जनता पार्टी : विनोद अग्रवाल को मत मिले : 5153
6 - समाजवादी पार्टी : सैय्यद रईस उद्दीन को मिले मत : 517
7 - निर्दलीय : अनवर को मत मिले : 67 
8 - निर्दलीय : जूही शबनम को मिले मत : 62
9 - निर्दलीय : नितिन वर्मा को मिले मत : 26
10 - निर्दलीय : मासुमा निज़ाम को मिले मत : 76
11 - निर्दलीय : मुदस्सिर इस्लाम को मिले मत : 45
12 - निर्दलीय : शहीद हुसैन को मिले मत : 78
नोटा मत : 94
टोटल वोट : 13058
बीजेपी के उम्मीदवार विनोद अग्रवाल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हाजी रिजवान कुरैशी से 32629 वोट से आगे चल रहे हैं. मुरादाबाद में टोटल 22 राउंड की मतगणना होगी.

UP Nikay Mayor Results: अयोध्या मेयर पद पर बीजेपी के महंत गिरीशपति त्रिपाठी जीते

अयोध्या नगर निगम से बीजेपी के महंत गिरीशपति त्रिपाठी लगभग 34 हजार वोट से जीते. महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने सपा के प्रत्याशी आशीष पांडे दीपू को हराया.

UP Nikay Results Live: सीएम योगी के वार्ड में बीजेपी जीती

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वार्ड से बीजेपी को जीत मिली. वार्ड नंबर 78 पुराना गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी की जीत, पवन कुमार त्रिपाठी 1245 वोटों से जीते. पवन त्रिपाठी को कुल 2469 वोट मिले, निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के मोहम्मद शाहिद को 1224 वोट मिला था.

UP Nikay Results Live: झांसी मेयर पद पर बीजेपी की जीत, ये पार्षद प्रत्याशी भी जीते

झांसी नगर निगम रुझान


मेयर पद पर बीजेपी के बिहारी लाल आर्य 83548 वोट से जीते


भाजपा 123992
कांग्रेस 39903
बसपा 21570
सपा 21029
आप 5068
नोटा 2242
कुल 208883


झांसी सभासद प्रत्याशी


वार्ड 1- महेंद्र ग्वाला बीजेपी जीते


वार्ड 2- शबनम बीएसपी जीती


वार्ड 3- भट्टगांव अमित राय जीते


वार्ड 4- खुशीपुरा रीना कप्तान राय निर्दलीय


वार्ड 6- अलका श्रीवास BSP जीती


वार्ड 7- राजकुमारी पत्नी अनिल बच्चू जीती बीजेपी


वार्ड 8-  प्रवीण लखेरा बीजेपी जीते 


वार्ड 9- राखी सिंह बीजेपी जीती


वार्ड 10- रश्मि अहिरवार बीजेपी जीती


वार्ड 11- प्रदीप खटीक बीजेपी जीते


वार्ड 12- स्कुलपुरा आशीष चौकसे जीते


वार्ड 13- पूजा श्रीवास निर्दलीय जीती


वार्ड 14- अतुल राय निर्दलीय जीती


वार्ड 15- हरिओम मिश्रा बीजेपी जीते


वार्ड 16- महेश गौतम जीते


वार्ड 17- ममता पाल बीएसपी जीते


वार्ड 18- विनीता खटीक बीजेपी जीती


वार्ड 19- अरविंद खटीक बीजेपी जीते


वार्ड 20- निधि वर्मा बीजेपी जीती


वार्ड 21- कैलाश अहिरवार बीजेपी जीते


वार्ड 22- रिंकू वंशकार निर्दलीय जीते


वार्ड 23- कमलेश अहिरवार बीजेपी जीते


वार्ड 24- अंकित सहरिया बीजेपी जीते


वार्ड 25- तरुण शाक्य बीजेपी जीते


वार्ड 26- नरेंद्र किशोर बीजेपी जीते


वार्ड 27- सुंदर कुशवाहा बीएसपी जीते


वार्ड 28- नरेंद्र नामदेव बीजेपी जीते


वार्ड 29- भरत सेन बीजेपी जीते


वार्ड 30- राजकुमार यादव बीजेपी जीते


वार्ड 31- रितिका गौरव तिवारी जीती


वार्ड 32- विष्णु यदाव जीते


वार्ड 33- राहुल कुशवाहा निर्दलीय जीते


वार्ड 35- शुगर पाल जीते


वार्ड 36- उमेश जोशी बीएसपी जीते


वार्ड 38- सफीक मकरानी कांग्रेस जीते


वार्ड 40- बालस्वरूप साहू जीते


वार्ड 41- रामजी यादव निर्दलीय जीते


वार्ड 42- आशीष राय आप जीते


वार्ड 44- नीता विकास यदाव निर्दलीय जीते


वार्ड 51- विकास खत्री निर्दलीय जीते


वार्ड 52- अफरोज कांग्रेस जीती


वार्ड 53- लखन कुशवाहा निर्दलीय जीते


वार्ड 57- मयंक श्रीवास्तव बीजेपी जीते


वार्ड 59- संजीव पहारिया निर्दलीय जीते

UP Nikay Panchayat Results: हस्तिनापुर नगर पंचायत से राज्यमंत्री दिनेश खटीक की बहन पीछे

मेरठ के हस्तिनापुर नगर पंचायत से राज्यमंत्री दिनेश खटीक की बहन सुधा रानी पीछे,  निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता रानी बीजेपी प्रत्याशी सुधा देवी से 1688 वोट से आगे.

UP Nikay Mayor Results: सहारनपुर मेयर पद पर बीजेपी की जीत

सहारनपुर नगर निगम मेयर पद पर बीजेपी के प्रत्याशी डॉक्टर अजय सिंह लगभग 8850 मतों से जीते. फाइनल आंकड़े आने अभी बाकी. बीएसपी की खदीजा मसूद रहीं दूसरे स्थान पर.

UP Nikay Results Live: मुरादाबाद निकाय चुनाव में AIMIM और AAP का अच्छा प्रदर्शन

यूपी नगर निकाय चुनाव में मुरादाबाद में AIMIM और AAP का अच्छा प्रदर्शन, कई जगह पार्षद जीते और कई प्रत्याशी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में बढ़त बनाए हुए हैं.

UP Nikay Results Live: कानपुर निकाय चुनाव में अब तक जीते प्रत्याशी

कानपुर निकाय चुनाव अपडेट


वार्ड 35 से सपा (बबलू यादव) 44 वोट से विजयी


वार्ड 99 से नफीस अहमद सुजात गंज से सपा विजय


वार्ड 33 से बीजेपी के घनश्याम गुप्ता जीते


वार्ड 64 सर्वोदय नगर से भाजपा के नीरज बाजपेई जीते


वार्ड 70 कर्रही से भाजपा के संतोष साहू जीते


वार्ड 86 काका देव से BJP प्रत्याशी कमलेश त्रिवेदी जीते


वार्ड 85 से कांग्रेस के अमनदीप सिंह जीते


वार्ड 69 से निर्दलीय अरविंद यादव जीते


वार्ड 78 से भाजपा के यशपाल सिंह जीते


वार्ड 37 अशोक नगर से भाजपा के पवन गुप्ता जीते


वार्ड 3 से सपा के इशरत अली जीते


वार्ड 58 से भाजपा के कैलाश पांडे जीते


वार्ड 83 से सपा की फरहा नाज जीती

UP Nikay Results 2023 Live: लखनऊ नगर निकाय चुनाव में अब तक कौन आगे-कौन पीछे?

लखनऊ नगर निकाय चुनाव अपडेट


वार्ड 36, केशरीखेड़ा वार्ड
सपा के देवेंद्र सिंह यादव- 4896
भाजपा के सिंह यादव- 2384


वार्ड 41, रामजीलाल नगर
भाजपा की संध्या मिश्र- 3239
सपा की रूबी सिंह- 1990


वार्ड 54, गीतापल्ली
कांग्रेस की शबाना परवीन- 2239
भाजपा की ऋचा मिश्र- 2196
सपा की सत्सा यादव- 1895


वार्ड 10, सरोजिनी नगर प्रथम
भाजपा की गीता देवी- 2750
सपा की रंजीता- 2093
बसपा की रन्नो देवी- 1982
कांग्रेस की सीमा पल- 1445


वार्ड 18, सरोजिनी नगर द्वितीय
भाजपा के राम नरेश- 2684
सपा की वीना- 1114


वार्ड 65, चित्रगुप्त नगर
भाजपा के नरेंद्र कुमार- 3644
सपा के संदीप सिंह पाल- 2351


वार्ड 12, खरगापुर सरसवां
सपा के राजेश कुमार- 3791
भाजपा के अशोक कुमार गौतम- 3191


वार्ड 45, गुरुगोविंद सिंह
भाजपा की नूतन नायक- 2923
सपा की नीतू यादव- 832

UP Nikay Mayor Results: मुरादाबाद मेयर पद पर विनोद अग्रवाल आगे

मुरादाबाद मेयर पद पर 12वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 36861 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी हाजी रिजवान कुरैशी से आगे है. बसपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर और सपा प्रत्याशी चौथे स्थान पर चल रहे हैं.

UP Nikay Results Live: फतेहपुर नगर निकाय चुनाव का ताजा अपडेट

फतेहपुर जिले का पहले राउंड का अपडेट


नगर पालिका परिषद-फतेहपुर 
बीजेपी पार्टी--7769
सपा--7510
बसपा--2796
नगर पालिका परिषद- बिन्दकी
नगर पालिका परिषद- बिन्दकी
बीजेपी--3584
सपा--2461
आप--1021


पंचायत का नाम - जहानाबाद
बीजेपी-858
सपा--1251
बसपा-333


असोथर नगर पंचायत अपडेट
चन्द्र प्रकाश(बीजेपी) -365
रमेशचंद्र (सपा)--965
नीरज सिंह(निर्दलीय)- 368
संतोष कुमार(निर्दलीय)- 517


बहुआ नगर पंचायत का अपडेट
रेखा (बीजेपी)-433
सुनीता यादव (सपा) --379


पंचायत का नाम- खागा
बीजेपी--2270
सपा--1524
बसपा--1925
कांग्रेस--1137


पंचायत का नाम- धाता
बीजेपी--755
सपा--563
बसपा-- 301


पंचायत का नाम- खखरेरू
बीजेपी--726
सपा--05
निर्दलीय-725


पंचायत का नाम- किशुनपुर
बीजेपी-- 925
सपा--177
पंचायत का नाम- हथगाम
बीजेपी--211
सपा--395
बसपा--139

UP Nikay Mayor Results: अलीगढ़ मेयर चुनाव में प्रशांत सिंघल आगे

अलीगढ़ नगर निकाय मेयर पद चुनाव में 9वें राउंड तक के परिणाम


बीजेपी: 83229
सपा: 53453
बसपा: 22862


बीजेपी के प्रशांत सिंघल की अब तक 29776 वोट से आगे

UP Nikay Results Live: कन्नौज के नगर पंचायत तिर्वागंज के अध्यक्ष पद बीएसपी आगे

कन्नौज के नगर पंचायत तिर्वागंज के अध्यक्ष पद का अपडेट
तीन राउंड की गिनती हुई पूरी
बसपा- विनीता वर्मा- 529 वोट से आगे


बीजेपी- मिताली गुप्ता - 2693
बसपा- विनीता वर्मा -3222 
निर्दलीय- मीरा गुप्ता - 2276

UP Nikay Results Live: महोबा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीएसपी आगे

महोबा नगर पालिका


अध्यक्ष पद पर BSP के समद 289 वोटों से चल रहे आगे


कुल वार्डों की संख्या -25


बीजेपी - 8 वार्ड में आगे
सपा -  7 वार्ड में आगे
बीएसपी - 5 वार्ड में आगे
कांग्रेस - 1 वार्ड में आगे
निर्दलीय - 4 वार्ड में आगे

UP Nikay Nateeje Live: बस्ती में नगर पालिका अध्यक्ष सीट पर सपा की बढ़त बरकरार

बस्ती में नगर पालिका अध्यक्ष सीट पर सपा की बढ़त बरकरार है.


