UP Nagar Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की. बीजेपी ने सभी 17 नगर निगम में भगवा लहराया. पिछले निकाय चुनाव में बसपा के खाते में गई मेरठ और अलीगढ़ के मेयर की सीट भी छीन ली. 17 नगर निगम में मेयर पद के लिए कुल 193 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे थे जिसमें सिर्फ 15 अपनी जमानत बचा सके. चुनावी रण के 161 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. गाजियाबाद, मथुरा और झांसी में कोई भी प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाया.
राजधानी लखनऊ में 13 प्रत्याशियों ने मेयर पद का चुनाव लड़ा था जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की. समाजवादी पार्टी दूसरे स्थान पर रही. इसके अलावा बसपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. प्रयागराज में 21 प्रत्याशी लड़े थे जिसमें बीजेपी जीती. सपा दूसरे नंबर पर रही. बाकी 19 की जमानत जब्त हो गई. मेरठ में 15 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें बीजेपी जीती. एआईएमआईएम और समाजवादी पार्टी अपनी जमानत बचा सके. बसपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत 12 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.
गाजियाबाद में सपा उम्मीदवार सहित 11 की जमानत जब्त
वाराणसी में 11 प्रत्याशी लड़े जिसमें बीजेपी जीती. समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर रही. बाकी 9 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. कानपुर में 13 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें बीजेपी जीती. सपा दूसरे नंबर पर रही. बाकी 11 की जमानत जब्त हो गई. गाजियाबाद में 12 प्रत्याशी चुनाव लड़े. वहां बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की. समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत सभी 11 की जमानत जब्त हो गई. बरेली में 13 प्रत्याशी चुनाव लड़े. बीजेपी जीती. सपा समर्थित निर्दलीय दूसरे स्थान पर रहा. बाकी 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.
मुरादाबाद में दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस
गोरखपुर में 13 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी जीती. सपा दूसरे नंबर पर रही. बाकी 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. मुरादाबाद में 12 प्रत्याशी चुनाव लड़े थे. बीजेपी जीती. कांग्रेस दूसरे नंबर पर आई. बाकी 10 की जमानत जब्त हो गई. फिरोजाबाद में 11 प्रत्याशी चुनाव लड़े. बीजेपी जीती. सपा दूसरे नंबर पर रही. बाकी 9 की जमानत जब्त हो गई. आगरा में 10 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी जीती. बसपा दूसरे नंबर पर रही. बाकी 8 की जमानत जब्त हो गई.
अलीगढ़ में दूसरे नंबर पर रही बसपा
अलीगढ़ में 10 प्रत्याशी चुनाव लड़े. बीजेपी जीती. बसपा दूसरे नंबर पर रही. बाकी 8 की जमानत जब्त हो गई. अयोध्या में 9 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी जीती. सपा दूसरे नंबर पर रही. बाकी 7 की जमानत जब्त हो गई. मथुरा में 8 प्रत्याशी लड़े. बीजेपी जीती. बाकी सभी 7 की जमानत जब्त हो गई. सहारनपुर में 8 प्रत्याशी चुनाव लड़े. बीजेपी जीती. बसपा दूसरे नंबर पर रही. बाकी 6 की जमानत जब्त हो गई. शाहजहांपुर में 8 प्रत्याशी चुनाव लड़े. बीजेपी जीती. कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. बाकी 6 की जमानत जब्त हो गई. झांसी में 6 प्रत्याशी चुनाव लड़े. बीजेपी जीती. बाकी सभी दल के 5 दावेदारों की जमानत जब्त हो गई.