UP Nikay Chunav Result 2023: नतीजों से पहले जानिए 2017 में क्या थी निकाय की तस्वीर? किस पार्टी ने कितनी सीटों पर मारी थी बाजी
UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय चुनाव 2023 का रिजल्ट आने में अब कुछ ही घंटों का समय रह गया है. कुछ ही देर में मतगणना शुरू हो जाएगी और तस्वीर साफ हो जाएगी.
UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय चुनाव 2023 के रिजल्ट आज यानी शनिवार (13 मई) को जारी किए जाएंगे. वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हो जाएगी और उसके कुछ घंटों बाद ही यह साफ हो जाएगा कि इस बार नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में किसकी जीत होगी. लोकसभा 2024 के चुनावों को देखते हुए यूपी नगर निकाय चुनावों को काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में पूरे देश की निगाहें इसपर टिकी हुई हैं. अब हर किसी को उस घड़ी का इंतजार है जब यूपी नगर निकाय चुनावों के नतीजों का एलान होगा.
साल 2017 के चुनावी नतीजों पर नजर डालें तो नगर निकाय चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस और सपा को पछाड़ दिया था. 2017 में यूपी के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत पर चुनाव हुए थे. नगर पालिका के 16 में से 14 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. पिछले बार के चुनावों में कांग्रेस और सपा एक भी सीट पर अपना खाता नहीं खोल सकी थी. नगर पालिका चुनावों की बात करें तो इसमें भी 198 में से आधे से ज्यादा सीटों पर बीजपी ने अपना परचम लहराया था. वहीं नगर पंचायत की 438 सीटों में से 181 सीटें बीजेपी के पाले में गई थीं.
2017 के 16 नगर निगम के नतीजे
बीजेपी- 14
सपा- 0
बीएसपी- 2
साल 2017 के 198 नगर पालिका के नतीजे
बीजेपी- 67
एसपी- 45
कांग्रेस- 9
बीएसपी- 28
सीपीएम- 1
निर्दलीय- 43
साल 2017 के 438 नगर पंचायत के नतीजे
बीजेपी- 100
सपा- 83
कांग्रेस- 17
बीएसपी- 45
आप- 2
निर्दलीय- 181
8 बजे से मतगणना शुरू
यूपी के 17 नगर निगम, 1420 नगर निगम वार्ड, 199 नगर पालिका परिषद, 5327 नगर पालिका परिषद वार्ड, 544 नगर पंचायत और 7177 नगर पंचायत वार्ड के पदों के लिए दो चरणों में 4 मई और 11 मई को मतदान कराए गए थे. पहले चरण में 37 जिलों और दूसरे चरण में 38 जिलों में वोटिंग हुई थी. अब आज यानी शनिवार को 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. यूपी निकाय चुनाव की मतगणना के लिए 334 केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: UP Nagar Nigam Results 2023 Live: बीजेपी मारेगी बाजी या विपक्ष देगा झटका? थोड़ी देर में 17 सीटों पर मेयर के नतीजे