UP Nikay Chunav Results 2023: नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत सदस्य नहीं किसी से कम, 115 लोग हैं करोड़पति, देखें चुनाव आयोग का डेटा
UP Nagar Palika Parishad: चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक कई ऐसे सदस्य हैं, जिनकी चल-अचल संपत्ति एक करोड़ से अधिक है.
UP Nagar Palika Parishad Member Property: यूपी निकाय चुनाव का रिजल्ट 13 मई को जारी किया गया. मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी-सपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी. इस चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. राज्य चुनाव आयोग ने यूपी निकाय चुनाव जीतने वाले सभी प्रत्याशियों की संपत्ति का ब्यौरा दिया है. नगर पालिका परिषद सदस्य के प्रत्याशियों की संपत्तियों का डेटा भी जारी किया गया.
नगर पालिका परिषद की अचल संपत्ति
यूपी नगर पालिका परिषद के 221 प्रत्याशियों (3.9%) के पास एक करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है. 422 सदस्य (7.9%) के पास 50 लाख से 1 करोड़ के तक अचल संपत्ति है. वहीं 634 (11.9%) ऐसे नगर पालिका परिषद हैं, जिनकी अचल संपत्ति 20 लाख से 50 लाख रुपये है. यूपी नगर पालिका परिषद के 3834 सदस्य (72%) की अचल संपत्ति 25 लाख तक है.
नगर पालिका परिषद की चल संपत्ति
यूपी नगर पालिका परिषद के 17 सदस्यों (0.32%) की चल संपत्ति एक करोड़ से अधिक है. 37 सदस्यों (0.7%) के पास 50 लाख से एक करोड़ तक की चल संपत्ति है. 130 (2.4%) नगर पालिका परिषद की चल संपत्ति 25 से 50 लाख रुपये है. वहीं 5063 (95.1%) नगर पालिका परिषद के सदस्यों की संपत्ति 25 लाख रुपये तक है.
नगर पंचायत सदस्य की अचल संपत्ति
यूपी नगर पंचायत के 115 सदस्यों (1.6%) की कुल अचल संपत्ति एक करोड़ से अधिक है. 301 (4.2%) नगर पंचायत के सदस्यों की अचल संपत्ति 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक है. 596 सदस्यों (8.3%) की अचल संपत्ति 25 लाख से 50 लाख रुपये तक है. वहीं 5731 (79.9%) ऐसे नगर पंचायत के सदस्य हैं, जिनकी अचल संपत्ति 25 लाख रुपये तक है.
नगर पंचायत सदस्य की चल संपत्ति
नगर पंचायत के 10 सदस्य (0.1%) ऐसे हैं, जिनकी चल संपत्ति एक करोड़ से अधिक है. 21 (0.3%) नगर पंचायत सदस्यों की चल संपत्ति 50 लाख से एक करोड़ रुपये है. 77 सदस्यों (1.1%) की चल संपत्ति 25 से 50 लाख रुपये तक है. वहीं 6869 (95.7%) ऐसे नगर पंचायत सदस्य हैं, जिनकी चल संपत्ति 25 लाख तक की है.