मुंडेरवा नगर पंचायत से निर्दल प्रत्याशी आगे चल रहे


गणेशपुर नगर पंचायत से बीजेपी की सोनमती आगे है


बनकटी नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी की बढ़त जारी है


बभनान नगर पंचायत से बीजेपी आगे चल रही


कप्तानगंज से सपा लगातार बढ़त बनाए है


हरैया नगर पंचायत से सपा की बढ़त बरकरार है


रूधौली नगर पंचायत से सपा आगे है


नगर पंचायत नगर सीट से निर्दल प्रत्याशी आगे चल रहे


गायघाट नगर पंचायत सीट से बीजेपी आगे चल रही

UP Nikay Mayor Results: मथुरा वृंदावन मेयर चुनाव में बीजेपी बंपर जीत की ओर

मथुरा वृंदावन नगर निगम में बीजेपी बंपर जीत की ओर , बीजेपी कैंडिडेट की जीत लगभग तय , यंहा कांग्रेस और बसपा दूसरे और तीसरे नंबर पर सपा यंहा भी पिछड़ी , मथुरा सांसद हेमा मालिनी कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी  की इस सीट पर साख दांव पर थी . मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर पद पर बारहवें  राउंड की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 69039 मतों से कांग्रेस से आगे.


बीजेपी- 92488


कांग्रेश- 23449


बीएसपी- 22042

फिरोजाबाद मेयर चुनाव में बीजेपी को बढ़त

फिरोजाबाद नगर निगम के 13वें राउंड में बीजेपी को 1688 वोटों की बढ़त और कुल 16370 वोटों से आगे.


बीजेपी 3891
सपा 2203
बसपा 1519
कांग्रेस 225

UP Nikay Mayor Results Live: वाराणसी मेयर पद पर बीजेपी लगातार बनी हुई है आगे

वाराणसी नगर निगम चुनाव परिणाम मतगणना में मेयर पद पर तीसरे राउंड के बाद की स्थिति


 1 . अनिल श्रीवास्तव (कांग्रेस)-11214
 2 . अशोक तिवारी( भारतीय जनता पार्टी)-37425
 3 . ओम प्रकाश सिंह (समाजवादी पार्टी)-19238
 4 . शारदा टंडन (आप)-903
  5 . सुभाष चंद माझी (बहुजन  पार्टी)-4167
  6 . आनंद कुमार तिवारी (सु भा स पा )-1205
  7 . ओम प्रकाश चौरसिया (निर्दलीय शंख)-363
  8 . दीपक लाल (निर्दलीय हल)-265
  9 . वीरेंद्र कुमार गुप्ता (निर्दलीय सीतारा)-564
  10 . शमशेर खान (निर्दलीय शहनाई)-207
  11 . हरीश मिश्रा (निर्दलीय वायुयान)-499
  12 . नोटा-576

UP Nikay Results Live: मुजफ्फरनगर में बीजेपी-सपा कार्यकर्ताओं में हाथापाई

मुजफ्फरनगर में मतगणना के दौरान नोकझोंक और हाथापाई, बीजेपी-सपा कार्यकर्ताओं में नोकझोंक,पुलिस की मौजूदगी में दोनों में नोकझोंक,विवाद की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल बुढ़ाना के डीएवी इंटर कॉलेज का मामला.

UP Nikay Mayor Results: प्रयागराज मेयर पद पर गणेश केसरवानी आगे

प्रयागराज नगर निगम


बीजेपी- गणेश केसरवानी- 45881


सपा- अजय श्रीवास्तव- 21003


कांग्रेस- प्रभा शंकर मिश्रा- 6623


बसपा- सईद अहमद- 7622


आप- मो कादिर- 2188


बीजेपी के गणेश केसरवानी 24878 वोटों से आगे

UP Nikay Mayor Results Live: अयोध्या में मेयर पद पर बीजेपी जीत के करीब

अयोध्या नगर निगम में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी की जीत तय हुई.


कुल वोट पड़े हैं 159139
अब तक 11 राउंड की काउंटिंग में कुल 134611 मतों का परिणाम प्राप्त हुआ
बीजेपी को 60125 वोट मिले 
सपा को 32935 वोट मिले
बीजेपी 27190 वोटों से आगे
अभी 24528 वोटों की गिनती है बाकी
अगर पूरे वोट भी सपा को मिल जाए तो भी नहीं हासिल होगी जीत

UP Nikay Mayor Results: गोरखपुर मेयर पद भी बीजेपी की बढ़त बरकरार

गोरखपुर नगर निगम


2 राउंड और 15वां चक्र


34586 वोट से बीजेपी आगे


बीजेपी- 95205
सपा- 60619
बसपा- 13044
कांग्रेस- 4738
आप- 2744
नोटा - 1002

UP Nikay Mayor Results Live: सहारनपुर से बीजेपी के मेयर प्रत्याशी डॉ. अजय सिंह आगे

10वें राउंड में सहारनपुर से बीजेपी के मेयर प्रत्याशी डॉ. अजय सिंह 45919 वोटों से आगे


बीजेपी- 120355


बसपा- 74436


सपा- 12779


कांग्रेस- 4461

UP Nikay Mayor Results: बरेली में मेयर पर पर बीजेपी बड़ी जीत की ओर

बरेली में बीजेपी कैंडिडेट उमेश गौतम बड़ी जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं.


बरेली नगर निगम


बीजेपी मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम को मिले वोट- 113608
सपा मेयर प्रत्याशी तोमर को मिले वोट- 68869
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी केबी त्रिपाठी को मिले वोट- 17018
बीएसपी मेयर प्रत्याशी यूसुफ को मिले वोट- 10666
किस पार्टी का प्रत्यासी सबसे आगे- बीजेपी 44739
राउंड की काउंटिंग हो गई- 13 राउंड

UP Nikay Mayor Results: अलीगढ़, मथुरा, शाहजहांपुर और गाजियाबाद मेयर पद पर बीजेपी आगे

अलीगढ़ मेयर पद निकाय चुनाव में आठवें राउंड तक के परिणाम
बीजेपी- 74089
सपा- 47054
बसपा- 20534


मथुरा नगर निगम 10 राउंड


भाजपा: 75181


सपा: 6233


आप: 3003


बसपा: 19498


कांग्रेस बिट्टू: 19522


निर्दलीय बबिता: 1764


निर्दलीय रमेश: 3480


निर्दलीय रावत: 15162 


नोटा: 975


बीजेपी प्रत्याशी 55659 मतों से आगे


शाहजहांपुर नगर निगम मतगणना


मेयर पद अठंवा राउंड


बीजेपी- अर्चना वर्मा- 46109
कांग्रेस- निकहत इकबाल- 18171
सपा- माला राठौर- 10926
बीएसपी- शगुफ्ता अंजुम- 2834


गाजियाबाद नगर निगम मेयर पद के लिए 9 राउंड के बाद बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है.


 बीजेपी- सुनीता दयाल- 121709


 बसपा- निसारा खान- 37420


 सपा- पूनम यादव- 26331


9 राउंड के बाद 84289 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दयाल आगे

UP Nikay Mayor Results Live: सहारनपुर नगर निगम मेयर पद पर बीजेपी काफी आगे

सहारनपुर नगर निगम मेयर पद


नौवां राउंड


डॉ. अजय कुमार (BJP) - 107909


खदीजा मसूद (BSP) -  67997


नूर हसन (SP) - 12074


प्रदीप वर्मा (कांग्रेस) - 4059


39912 वोटों से भाजपा के डा अजय सिंह आगे

UP Nikay Mayor Results: आगरा मेयर पद पर बीएसपी की बढ़त बरकरार

आगरा मेयर पद मतगणना अपडेट


मतगणना का छठवां चक्र पूरा


छठवें राउंड तक बीएसपी को मिले 70726 वोट


छठवें राउंड तक बीजेपी को मिले 56354 वोट 


छठवें राउंड की मतगणना के बाद बीएसपी प्रत्याशी 14072 मतों से आगे

UP Nikay Mayor Results Live: अयोध्या नगर निगम मेयर पद पर गिरीशपति त्रिपाठी आगे

अयोध्या नगर निगम मेयर पद के लिए नौ राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी महंत गिरीशपति त्रिपाठी 23485 वोट से आगे.


बीजेपी- 50082
सपा- 26597

UP Nikay Mayor Results: शाहजहांपुर नगर निगम मेयर पद पर बीजेपी आगे

शाहजहांपुर नगर निगम की मतगणना के सातवें राउंड में मेयर पद की बीजेपी प्रत्याशी अर्चना वर्मा आगे.


बीजेपी - 39682


कांग्रेस - 15965


सपा - 9678


बसपा - 22622

UP Nikay Results Live: कुशीनगर में बीजेपी और सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट

कुशीनगर में बीजेपी और सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट. बीजेपी प्रत्याशी को सपाइयों ने दिया धक्का. अवैध मतों को लेकर झड़प. पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग. पुलिस बल से उलझे बीजेपी कार्यकर्ता. पडरौना नगर के उदित नारायण इंटर कॉलेज में हो रही गिनती.

UP Nikay Mayor Results: सहारनपुर नगर निगम मेयर चुनाव में बीजेपी को भारी बढ़त

सहारनपुर नगर निगम
मेयर प्रत्याशी आगे- बीजेपी
बीजेपी मेयर प्रत्याशी को मिले वोट- 107909
सपा मेयर प्रत्याशी को मिले वोट - 12074
बीएसपी मेयर प्रत्याशी को मिले वोट-67997
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी को मिले वोट- 4059
राउंड की काउंटिंग हो गई- 9

UP Nikay Results Live: महराजगंज के सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बीएसपी आगे

महराजगंज 
नगर पंचायत सोनौली अध्यक्ष
बसपा से कामना त्रिपाठी 1233 


भाजपा से अखिलेश 501 


सपा से बैजू यादव 474 


कांग्रेस से हबीब 507 


निर्दल दीपक 634 


कामना त्रिपाठी 599 मतो से आगे

झांसी नगर निगम के मेयर पद पर जीती बीजेपी

झांसी नगर निगम के मेयर पद पर बीजेपी के बिहारीलाल आर्य 83548 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. 


