UP Nikay Chunav Results Live: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती लगातार जारी है. अभी तक के आए रुझानों में बीजेपी (BJP) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को जबरदस्त झटका लगा है. सपा एक भी मेयर सीट (Mayor Seat) पर अपनी बढ़त नहीं बना पाई है. सपा का सबसे बुरा हाल मुरादाबाद (Moradabad) में देखने को मिल रहा है जहां वो चौथे नंबर की पार्टी बन गई है. यहां पर बीजेपी, बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) भी सपा (SP) से आगे चल रही हैं.
मुरादाबाद समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है. लेकिन निकाय चुनाव में सपा के इस गढ़ में बड़ी सेंध लगती दिख रही है. आलम ये हैं कि छठे राउंड की काउंटिग तक पार्टी का बुरा हाल हो गया है. सपा यहां पर बीजेपी को टक्कर देना तो अलग बात बल्कि दूर-दूर तक भी नजर नहीं आ रही है. मुरादाबाद में पार्टी ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है. रुझानों में सपा चौथे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है. दिलचस्प बात ये है कि यहां कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी बनकर सामने आई है.
मुरादाबाद में बुरी तरह पिछड़ी सपा
मुरादाबाद में अब तक 6 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है, जिसमें बीजेपी के खाते में 50671 वोट आए हैं, यहां दूसरे नंबर पर 21773 वोटों के साथ कांग्रेस बनी हुई है तीसरे नंबर पर बसपा है जिसे अब तक 10256 वोट मिले हैं जबकि समाजवादी पार्टी को अब तक सिर्फ 4547 वोट ही मिल पाए हैं. मुरादाबाद में 6 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 28,898 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी हाजी रिजवान कुरैशी से आगे चल रहे हैं.
वहीं यूपी की सभी मेयर सीटों की बात की जाए तो बीजेपी 17 में से 16 सीटों पर आगे चल रही है जबकि आगरा मेयर सीट पर बसपा ने निर्णायक बढ़त बनाई हुई है. निकाय चुनाव में सपा का बुरा हाल हो गया है. सपा का नगर निगम में खाता खुलना भी मुश्किल हो गया है. कई सीटों पर सपा चौथे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है.
ये भी पढ़ें: -UP Nikay Chunav Results 2023 Live: यूपी नगर निकाय चुनाव में BJP को बढ़त, मेरठ में मेयर पद पर सपा आगे
निकाय चुनाव के नतीजों के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp
नगर निगम मेयर के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-nigam-mayors-list
नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-panchayat-adhyaksh-winners
नगर पालिका परिषद के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-palika-parishad-winners-list