बीजेपी को 123451
कांग्रेस को 39903

UP Nikay Results Live: प्रयागराज नगर निगम के वार्ड 41 से बीजेपी जीती

प्रयागराज नगर निगम के वार्ड 41 से बीजेपी प्रत्याशी विजय विश्वास रावत जीते. कांग्रेस प्रत्याशी राहुल नाथ को 535 वोटों के अंतर से हराया.

UP Nikay Mayor Results: सहारनपुर नगर निगम मेयर पद पर बीजेपी आगे

सहारनपुर नगर निगम


मेयर प्रत्याशी आगे- बीजेपी


बीजेपी मेयर प्रत्याशी को मिले वोट- 97044
सपा मेयर प्रत्याशी को मिले वोट - 9959
बीएसपी मेयर प्रत्याशी को मिले वोट-60485
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी को मिले वोट- 3523
राउंड की काउंटिंग हो गई- 8

UP Nikay Results Live: हरदोई निकाय चुनाव में कौन आगे-कौन पीछे?

1--नगर पालिका का नाम-हरदोई
बीजेपी आगे  
सपा पीछे


2-शाहाबाद
सपा आगे
बीजेपी पीछे


3--मल्लावां
निर्दल आगे
बीजेपी पीछे


4--सांडी
बीएसपी आगे
बीजेपी पीछे


5--बिलग्राम
बीजेपी आगे
सपा पीछे


6--सण्डीला
सपा आगे 
निर्दल पीछे


7-पिहानी
बीएसपी आगे
सपा पीछे


नगर पंचायतें


नगर पंचायत गोपामऊ


1-बीजेपी आगे
निर्दल पीछे


2-नगरपंचायत पाली
निर्दल आगे
सपा पीछे


3--नगर पंचायत कुरसठ
बीजेपी आगे
सपा पीछे


4-नगर पंचायत बेनीगंज
बीजेपी आगे 
सपा पीछे


5-नगर पंचायत माधौगंज
निर्दल आगे
बीजेपी पाछे


6-नगर पंचायत कछौना-पतसेनी
बीजेपी आगे
बीएसपी पीछे

UP Nikay Mayor Results Live: अलीगढ़ मेयर पद पर सपा पीछे

अलीगढ़ नगर निगम चुनाव में सातवें राउंड तक के परिणाम


भाजपा: 64032
सपा: 40985
बसपा: 18873


भाजपा की अब तक 23047 वोट से बढ़त

UP Nikay Results Live: बरेली नगर निगम मेयर पद पर बीजेपी आगे

बरेली नगर निगम
किस पार्टी का मेयर प्रत्याशी आगे- बीजेपी
बीजेपी मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम को मिले वोट- 81692
सपा मेयर प्रत्याशी IS तोमर को मिले वोट- 45597
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी केबी त्रिपाठी को मिले वोट- 11566
बीएसपी मेयर प्रत्याशी यूसुफ को मिले वोट- 8051
किस पार्टी का प्रत्यासी सबसे आगे- बीजेपी 36095
राउंड की काउंटिंग हो गई- 9 राउंड

UP Nikay Results Live: पीलीभीत में दोनों डिप्टी सीएम और मंत्रियों की साख दांव पर लगी

पीलीभीत में दोनों डिप्टी सीएम और मंत्रियों की साख दांव पर लगी. दोनों डिप्टी सीएम ने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया था. सलपुर नगर पालिका सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पछे.सपा के प्रत्याशी कई सीटों पर आगे.

UP Nikay Results Live: यूपी नगर निकाय चुनाव में आप का खुला खाता

यूपी नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का भी खाता खुला गया है. अयोध्या के महाराणा प्रताप वार्ड से अबरूल निशा पार्षद पद पर चुनाव जीती हैं.

शाहजहांपुर में मेयर पद पर बीजेपी आगे

शाहजहांपुर में मेयर पद पर हुए मतदान में छठा राउंड की मतगणना में बीजेपी आगे चल रही है.


बीजेपी- 24766
कांग्रेस- 12536
सपा- 8400
बसपा- 2385

UP Nikay: लखनऊ काउंटिंग सेंटर में सपा का डेटा जारी न होने पर हंगामा

लखनऊ काउंटिंग सेंटर में सपा का डेटा जारी न होने पर हंगामा. असल में लखनऊ में 8 जोन है. यहां इकट्ठा डेटा न देकर जोन वार अलग-अलग बताया जा रहा. काफी देर के गैप पर जिससे डेटा को समझना और स्थिति जानना मुश्किल हो रहा है. इसी को लेकर हंगामा हुआ. अब जल्द डेटा जारी करने का आश्वासन.

UP Nikay Results Live: रायबरेली में कौन, कहां से आगे?

रायबरेली में एक नगर पालिका और 9 नगर पंचायतों की मतगणना का परिणाम


प्रथम चरण


नगर पालिका रायबरेली 
 कांग्रेस आगे दूसरे नम्बर पर बीजेपी


1. लालगंज नगर पंचायत 
 कांग्रेस आगे, भाजपा पीछे


2. डलमऊ नगर पंचायत 
 भाजपा आगे


3. परशदेपुर नगर पंचायत 
 सपा आगे


4. शिवगढ़ नगर पंचायत 
  बीजेपी आगे


5. महराजगंज नगर पंचायत


बीजेपी आगे


6. बछरावां नगर पंचायत 
 बीजेपी आगे


7. नसीराबाद  नगर पंचायत
 निर्दलीय प्रत्याशी आगे


8. ऊंचाहार नगर पंचायत 
 सपा आगे


9. सलोन नगर पंचायत 
 सपा आगे

UP Nikay Results Live: मुरादाबाद में सपा का सबसे खराब प्रदर्शन

सपा का गढ़ कहे जाने वाले मुरादाबाद से सपा का सबसे खराब प्रदर्शन. सपा चौथे नंबर की पार्टी है रुझानों में. सपा से ऊपर बसपा और कांग्रेस है. 


मुरादाबाद नगर निगम राउंड 6


बीजेपी- 50671
कांग्रेस- 21773
बसपा - 10256
सपा- 4547


6 राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 28898 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी से हाजी रिजवान कुरैशी से आगे है.

UP Nikay Results Live: आगरा में कैबिनेट मंत्री के वार्ड में हाकी बीजेपी

आगरा में अपना वार्ड ही नहीं बचा सके कैबिनेट मंत्री. कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के वार्ड से बीजेपी हारी. निर्दलीय श्रीराम धाकड़ की जीत हुई. वार्ड 76 से निर्दलीय प्रत्याशी जीता. कुल 276 वोट से जीत दर्ज की.

अलीगढ़ मेयर पद पर बीजेपी आगे

अलीगढ़ नगर निगम चुनाव में पांचवे राउंड तक के परिणाम


भाजपा : 45565
सपा : 29212
बसपा : 14466


भाजपा की अब तक 16353 वोट से बढ़त

UP Nikay Results Live: महोबा के कबरई नगर पंचायत में सपा आगे

अयोध्या नगर निगम के कबीर वार्ड से बीजेपी के चंदन सिंह पार्षद पद पर जीते. राम मनोहर लोहिया वार्ड से सपा के रामभवन यादव पार्षद पद पर जीते. 


महोबा कबरई नगर पंचायत


अध्यक्ष पद पर सपा की राजकिशोरी 610 से आगे


कुल वार्डो की संख्या - 15


बीजेपी - 5वार्ड में आगे
सपा -  7 वार्ड में आगे
बीएसपी - 2 वार्ड में आगे
कांग्रेस - कोई नही
निर्दलीय - 1 वार्ड में आगे

UP Nikay Results 2023 Live: गोरखपुर वार्ड के विजयी प्रत्याशियों की सूची

गोरखपुर वार्ड के विजयी प्रत्याशी


वार्ड नंबर 23 सपा 
वार्ड नंबर 21 बीजेपी
वार्ड नंबर 30 बीएसपी
वार्ड नंबर 29 बीजेपी
वार्ड नंबर 28 सपा
वार्ड नंबर 27 बीजेपी
वार्ड नंबर 25 बीजेपी
वार्ड नंबर 41 निर्दल
वार्ड नंबर 42 सपा
वार्ड नंबर 50 बीजेपी

UP Nikay Results Live: अयोध्या नगर निगम मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी आगे

छठे राउंड में अयोध्या नगर निगम के बीजेपी मेयर प्रत्याशी गिरीशपति त्रिपाठी 17196 वोट से आगे.
बीजेपी- 33168
सपा- 15971

UP Nikay Results Live: रायबरेली नगर पंचायत बछरावां के पहले चरण का अपडेट

रायबरेली नगर पंचायत बछरावां 


पहला चरण 


बीजेपी- शिवेंद्र सिंह- 953
सपा- प्रमोद कुमार- 237
कांग्रेस- नीरज साहू- 47
बीएसपी- जियाउन्नवी- 39
आप- हरीश सोनकर- 71
निर्दलीय- पल्टू दास- 72
निर्दलीय- सावन - 15
नोटा- 33

UP Nikay Results Live: जालौन निकाय चुनाव में कौन आगे?

जालौन नगर पालिका


अध्यक्ष पद पर आगे- बीजेपी


जालौन नगर पालिका के वार्ड- 25
बीजेपी- 25 में से 04 पर विजयी व 3 पर आगे
सपा- 10
बीएसपी- 02
कांग्रेस- 01
अन्य- 05

UP Nikay Results Live: आगरा मेयर पद पर बीएसपी प्रत्याशी आगे

आगरा महापौर पद मतगणना अपडेट
मतगणना का चौथा राउंड पूरा 
चौथे राउंड तक बीएसपी प्रत्याशी को मिले 54267 वोट 
चौथे राउंड तक भाजपा प्रत्याशी को मिले 32964 वोट 
चार राउंड की मतगणना के बाद बीएसपी प्रत्याशी ने 21309 वोट की बनाई बढ़त
आगरा में कांग्रेस का खाता खुला
वार्ड 96 से कांग्रेस की आरती शर्मा जीती
नगर निगम,वार्ड 27 से बीजेपी की अर्चना लवानिया ने जीत दर्ज की।
आगरा नगर निगम, वार्ड 92 से अनुज कुमार शर्मा, भारतीय जनता पार्टी से जीत दर्ज की.

शाहजहांपुर नगर निगम के मेयर पद पर बीजेपी आगे

शाहजहांपुर नगर निगम की मतगणना के चौथे राउंड में मेयर पद की बीजेपी प्रत्याशी अर्चना वर्मा आगे.


बीजेपी - 22478


कांग्रेस - 8608


सपा - 5321


बसपा - 1342

UP Nikay Results Live: सहारनपुर नगर निगम 35 वार्डों में 23 पर जीती बीजेपी

सहारनपुर नगर निगम 35 वार्डों की गिनती के बाद बीजेपी की 23 वार्डों में जीत हुई. वहीं अन्य पदों के लिए वोटों की गिनती जारी है.

UP Nikay Results Live: कानपुर मेयर पद पर बीजेपी आगे

कानपुर मेयर पद पर बीजेपी आगे


बीजेपी की प्रत्याशी प्रमिला पांडे 24626 वोटों से आगे


बीजेपी- 56616


सपा- 31990


कांग्रेस- 18383

UP Nikay Results Live: प्रयागराज में बीजेपी से आगे सपा

प्रयागराज नगर निगम


कुल वार्ड 100


बीजेपी आगे - 16


सपा आगे - 17


कांग्रेस आगे - 5


बीएसपी आगे - 1


अन्य आगे - 8

फिरोजाबाद नगर निगम मेयर पद बीजेपी आगे

फिरोजाबाद नगर निगम मेयर पद मतगणना छठवां राउंड


1 कामिनी राठौर बीजेपी  - 3526


2 रुखसान बेगम बीएसपी - 1816


3 मशरूर फातिमा सपा -2051


4 नुजहत फातिमा कांग्रेस - 210


5 राजकुमारी वर्मा आप - 119

UP Nikay Palika Parishad Results: नगर पालिका गौरीगंज में बीजेपी आगे

अमेठी नगर निकाय चुनाव


नगर पालिका गौरीगंज 942 वोट से बीजेपी आगे 


नगर पंचायत अमेठी बीजेपी 83 वोट से आगे 


नगर पंचायत मुसाफिर खाना 122 वोट से निर्दल प्रत्याशी आगे 


नगर पालिका जायस 187 वोट से कांग्रेस आगे

UP Nikay Mayor Results: आगरा मेयर पद पर बीएसपी को बढ़त

आगरा मेयर पद मतगणना अपडेट


मतगणना का चौथा राउंड पूरा 


चौथे राउंड तक बीएसपी प्रत्याशी को मिले 54267 वोट 


चौथे राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी को मिले 32964 वोट 


चार राउंड की मतगणना के बाद बीएसपी प्रत्याशी ने 21309 वोट की बनाई बढ़त

UP Nikay Mayor Results: मेरठ मेयर सीट पर एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद अनस आगे

मेरठ मेयर सीट पर एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद अनस आगे, पहले राउंड में 12 वार्ड की मतगणना का आया नतीजा,  एआईएमआईएम के अनस 2396 वोट लेकर आगे, बीजेपी के हरिकांत अहलूवालिया को 2307 और सीमा प्रधान को मिले 1363 वोट.

अयोध्या में चौथे राउंड के बाद बीजेपी आगे

अयोध्या नगर निगम में चौथे राउंड में कुल 45450 मतों की गिनती पूरी.


मेयर पद के लिए सपा आशीष पांडे 11604


आम आदमी पार्टी कुलभूषण 948


भाजपा गिरीश पति त्रिपाठी 23333


एआईएमआईएम रेहान 3584 


नोटा 290

UP Nikay Mayor Results Live: यूपी में मेयर पद पर कौन, कहां आगे?

आगरा में मेयर पद पर बीएसपी आगे


पार्षद
बीजेपी- 04
एसपी- 01
बीएसपी- 05
कांग्रेस- 00
अन्य- 01


सहारनपुर नगर निगम


मेयर प्रत्याशी आगे- बीजेपी


बीजेपी मेयर प्रत्याशी को मिले वोट- 43954
सपा मेयर प्रत्याशी को मिले वोट -5867
बीएसपी मेयर प्रत्याशी को मिले वोट-34627
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी को मिले वोट-
राउंड की काउंटिंग हो गई- 4


अलीगढ़ नगर निगम मेयर पद


तीसरे राउंड तक के परिणाम
भाजपा : 29091
सपा : 16511
बसपा : 9141
भाजपा की अब तक 12580 वोट से बढ़त


मेयर पद गोरखपुर 5 राउंड


20,802  वोट से बीजेपी आगे


भाजपा- 50,931
सपा- 30,129
बसपा- 7538
कांग्रेस- 2029
आप- 1343


नगर निगम- फिरोजाबाद
चौथे राउंड में बीजेपी को 1485 वोटों की बढ़त टोटल 5683


बीजेपी- 3478
एसपी- 1993
बीएसपी- 1192
कांग्रेस- 148

UP Nikay Palika Parishad Results: हमीरपुर में मौदहा नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर BSP आगे

हमीरपुर के मौदहा नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर बीएसपी 1032 वोटों से आगे हैं. यहां कुल 25 वार्ड है. वहीं कानपुर नगर पालिक बिल्हौर में सपा समर्थित आशिष कुमार को 637 वोट, बीजेपी के कौशल किशोर अवस्थी को 520 वोट मिले हैं. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार इखलाख को 319 वोट मिले हैं.
 
मौदहा नगर पालिका में कौन है आगे


बीजेपी - 6 वार्ड में आगे
सपा - 10  वार्ड में आगे
बीएसपी - 5 वार्ड आगे
कांग्रेस - 0
निर्दलीय - 4 वार्ड में आगे

फिरोजाबाद नगर निगम में भी बीजेपी आगे

फिरोजाबाद नगर निगम 
चौथे राउंड में बीजेपी को 1485 वोटों की बढ़त टोटल 5683


बीजेपी- 3478
एसपी- 1993
बीएसपी- 1192
कांग्रेस- 148

UP Nikay Mayor Results: शाहजहांपुर नगर निगम में बीजेपी आगे

शाहजहांपुर नगर निगम की मतगणना के तीसरे राउंड में मेयर पद की बीजेपी प्रत्याशी अर्चना वर्मा आगे.


बीजेपी - 16955


कांग्रेस - 6388


सपा - 4162


बसपा - 1070


नोटा –262

UP Nikay Results 2023 Live: यूपी के 16 मेयर पद पर बीजेपी आगे

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव बीजेपी आगे दिख रही है. बीजेपी मेयर के 16 पदों पर आगे चल रही है. वहीं 1 सीट पर बीएसपी आगे है. सपा का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.

UP Nikay Results Live: झांसी नगर निगम चुनाव में बीजेपी आगे

झांसी 13 राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंद से करीब 43000 मतों से अधिक से आगे चल रहे हैं.

UP Nikay Results Live: कानपुर देहात में मतगणना में हो रही देरी

निकाय चुनाव की मतगणना में पीछे हुआ कानपुर देहात. 11 नगर पंचायत और 2 नगर पालिका की प्रथम चरण के दो घंटे बीतने के बाद भी नहीं आए नतीजे. प्रथम चरण के नतीजे के लिए अभी और करना होगा इंतजार.

UP Nikay Mayor Results: अलीगढ़ नगर निगम में बीजेपी आगे

अलीगढ़ नगर निगम में बीजेपी आगे
10823 वोटों से बीजेपी के प्रशांत सिंघल आगे
सपा के मेयर को 10220 वोट मिले
बसपा के मेयर को 6269 वोट मिले

UP Nikay Results Live: अयोध्या में वार्ड नंबर 58 से मीरा गुप्ता जीती

अयोध्या में वार्ड नंबर 58 से मीरा गुप्ता निर्दल प्रत्याशी 480 वोट से जीती. निर्दल प्रत्याशी मीरा गुप्ता को मिले-923 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी सुधा गुप्ता को मिले 443 वोट मिले.

मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर पद पर बीजेपी आगे

मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर पद पर दो राउंड की मतगणना में बीजेपी के विनोद अग्रवाल  6100 मतों से आगे.

UP Nikay Mayor Results: अलीगढ नगर निगम मेयर पद पर प्रशांत सिंघल आगे

अलीगढ नगर निगम मेयर पद


दो राउंड की गिनती हुई पूरी


भाजपा : 21043
सपा : 10220
बसपा : 6269


10823 से BJP प्रत्याशी प्रशांत सिंघल हुए आगे

UP Nikay Results Live: फिरोजाबाद नगर निगम में बीजेपी की कामिनी राठौर आगे

फिरोजाबाद नगर निगम


3 राउंड


भाजपा 3503
कांग्रेस 151
सपा 1577
आप 93
बसपा 1653


भाजपा की कामिनी राठौर आगे

UP Nikay Nateeje Live: झांसी में 10 राउंड के वोटों की गिनती के बाद बीजेपी आगे

झांसी 10 राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंद से करीब 32000 मतों से अधिक से आगे चल रहे.

सहारनपुर में मेयर पद पर बीएसपी आगे

नगर निगम- सहारनपुर


मेयर प्रत्याशी आगे- बीएसपी


बीजेपी मेयर प्रत्याशी को मिले वोट- 18850
सपा मेयर प्रत्याशी को मिले वोट -3084
बीएसपी मेयर प्रत्याशी को मिले वोट- 22054
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी को मिले वोट-800
राउंड की काउंटिंग हो गई- 2

UP Nikay Mayor Results: मुरादाबाद में बीजेपी का मेयर प्रत्याशी आगे

मुरादाबाद में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 5140 वोट से आगे. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के रिजवान कुरैशी पीछे चल रहे हैं.

UP Nikay Results Live: रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस आगे

नगर पालिका- रायबरेली
अध्यक्ष पद पर आगे- कांग्रेस


रायबरेली नगर पालिका के वार्ड- 34
बीजेपी- 0
एसपी- 0
बीएसपी- 0
कांग्रेस- 0
अन्य- 0


नगर पालिका अध्यक्ष के लिए


क्रम
1 कांग्रेस  296 वोट


2 भाजपा  117  वोट
3 सपा  82  वोट

UP Nikay Results Live: नगर निगम शाहजहांपुर में भी बीजेपी आगे

नगर निगम शाहजहांपुर के वार्ड -60
बीजेपी कितने वार्ड में आगे- 30
सपा प्रत्याशी कितने वार्ड में आगे-12
बीएसपी कितने वार्ड में आगे-2
कांग्रेस कितने वार्ड में आगे-13
अन्य कितने वार्ड में आगे-3

UP Nikay Palika Parishad Results: कानपुर के घाटमपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद सपा आगे

कानपुर के घाटमपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद का अपडेट


सपा- चंद्रकांति 591 वोट


बीएसपी- शकुंतला देवी 94 वोट
 
बीजेपी- शिखा शर्मा 461 वोट


निर्दलीय- निशा सचान 418 वोट


निर्दलीय- स्नेहलता यादव 478 वोट,


एआईएमआईएम- गजाला 130 वोट

UP Nikay Mayor Results: मुरादाबाद और शाहजहांपुर में मेयर पद पर बीजेपी आगे

मुरादाबाद में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 5140 वोट से आगे. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के रिजवान कुरैशी पीछे चल रहे हैं. वहीं शाहजहांपुर में बीजेपी की अर्चना वर्मा 5983 वोटों से आगे है. इसके अलावा 1635 वोटों के साथ दो नंबर पर सपा प्रत्याशी माला राठौर है.

UP Nikay Results Live: प्रयागराज में सपा आगे

प्रयागराज जिले में बड़ा उलटफेर दिख रहा है. 8 नगर पंचायत में 4 सीट पर पर सपा प्रत्याशी आगे हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा के प्रत्याशी आगे. 8 में केवल 2 सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे. बीएसपी एक सीट पर अन्य एक सीट पर आगे. प्रयागराज में रुझानों में कांग्रेस कहीं आगे नहीं.

UP Nikay Results Live: बरेली वार्ड 72 से बीजेपी के मुकेश सिंघल जीते

बरेली वार्ड 72 से मुकेश सिंघल बीजेपी से 1412 वोटों से जीते. सपा को हराया. इसके अलावा पीलीभीत नगर पालिका सीट पर सपा की नसरीन भाजपा से 133 मतों से आगे. बीसलपुर निर्दल प्रत्याशी मीतू जायसवाल 19 मतों से बीजेरी प्रत्याशी शशि जायसवाल से आगे है.

UP Nikay Results Live: फतेहपुर में मतगणना स्थल में दो फर्जी एजेंट गिरफ्तार

फतेहपुर में मतगणना स्थल में दो फर्जी एजेंट को कोतवाली पुलिस ने किया अरेस्ट, पकड़े गए दोनों को सदर कोतवाली पुलिस कर रही पूछताछ, राजकीय इंटर कॉलेज के मतगणना स्थल में पहुंचे थे फर्जी एजेंट.

UP Nikay Results Live: यूपी निकाय चुनाव के इन जगहों के आए रिजल्ट

सहारनपुर नगरपालिका छुटमलपुर वार्ड 6 से सभासद निर्दलीय पार्थिक धीमान जीते. अयोध्या नगर निगम के कल्याण सिंह वार्ड से रालोद प्रत्याशी सूर्या जीते. सोनभद्र। नगर पंचायत घोरावल वार्ड 6 से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी जीता. आगरा वार्ड 16 से रजनी देवी ने बहुजन समाज पार्टी से जीत दर्ज की. अयोध्या नगर निगम के अश्वनी पुरम वार्ड से सपा के जगत नारायण यादव 60 वोट से पार्षद पद पर जीते. 

UP Nikay Results Live: बस्ती के हर्रैया नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी की जीत

बस्ती के हर्रैया नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी की जीत. सहारनपुर के नकुड  नगरपालिका के वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय दिलशाद कुरेशी चुनाव जीते . 340 मत मिले.

UP Nikay Results Live: मैनपुरी में निर्दलीय प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

मैनपुरी मतगणना स्थल पर पोस्टल बैलट की गिनती शुरू होते ही निर्दलीय प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप. निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा की पोस्टल बैलट बॉक्स में बैलेट की गिनती प्रशासन हमें नहीं बता रहा है. टोटल बैलेट की गिनती न बता कर कह रहे हैं जिनके जितने वोट होंगे उस हिसाब से बता दी जाएगी. मैनपुरी एसडीम सदर पर धांधली का लगा रहे हैं आरोप.

UP Nikay Mayor Results Live: झांसी नगर निगम में भी बीजेपी आगे

झांसी नगर निगम पांचवा चक्र


बीजेपी बिहारीलाल आर्य 13308 मतों से आगे


बीजेपी बिहारी लाल ...23730
कांग्रेस अरविंद श्रीवास... 10422
बसपा भगवान दास फुले..7181
सपा सतीश जतारिया...4013
आप नरेश वर्मा...1629
बुंदेलखंड क्रांति दल शिवदयाल352


 

UP Nikay Mayor Results: प्रयागराज नगर निगम मेयर पद पर बीजेपी आगे

प्रयागराज नगर निगम मेयर पद पर बीजेपी आगे. बीजेपी के गणेश केसरवानी अब 1250 वोटों से आगे। सपा के अजय श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर हैं.

UP Nikay Mayor Results Live: लखनऊ में मेयर पद के रुझान में बीजेपी आगे

लखनऊ में मेयर पद के रुझान


पहले नंबर पर भाजपा की सुषमा खरकवाल


दूसरे नंबर पर सपा की वंदना मिश्र


तीसरे नंबर पर बसपा की शाहीन बानो


चौथे नंबर पर काँग्रेस की संगीता जायसवाल


पांचवे नंबर पर आप की अंजू भट्ट

UP Nikay Results Live: बाराबंकी नगर पालिका परिषद चेयरमैन चुनाव में सपा आगे

बाराबंकी नगर पालिका परिषद चेयरमैन पर साइकिल की रफ्तार तेज


वार्ड नम्बर 8 कोठीडीह से 



1. सपा शीला सिंह को 132



2. निर्दलीय रेशमा परवीन-47



3. भाजपा शशि श्रीवास्तव को 10



4. बीएसपी की श्वेता वर्मा 4 


5. कांग्रेस की सुमन कांति सिंह को 2 



6. आम आदमी पार्टी सृष्टि नैंसी लाल को 1

UP Nikay Results Live: मुरादाबाद की कुंदरकी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर AIMIM आगे

मुरादाबाद की कुंदरकी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर AIMIM की प्रत्याशी ज़ीनत मेहंदी आगे चल रही हैं. 

UP Nikay Results Live: अयोध्या के अभिराम दास वार्ड से निर्दल प्रत्याशी सुल्तान अंसारी जीते

अयोध्या के अभिराम दास वार्ड से निर्दल प्रत्याशी सुल्तान अंसारी 442 वोट से जीते. इसके अलावा


गाजियाबाद के लोनी नगर पालिका में कांटे की टक्कर ,रालोद सपा कैंडिडेट और बीजेपी में टक्कर 


पहले राउंड में 


भाजपा 5264
आरएलडी 5473
बीएसपी 824

UP Nikay Results Live: नगर पालिका के चुनाव में जौनपुर में बीजेपी तो बलरामपुर में सपा आगे

जौनपुर की तीनों नगर पालिका के रुझान सामने आए
जौनपुर नगर पालिका से बसपा की माया टंडन आगे
मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका से बीजेपी के कपिल मुनि आगे
शाहगंज नगर पालिका से सपा की रचना सिंह आगे


वहीं बलरामपुर से पहला रुझान. बलरामपुर नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 17 से सपा आगे

UP Nikay Palika Parishad Results: देवबंद नगर पालिका में सपा आगे

देवबंद नगर पालिका पर सपा आगे. सपा प्रत्याशी जहरी फातिमा आगे. वहीं अमेठी के मुसाफिरखाना नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी बृजेश गुप्ता आगे. वहीं बस्ती नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा आगे चल रही है. 9 वार्ड की गिनती में सपा बढ़त बनाए हुए है.

UP Nikay Mayor Results: अयोध्या में पहले राउंड में बीजेपी आगे

अयोध्या में डाक पत्र की गिनती


बीजेपी के गिरीश पति त्रिपाठी को मिले 38 वोट


सपा के आशीष पांडे को मिले 25 वोट


अयोध्या में पहले राउंड की गिनती 


बीजेपी के गिरीश पति त्रिपाठी को मिले 6587 वोट


सपा के आशीष पांडे को मिले 2808 वोट

UP Nikay Results Live: प्रयागराज नगर निगम वार्ड 44 चकिया में सपा आगे

प्रयागराज नगर निगम वार्ड 44 चकिया में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी आगे. बीजेपी की सरिता हेला से आगे.अतीक अहमद का घर इसी वार्ड में आता है.

UP Nikay Results Live: हरदोई की गोपामऊ नगर पंचायत से बीजेपी आगे

हरदोई की गोपामऊ नगर पंचायत पर बीजेपी के वलीमोहम्मद आगे


झांसी में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अरविंद कुमार से करीब 8000 मतों से आगे चल रहे हैं
सीतापुर- हरगांव नगर पंचायत का आया रुझान निर्दलीय गफ्फार खान 565 आगे भाजपा प्रत्याशी हरनाम बाबू मिश्रा 38 सपा प्रत्याशी जैतून निशा 15 और निर्दलीय स्नेह मिश्रा 3


अलीगढ़ नगीना नगर पालिका के बैलेट पेपर में भाजपा आगे  निर्दलीय की ताहिरा खलील पीछे


सीतापुर में अध्यक्ष पद हेतु पोस्टल बैलट की मतगणना हुई पूरी, पोस्टल बैलट में पड़े कुल 48 मत, 1नोटा व 1 मत हुआ इनवेलिड, सपा की रश्मि जायसवाल 18 मत, भाजपा की नेहा अवस्थी 18 मत, बसपा से शबनम 1 मत, आप की सुनीता सक्सेना 1 मत,  निर्दलीय श्रद्धा मिश्रा 2, निर्दलीय पूनम मिश्रा 2 मत व निर्दलीय नीलकमल 4 मत.

UP Nikay Palika Parishad Results: चित्रकूट की नगर पालिका कर्वी में सपा आगे

चित्रकूट की नगर पालिका कर्वी. 
अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी जागेश्वर यादव आगे चल रहे हैं.


कुल वार्डो की संख्या - 25 वार्ड 


बीजेपी - 4 वार्डो में आगे
सपा - 9 वार्डो में आगे
बीएसपी -  6 वार्ड में आगे
कांग्रेस - 1
निर्दलीय - 5 वार्डो में आगे

UP Nikay: बिसवां नगर पालिका के पोस्टल बैलेट में सपा को सबसे ज्यादा वोट

सीतापुर -बिसवां नगरपालिका के पोस्टल बैलेट घोषित कुल 23 वोट


1) आशीष गुप्ता पुत्र रामकिशोर (सपा) 7 वोट


2  सीमा जैन पत्नी राजकुमार जैन (भाजपा) 5 वोट


3 मो फुरकान पुत्र शबबन (आप)


 4 मेराज खान पुत्र अयूब खान ने (कांग्रेस )
5 राजेंद्र कुमार मौर्य पुत्र सत्रोहन लाल मौर्य  (आजाद समाज पार्टी)


6 रेहाना पत्नी इसरारुल हक (एआईएमआईएम)


(7) पुष्पु जायसवाल पुत्र मुरली जायसवाल (निर्दलीय) 5 वोट


(8) अब्दुल अतीक खान पुत्र हाफिज
 खान (निर्दलीय)  1 वोट


(9) मो मोइन खान पुत्र नईम खान (निर्दलीय) 4 वोट


(10)विवेक कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद ( निर्दलीय) 1 वोट


(11)मो असलम पुत्र इमाम अली  (निर्दलीय) 


(12)नसीम अली पुत्र मजहर अली (निर्दलीय)


(13)आफाक पुत्र जमाल बैग (निर्दलीय)


(14 ) वकार पुत्र इकरार हुसैन (निर्दलीय)


(15) संतोषी पत्नी राकेश कुमार (निर्दलीय)


(16) जियाउलहक पुत्र अब्दुलहक (निर्दलीय)

UP Nikay Results 2023 Live: अमरोहा नगर पालिका से बीजेपी आगे

अमरोहा नगरपालिका से बीजेपी आगे


गजरौला और मंडी धनौरा नगरपालिका से बसपा आगे


हसनपुर नगरपालिका से राष्ट्रीय लोकदल आगे


सैदनगली नगर पंचायत से बीजेपी आगे


जोया नगरपंचायत से बसपा आगे


प्रयागराज नगर निगम वार्ड 98 दायरा शाह अजमल में कांग्रेस की मुमताज़ अंसारी आगे


अमेठी-नगर निकाय चुनाव


नगर पंचायत अमेठी में पोस्टल बैलेट में आप को मिले तीन मत


सपा और भाजपा को 1-1


आप प्रत्याशी रीना जायसवाल आगे


आजमगढ़ नगर पंचायत फूलपुर निर्दलीय प्रत्याशी वसीम अहमद आगे

UP Nikay Mayor Results: अयोध्या मेयर चुनाव के पहले राउंड में बीजेपी आगे

अयोध्या में पहले राउंड की गिनती में बीजेपी के गिरीश पति त्रिपाठी को मिले 6587 वोट. सपा के आशीष पांडे को मिले 2808 वोट.

UP Nikay Mayor Results Live: कानपुर मेयर प्रत्याशियों के रुझान

कानपुर मेयर प्रत्याशियों के रुझान
राउंड वन
वार्ड संख्या 56
हीरामन का पुरवा
कांग्रेस- आशनी अवस्थी को 306 वोट मिले
सपा की वंदना बाजपेई को 81 वोट मिले
बीजेपी की प्रमिला पांडे को 6 वोट मिले
बीएसपी की अर्चना निषाद को 6 वोट मिले

UP Nikay Results Live: आगरा के काजीपाड़ा वार्ड से बीएसपी प्रत्याशी जीती

आगरा वार्ड 01 काजीपाड़ा से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी मीना देवी ने इंद्रावती देवी को लगभग 1700 वोट्स से हराया. बीएसपी की आगरा में पहली जीत- 1759 वोटों से जीती.

UP Nikay Mayor Results: लखनऊ में मेयर पद पर बीजेपी आगे, सपा दूसरे नंबर पर

आगरा नगर निगम चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. बसपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. लखनऊ पोस्टल बैलेट और ईवीएम दोनों की गिनती जारी. शुरुआती रुझान में भाजपा मेयर प्रत्याशी आगे. सुषमा खरकवाल आगे चल रही हैं. सपा की वंदना मिश्रा दूसरे नंबर पर.

UP Nikay Results 2023 Live: आजमगढ़ के नगर पंचायत बुढनपुर बीजेपी आगे

आजमगढ़ के नगर पंचायत बुढनपुर से भाजपा प्रत्याशी आगे. शामली नगर पालिका पर रालोद आगे. रालोद प्रत्याशी विजय कौशिक आगे. शामली की नगर पंचायत बनत में सपा आगे. बनत नगर पंचायत में सपा की कुसुम देवी आगे.कानपुर पोस्टल बैलेट में कांग्रेस आगे चल रही है.

UP Nikay Nateeje Live: प्रयागराज और मुजफ्फरनगर में सपा आगे

प्रयागराज के कोरांव नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी आगे
सपा की पूजा चतुर्वेदी आगे चल रही है
बीजेपी के नरसिंह केशरी पीछे चल रहे हैं


मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर सपा आगे
सपा से लवली शर्मा आगे 
बुढ़ाना नगर पंचायत पर सपा आगे
सपा की उमा त्यागी आगे चल रही हैं


अम्बेडकरनगर
पोस्टल मतों की मतगणना के परिणाम
नगरपालिका- अकबरपुर
अध्यक्ष पद और आगे- निर्दल- चंद्रप्रकाश वर्मा भाजपा की सरिता गुप्ता से 17 मतों से आगे है. फिरोजाबाद के जसराना नगर पंचायत में सपा आगे

UP Nikay Results Live: प्रयागराज के फुलपूर नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी आगे

प्रयागराज के फुलपूर नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी आगे.
बीजेपी प्रत्याशी अमरनाथ यादव आगे चल रहे है.
सपा उम्मीदवार काजमीन सिद्दकी पीछे चल रहे हैं.
इसके अलावा औरैया नगर पालिका सरकारी कर्मचारी बैलेट पेपर में सपा आगे
सपा -- 20
भाजपा- 18
निरदर्लिय-- 8

UP Nikay Mayor Results Live: बरेली में बीजेपी प्रत्याशी आगे

बरेली की मेयर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे


पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी हुए आगे


कई वोटों से बीजेपी प्रत्याशी उमेश गौतम आगे हैं.


बीजेपी - 20 
सपा समर्थित निर्दलीय को - 4
बसपा - 1
कोंग्रेस - 3

UP Nikay Results 2023 Live: फिरोजाबाद के सिरसागंज नगर पालिका में बीजेपी आगे

फिरोजाबाद - सिरसागंज नगर पालिका में पोस्टल बैलेट में भाजपा आगे रही. सिरसांगज में पोस्टल बैलेट की गणना में भाजपा आगे रही. यहां 43 पोस्टल बैलेट में से भाजपा को 35, सपा को 7 और बसपा को एक मत मिला. फिरोजाबाद जिला पंचायत जसराना में पोस्टल बैलेट में सपा आगे निकली. 16 में से छह मत. भाजपा को मिले 2 वारिस सिधिकी बसपा को मिले 3 मत.

UP Nikay Mayor Results: मेरठ में सपा की मेयर कैंडिडेट सीमा प्रधान आगे

मेरठ में मेयर कैंडिडेट सीमा प्रधान आगे हैं


मेरठ की मवाना नगर पालिका पर सपा आगे


मेरठ की मवाना नगर पालिका से सपा के अमीर आजम आगे


मेरठ की परीक्षितगढ़ नगर पालिका से सपा आगे


परीक्षितगढ़ नगर पालिका से सपा हिटलर त्यागी आगे


मेरठ की सरधना नगर पालिका से सपा आगे


मेरठ की सरधना नगर पालिका से सबीला अंसारी आगे

UP Nikay Mayor Results Live: गोरखपुर में बीजेपी का मेयर प्रत्याशी आगे

गोरखपुर में पहले रुझान में अधिकतर टेबल पर बीजेपी के मेयर प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव आगे चल रहे हैं. वहीं नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर से बीजेपी आगे. नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर बीजेपी आगे. बीजेपी के गोविंद माधव आगे.

UP Nikay Mayor Results Live: बरेली मेयर पद पर बीजेपी आगे

बरेली नगर निगम उमेश गौतम आगे. बहेड़ी नगरपालिका से सपा की फौजुल आजीम आगे. शीशगढ़ नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी नीलोफर आगे. शाही नगर पंचायत से सपा के अतहर हुसैन आगे. मीरगंज नगर पंचायत से सपा की हीना खानम आगे.

UP Nikay Mayor Results: गाजियाबाद में बीजेपी मेयर प्रत्याशी आगे

गाज़ियाबाद में बीजेपी मेयर प्रत्याशी आगे. गाजियाबाद की निवाड़ी पंचायत पर सपा के अनिल त्यागी आगे. निवाड़ी पंचायत पर भाजपा के प्रदीप त्यागी पीछे. गाजियाबाद की डासना पंचायत पर सपा के उम्मीदवार आगे. गाजियाबाद की लोनी नगर पालिका पर सपा रालोद गठबंधन आगे. लोनी से सपा-रालोद की उम्मीदवार रंजीता धामा आगे चल रही हैं.

UP Nikay Results Live: बहराइच निकाय चुनाव में भी बीजेपी आगे

बहराइच की 8 निकाय क्षेत्रों में चल रही पोस्टल बैलेट की मतगणना में बहराइच नगर पालिका से बीजेपी आगे.


2- पयागपुर नगर पंचायत क्षेत्र से सपा प्रत्याशी आगे


3- जरवल नगर पंचायत क्षेत्र से सपा प्रत्याशी आगे


4 मिहीपुरवा नगर पंचायत क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी आगे


5 रुपईडीहा नगर पंचायत क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी आगे

UP Nikay Mayor Results Live: प्रयागराज में मेयर पद पर बीजेपी आगे

प्रयागराज नगर निगम में बीजेपी मेयर प्रत्याशी गणेश केशरवानी 63 वोट से आगे चल रही है. वोटों की गिनती जारी है. इसके अलावा दूसरे जगहों पर भी काउंटिंग हो रही है.

UP Nikay Results Live: हमीरपुर के नगर पंचायत कुरारा में अध्यक्ष पद पर बीजेपी आगे

हमीरपुर के नगर पंचायत कुरारा में अध्यक्ष पद पर बीजेपी आगे चल रही है.


कुल वार्ड - 11 


बीजेपी - 4 वार्डो में आगे
सपा - 4 वार्डो में आगे
बीएसपी - 1 वार्ड में आगे
कांग्रेस - 0
निर्दलीय - 2 वार्डो में आगे

UP Nikay Mayor Results: अयोध्या में मेयर पद पर बीजेपी आगे

अयोध्या में डाक पत्र की गिनती में मेयर के लिए बीजेपी आगे, सपा दूसरे नंबर पर. सपा से दोगुने वोट बीजेपी को मिले. बीएसपी तीसरे नंबर पर चल रही है.

UP Municipal Polls Result Live: अमेठी के गौरीगंज नगर पालिका से सपा आगे

अमेठी के गौरीगंज नगर पालिका से सपा आगे चल रही है. गौरीगंज नगर पालिका में पोस्टल बैलेट के लिए पड़े चार वोट. दो बीजेपी और दो सपा को मिले.

यूपी निकाय चुनाव 2023: प्रयागरज की मऊ आइमा नगर पंचायत से सपा आगे

प्रयागरज की मऊ आइमा नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी आगे
मऊ आइमा से शोएब अंसारी 42 वोट से आगे चल रहे हैं.
बीजेपी के मोहम्मद आलम पीछे चल रहे हैं.
बीएसपी के मोहम्मद अयूब पीछे चल रहे हैं.

UP Nikay Mayor Results Live: मेरठ में मेयर पद पर सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान आगे

मेरठ में पोस्टल बैलट की गिनती में मेयर सीट पर सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी और प्रत्याशी सीमा प्रधान आगे चल रही है. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है.

UP Nikay Results Live: सहारनपुर नगर निगम में बीजेपी आगे

सहारनपुर नगर निगम में  पोस्टल बैलेट की गिनती बाद रुझान बदला. शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे. बसपा दूसरे नंबर पर और सपा तीसरे नंबर पर. वहीं बाराबंकी नगर पंचायत रामसनेहीघाट पर बीजेपी की कुसुमलता वर्मा आगे. पोस्टल बैलट पेपर में बीजेपी आगे, दूसरे नम्बर पर निर्दलीय उम्मीदवार चेयरमैन पद डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव.

UP Nikay Nateeje Live: गोरखपुर से अभी तक कोई रुझान नहीं

गोरखपुर से अभी तक कोई रुझान नहीं. मेयर पद के लिए मतगणना जारी. वहीं बांदा में मतगणना केन्द्र में अव्यवस्थाओं के चलते 8:30 बजने  के बाद भी अभी तक नहीं शुरू हो सका मतगणना, कर्मचारियों को ड्यूटी तैनाती के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. कर्मचारी इधर-उधर भटकते दिखाई दे रहे हैं.

UP Nikay Results Live: बस्ती के बभनान नगर पंचायत में सपा आगे

बस्ती के बभनान नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी आगे. समाजवादी पार्टी के सईद अहमद आगे चल रहे हैं.वहीं हमीरपुर नगर पालिका मौदहा. नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीएसपी आगे.
कुल वार्ड - 25 


बीजेपी - 9 वार्ड में आगे
सपा - 7 वार्ड में आगे
बीएसपी - 5 वार्ड आगे
कांग्रेस - 0
निर्दलीय - 4 वार्ड में आगे

UP Nikay Mayor Results: झांसी में बीजेपी प्रत्याशी आगे

झांसी में शुरुआती दौर में बीजेपी के प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य अपने निकटतम प्रतिद्विंदी कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद कुमार से आगे चल रहे हैं. वहीं बिजनौर नजीबाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद से पोस्टल बेलेर पेपर की गिनती में निर्दलीय मौज्जम खान आगे चल रहे हैं. वहीं हरदोई शुरुआती रूझान में हरदोई नगर पालिका परिषद से बीजेपी प्रत्यासी सुखसागर मिश्र मधुर आगे.

UP Nikay Results Live: सहारनपुर में बसपा कैंडिडेट आगे

सहारनपुर में सपा तीसरे नंबर पर वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी का प्रत्याशी है, जबकि बसपा कैंडिडेट लगातार आगे चल रहे हैं. इसके अलावा झांसी से नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहा है.

UP Nikay Nateeje Live: बाराबंकी में नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद पर सपा आगे

बाराबंकी में नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद पर समाजवादी पार्टी की शीला सिंह पोस्टर बैलट पेपर में आगे. बीजेपी  की शशि श्रीवास्तव 10 वोट से पीछे चल रहे हैं.

UP Nikay Results Live: प्रयागराज में मेयर सीट पर बीजेपी आगे

प्रयागराज नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती में बीजेपी मेयर सीट पर आगे चल रही है. वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी आगे. 26 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव पीछे चल रहे हैं.

UP Municipal Results 2023 Live: अमरोहा नगर नगर पालिका से सपा आगे

अमरोहा  पहला राउंड- नगर पालिका


अमरोहा नगर नगर पालिका से सपा की रेहाना परवीन आगे


धनौरा नगर पालिका से  बसपा के प्रवीन अग्रवाल  आगे


बछरायूं  नगर पालिका से भाजपा के शुभम शर्मा आगे 


गजरौला नगर पालिका बसपा की उमा देवी आगे


हसनपुर नगर पालिक से कांग्रेस के नफीस चिश्ती आगे

UP Municipal Polls Result: बरेली और शाहजहांपुर नगर निगम में बीजेपी आगे

बरेली और शाहजहांपुर नगर निगम के पहले रुझान में बीजेपी आगे है. वहीं मेरठ नगर निगम 87 वार्ड पार्षद के रुझान में भाजपा 35 पार्षद सीट पर आगे, बसपा 25 सीट पर आगे, सपा 15 सीट पर सपा आगे और 12 सीट पर निर्दलीय आगे है.

UP Nikay: गोरखपुर और प्रयागराज नगर निगम में अभी तक नहीं आए रुझान

गोरखपुर और प्रयागराज नगर निगम में अभी तक रुझान नहीं आए हैं. दोनों ही नगर निगम में मतगणना जारी है. इसके अलावा दूसरे जगहों पर भी वोटों की गिनती जारी है.

UP Nikay Results 2023 Live: मेयर पद पर कानपुर में सपा तो वाराणसी में बीजेपी आगे

कानपुर नगर निगम में सपा प्रत्याशी वंदना वाजपेयी रुझान में आगे. वाराणसी नगर निगम से बीजेपी मेयर प्रत्याशी आगे. बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार तिवारी आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर हैं.

UP Municipal Polls Result: पश्चिमी यूपी में 10 नगर निगम के रुझान आए

पश्चिमी यूपी में 10 नगर निगम के रुझान आए . 3 पर सपा आगे - मेरठ , मुरादाबाद, अलीगढ  में सपा की बढ़त. 1 पर बसपा सहारनपुर से बसपा आगे. खदीजा मसूद आगे हैं. 6 पर बीजेपी की लीड. इसके अलावा आगरा , मथुरा , गाजियाबद , फिरोज़ाबाद, बरेली , शाजहांपुर,  में बीजेपी की बढ़त.

UP Nikay Nateeje Live: लखनऊ नगर निगम से आए रुझान में बीजेपी आगे

लखनऊ नगर निगम से पहला रुझान आया है. बैलेट पेपर की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी के बढ़त के रुझान हैं.

UP Nikay Results Live: पूर्वांचल के सभी 21 जिलों में वोटों की गिनती शुरू

पूर्वांचल के सभी 21 जिलों में वोटों की गिनती शुरू. पूर्वांचल के तीन नगर निगम में मतगणना शुरू. पूर्वाचंल के 35 नगर पालिका में भी काउंटिंग शुरू. पूर्वांचल के 177 नगर पंचायतों में वोटों की गिनती शुरू. वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज नगर निगम में काउंटिंग शुरू हो गई है.

UP Nikay Mayor Results: बरेली में 16 राउंड तक होगी काउंटिंग

बरेली में 20 निकायों की मतगणना हो रही है. बरेली मेयर और नगर निगम पार्षद के वोटो की परसाखेड़ा स्थित वेयर हाउस में गिनती. 32 टेबल पर होगी ईवीएम से गिनती. 16 राउंड तक काउंटिंग होगी. 28 चक्र में काउंटिंग  होगी. एक बार में एक ईवीएम से 1000 वोटों की गिनती होगी बरेली में बीजेपी से मेयर उम्मीदवार डॉ उमेश गौतम और सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आई एस तोमर के बीच कड़ा मुकाबला होगा.

यूपी निकाय चुनाव नतीजे: चंदौली में मतगणना शुरू

चंदौली में 1 नगर पालिका और 3 नगर पचायत के अध्यक्ष पद और चारों स्थान पर 65 सभासदों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इसके अलावा शाहजहांपुर जिले में 12 निकायों की मतगणना 5 स्थानों पर होगी.

UP Municipal Results 2023 Live: हरदोई में भी वोटों की गिनती शुरू

हरदोई जिले में भी वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुल 13 निकायों की गिनती शुरू हुई, जिसमें 7 नगर पालिका परिषद और 6 नगर पंचायत शामिल है. कुल 113 अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों और 1175 वार्ड मेम्बरी के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के साथ साथ एसएसबी और पीएसी की भी तैनाती की गई है.

UP Municipal Polls Result: महोबा में शुरू हुई काउंटिंग

महोबा निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज सुबह 8 बजे से महोबा जिले के तीन स्थानों में मतगणना प्रारंभ हो गई. जिले की दो नगर पालिका और तीन नगर पंचायत के लिए 48 चेयरमैन प्रत्याशियों और सभासद के 459 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. प्रशासन ने पत्रकारों को मतगणना स्थल से बाहर कर दिया, जिससे पत्रकारों मे भारी रोष है.

UP Nikay Results Live: जालौन में होगा 1044 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

जालौन की 4 नगर पालिकाओं और 7 नगर पंचायतों पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा खुलेगा. वहीं सदस्य पद को भी जोड़ ले तो 1044 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. 870 कर्मचारियों की ड्यूटी मतगणना स्थल पर लगाई गई हैं. जिले की 5 तहसीलों में अलग अलग जगह गिनती हो रही है और 158 टेबलों पर वोटों की गिनती की जाएगी. सुरक्षा की बात करें तो यहां पूरे इलाके को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है और मोबाइल को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. किसी भी तरह की कोई अराजकता ने फैले इसके लिए पुलिस बल मौजूद हैं. वहीं प्रत्याशियों की जीत के बाद चुनाव आयोग ने जुलूस निकालने पर भी प्रतिबंध लगाया है.

UP Nikay Results 2023 Live: औरैया में बीजेपी, सपा और बीएसपी में टक्कर

औरैया एक नगर पालिका 6 नगर पंचायत पर शनिवार को अध्यक्ष पदों की किस्मत खुलेगी, जहां करीब 180 हजार मतदान मतदाताओं ने किए थे. करीब जिले में 72 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद की किस्मत खुलेगी, जिसमें बीजेपी, सपा, बीएसपी और अन्य प्रत्याशियों के बीच लड़ाई है. मतगणना स्थल पर मोबाइल, माचिस, बोतल ले जाना प्रतिबंध है.

UP Municipal Polls Result: फिरोजाबाद में 11 बजे आएगा पहले राउंड का रिजल्ट

फिरोजाबाद में 73 अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों और 1033 पार्षद सभासद भाग्य का फैसला होना है. निकाय बार अध्यक्ष और सभासद के लिए 640 गणना टेबल पर मतों की गिनती होगी. पहले राउंड का परिणाम 11 बजे करीब . नगर निगम में मेयर पद के लिए 11 और पार्षद पद के 491 प्रत्याशी मैदान में हैं.

UP Nikay: हाथरस में इतने टेबल पर होगी वोटों की गिनती

हाथरस जिले में 2 नगर पालिका और 7 नगर पंचायतों के लिए 152 टेबलों पर 9 अध्यक्ष पद और 144 सभासद पदों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी. इस दौरान प्रत्येक टेबल पर पांच कार्मिकों को तैनात किया गया है. मतगणना के लिए जिला प्रशासन की ओर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

UP Nikay Results 2023 Live: मुरादाबाद में 22 राउंड में होगी मतगणना

मुरादाबाद में  एक मेयर पद और 70 वार्ड पार्षद पद के लिए 6 टेबलों पर मतगणना होगी. निकाय चुनावों के लिए हुए मतदान के बाद अब सुबह 8 बजे से शुरू मतगणन होगी.कुल 22 राउंड में मतगणना होगी. जिलाधिकारी मुरादाबाद शैलेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहेगी सुरक्षा व्यवस्थ. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात. खुद पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मतगणना स्थल पर पहुंचकर ले रहे हैं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा मतगणना कर्मियों के साथ ही उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट को पूरी तलाशी के बाद दिया जा रहा है मतगणना स्थल में प्रवेश. थाना मझोला इलाके के मंडी समिति परिसर में सुबह 8:00 बजे से मतगणना होगी.

UP Nikay Nateeje Live: रामपुर में निकाय चुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू होगी. रामपुर नगर निगम चुनाव की मतगणना भी 8 बजे शुरू होगी. इससे पहले मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

UP Nikay Results Live: लखनऊ में खोला गया स्ट्रॉन्ग रूम

लखनऊ में नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती के लिए स्ट्रॉन्ग रूम खोल दिया गया है. निकाय चुनाव की प्रेक्षक लीना जौहरी ने स्ट्रॉन्ग रूम खोलने की अनूमती दी. अब प्रत्याशियों और इलेक्शन एजेंट की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम खोला गया. डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार भी मौजूद. रमाबाई अम्बेडकर मैदान में जोन 1 में स्ट्रॉन्ग रूम खोला गया. काउंटिंग के दौरान किसी भी टेबल पर एक समय मे प्रत्याशी या उनका इलेक्शन एजेंट या काउंटिंग एजेंट में से सिर्फ 1 व्यक्ति रहेगा.

UP Municipal Polls Result Live: अयोध्या में कहां, कितने वोटों की होगी गिनती?

राम नगरी अयोध्या में निकाय के 2,63,483 वोटों की गिनती होगी. सबसे ज्यादा वोट जीआईसी में तो सबसे कम बीकापुर में गिने जाएंगे.जीआईसी में नगर निगम के महापौर और पार्षद पद के लिए 1,59,139 वोट गिने जाएंगे. गोसाईगंज नगर पंचायत में बैलेट पेपर के 7,417 वोटों की गिनती होगी. नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज के अध्यक्ष और सभासद पद के लिए 12,012 वोट गिने जाएंगे. नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा के 19,636 वोट की गिनती होगी. नगर पालिका रुदौली के 35,576 वोट गिने जाएंगे. नगर पंचायत मां कामाख्या के 11,539 वोट गिने जाएंगे. नगर पंचायत कुमारगंज के 9,569 वोट गिने जाएंगे. नगर पंचायत बीकापुर के 8595 वोटों की गिनती होगी.

UP Nikay Nateeje Live: मुरादाबाद में 4 केंद्रों पर होगी मतगणना

मुरादाबाद में नगर निकाय चुनाव के वोटों के गिनती के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि हमारे यहां 4 केंद्रों पर मतगणना होगी. 1249 कॉन्स्टेबल, 200 सब इंस्पेक्टर, 32 इंस्पेक्टर और पीएसी की 2 टीमों की तैनाती की गई है. मतगणना केंद्र के पास सिर्फ वैध पास वालों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी.

UP Nikay Results 2023 Live: मथुरा में मतगणना को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे शनिवार को आएंगे. मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मथुरा में भी तैयारी पूरी कर ली गई है. मथुरा एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस बल की तैनाती है, वैध पास वालों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर मनाही है. विजय जुलूस पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगाया है.


UP Nikay Mayor Results Live: वाराणसी में मेयर पद के लिए किनके बीच टक्कर?

वाराणसी नगर निगम चुनाव के लिए इस बार मेयर पद के लिए बीजेपी के प्रत्याशी अशोक तिवारी, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर ओपी सिंह, कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव, बसपा के प्रत्याशी सुभाष चंद्र मांझी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शारदा टंडन के बीच टक्कर है.  

UP Nikay Mayor Results: वाराणसी मेयर पद पर 28 सालों से बीजेपी का कब्जा

वाराणसी नगर निगम के मेयर पद पर पिछले 28 सालों से बीजेपी का कब्जा है. वाराणसी में मेयर के पद पर 1995 से बीजेपी जीत रही है. 1995 में सरोज सिंह वाराणसी की मेयर चुनी गई थी. 2000 में बीजेपी के अमरनाथ यादव मेयर के पद पर चुनाव जीते. 2006 में कौशलेंद्र सिंह पटेल मेयर चुने गए. 2012 में रामगोपाल मोहले ने वाराणसी में मेयर पद पर जीत हासिल की. 2017 में वाराणसी के मेयर पद की सीट महिला के लिए आरक्षित हुई और बीजेपी ने वाराणसी के तीन बार सांसद रहे शंकर प्रसाद जायसवाल की पुत्रवधू मृदुला जायसवाल को प्रत्याशी बनाया. मृदुला जायसवाल ने पूर्व सांसद श्यामलाल यादव की पुत्रवधू और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव को 75000 वोट से हराते हुए मेयर पद पर जीत हासिल किया था. 

UP Nikay Results Live: 8 राउंड में पूरी होगी अयोध्या नगर निगम की मतगणना

अयोध्या नगर निगम की मतगणना 8 राउंड में पूरी होगी. आरडी इंटर कॉलेज में खिरौनी-सुचित्तागंज और भरतकुंड-भदरसा नगर पंचायत की मतगणना होगी.खिरौनी के लिए 5 और भरतकुंड के लिए 8 टेबल लगाई गई. नगर पंचायत कुमारगंज की मतगणना राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मुगीशपुर में होगी. राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में मतगणना के लिए 5 टेबल  लगाई गई हैं. नगर पंचायत बीकापुर की मतगणना तहसील परिसर में की जाएगी.बीकापुर की मतगणना के लिए 4 टेबल लगाई गई हैं. हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली में नगर पालिका रुदौली और नगर पंचायत मां कामाख्या की मतगणना होगी.रुदौली के लिए 14 और मां कामाख्या इसके लिए 7 टेबल लगाई गई.

यूपी निकाय चुनाव नतीजे: अयोध्या में 5 जगहों पर होगी मतगणना

राम नगरी अयोध्या में 5 स्थानों पर मतगणना होगी. सुबह 9 बजे तक मतगणना का पहला रुझान आने की संभावना है. जीआईसी परिसर में नगर निगम और गोसाईगंज नगर पंचायत के वोट गिने जाएंगे. पार्षद और महापौर पद के वोटों की गिनती के लिए जीआईसी में 20-20 टेबल लगाई गई है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी.इसके बाद ईवीएम और अन्य निकायों के बैलेट पेपर की गणना होगी.

यूपी निकाय चुनाव 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में दो उम्मीदवार निर्विरोध जीते

यूपी नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती शनिवार की सुबह 8 बजे से होगी. इससे पहले दो उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं. दयालबाग नगर पंचायत से डॉ. गुरुप्यारी मेहरा निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं और झांसी की चिरगांव नगरपालिका से बीजेपी के राघवेंद्र सिंह निर्विरोध चुने गए हैं.

UP Municipal Results 2023 Live: कानपुर में वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कानपुर के गल्ला मंडी स्थित मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के किए गए इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो, इसको लेकर पीएसी पुलिस और अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. सुबह आठ बजे से मतगणना स्थल पर मतगणना शुरू की जाएगी.

UP Municipal Polls Result: लखनऊ दौलत गंज वार्ड का सबसे पहले आएगा रिजल्ट

यूपी नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को 8 बजे शुरू होगी. वहीं लखनऊ नगर निगम के लिए होने वाली काउंटिंग में दौलत गंज वार्ड का परिणाम सबसे पहले और शारदा नगर 2 वार्ड का परिणाम सबसे आखिर में आएगा.

UP Municipal Polls Result Live: मेरठ में नगर निकाय चुनाव की काउंटिंग की तैयारी पूरी

यूपी नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती के लिए मेरठ में भी मतगणना की तैयारियां पूरी हैं. मेरठ के 16 निकायों की चार जगह मतगणना होगी. परतापुर कताई मिल में नगर निगम मेरठ मेयर और 87 पार्षदों पद के लिए पड़े वोटों की काउंटिंग होगी.

UP Nikay Nateeje Live: 75 जिलों के 353 केंद्रों पर होगी यूपी निकाय चुनाव के वोटों की गिनती

760 नगर निकायों के चुनाव का परिणाम शनिवार को आ जाएंगे. इसके लिए सुबह 8:00 बजे से  मतगणना शुरू होगी. 75 जिलों के 353 केंद्रों पर करीब 35,000 कर्मचारी मतगणना करेंगे. आगरा की नगर पंचायत दयालबाग और गौतम बुद्ध नगर के रबूपुरा के अध्यक्ष और 160 पार्षद के साथ-साथ सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं. ऐसे में 17 नगर निगम के मेयर, 199 नगर पालिका और 542 नगर पंचायत अध्यक्षों के साथ 13,764 वार्ड के लिए पार्षद के अलावा सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा होगी. 

UP Nikay Results Live: कानपुर के नौबस्ता गल्ला मंडी में मतगणना के लिए लगाई गई 165 टेबल

कानपुर की नौबस्ता गल्ला मंडी में मतगणना के लिए कुल 165 टेबल लगाई गई है. 80 टेबल महापौर और 80 टेबल पार्षद प्रत्याशियों के लिए हैं. 5 टेबल नगर पंचायत बिठूर के लिए लगाई गई है. नगर निगम में कुल 9 लाख 28 हजार 380 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. यानी शहरी क्षेत्र में 41.86% ही मतदान हुआ है. शहर में 2217000 मतदाता थे. मेयर पद के 13 प्रत्याशियों और पार्षद पद के 851 प्रत्याशी मैदान में है. मतगणना शुरू होने के 2 घंटे बाद रुझान मिलने लगेंगे. मेयर पोस्टल बैलट की जयंती आरओ टेबल पर सबसे पहले होगी. पोस्टल बैलट की गिनती टेबल पर होगी. इसके बाद पार्षदों के पोस्टर बैलेट की गिनती उनके मतगणना काउंटर पर होगी.

UP Nikay: मतगणना केंद्र में प्रत्याशी को फोन ले जाने की अनुमति नहीं

यूपी नगर निकाय चुनाव की मतगणना सुबह आट बजे से होगी.इसे लेकर सेंट्रल लखनऊ की डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा है कि इसके संबंध में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम लखनऊ पुलिस की ओर से सभी मतगणना केंद्रों पर किए गए हैं. मतगणना अभिकर्ता और प्रत्याशी की तरफ से फोन या किसी भी प्रकार का असलहा मतगणना केंद्र में लेकर जाने की अनुमति नहीं है. वहीं शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी.

UP Nikay Results 2023 Live: निकाय चुनाव की मतगणना आज

समाजवादी पार्टी (सपा) ने नगर निकाय चुनावों में अपने पक्ष में भारी मतदान का दावा करते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया कि अपनी होने वाली करारी हार से बौखलाई भाजपा अब जनादेश को बदलने की कुत्सित साजिश कर रही है. यूपी में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए राज्य के 75 जिलों में चार मई और 11 मई को मतदान हुआ और 13 मई, आज मतगणना हो रही है.

बैकग्राउंड

UP Nikay Chunav Results 2023 Highlights: उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज यानि शनिवार को हो रही है. राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में चार मई और 11 मई को हुआ था. शाहजहांपुर ने अपना पहला मेयर चुनने के लिए मतदान किया है. मेरठ और अलीगढ़ में 2017 में बसपा के मेयर थे, जबकि बाकी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था.


नगरीय निकाय चुनाव 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होना था. चुनाव में 17 महापौरों और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए. राज्य में नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ. मतदाताओं ने नगर पंचायतों के 542 अध्यक्षों और नगर पंचायतों के 7,104 सदस्यों के भाग्य का फैसला करने के लिए भी मतदान किया. कुल मिलाकर, 162 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, जबकि 14,522 पदों के लिए 83,378 उम्मीदवार मैदान में थे.


उत्तर प्रदेश में महापौर का चुनाव आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में हुआ. चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया और उनसे अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट डालने की अपील की.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, यूपी भाजपा प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी और यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं का समर्थन लेने के लिए राज्य के विभिन्न शहरों में रोड शो किया. मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले नगरीय निकाय चुनाव को प्रदेश के शहरी मतदाताओं के बीच राजनीतिक दलों की स्थिति के आकलन की कसौटी के रूप में देखा जा रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.