UP News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) के 199 नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान का परिणाम घोषित किया जा चुका है. यूपी राज्य चुनाव आयोग (UP Election Commission) के मुताबिक 198 नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष में 102 पुरुष और 96 महिला शामिल हैं. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार 198 नगर पालिका अध्यक्षों में 47 ने स्नातक तक की पढ़ाई की है. राज्य चुनाव आयोग के वेबसाइट पर एक नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष का डेटा उपलब्ध नहीं है.
नगर पालिका अध्यक्षों की शिक्षा
निरक्षर- 3 (1.52 फीसदी)
प्राईमरी- 9 (4.55 फीसदी)
जूनियर हाईस्कूल- 14 (7.07 फीसदी)
हाईस्कूल- 39 (19.7 फीसदी)
इंटर- 31 (15.66 फीसदी)
डिप्लोमा- 2 (1.01 फीसदी)
स्नातक- 47 (23.74 फीसदी)
परास्नातक- 40 (20.2 फीसदी)
पी० एच० डी०- 1 (0.51 फीसदी)
अन्य- 12 (6.06 फीसदी)
अचल संपत्ति
आंकड़े उपलब्ध नहीं-5 (2.53 फीसदी)
पचीस लाख तक- 27 (13.64 फीसदी)
पचीस लाख से पचास लाख- 18 (9.09 फीसदी)
पचास लाख से एक करोड़- 38 (19.19 फीसदी)
एक करोड़ से अधिक- 110 (55.56 फीसदी)
चल संपत्ति
पचीस लाख तक- 81 (40.91 फीसदी)
पचीस लाख से पचास लाख- 39 (19.7 फीसदी)
पचास लाख से एक करोड़- 34 (17.17 फीसदी)
एक करोड़ से अधिक- 44 (22.22 फीसदी)
आपराधिक मामले
हां- 30 (15.15 फीसदी)
नहीं- 165 (83.33 फीसदी)
ज्ञात नहीं- 3 (1.52 फीसदी)
उम्र
आयु 21-35- 12 (6.06 फीसदी)
आयु 36-45- 68 (34.34 फीसदी)
आयु 46-60- 96 (48.48 फीसदी)
60 साल से अधिक- 22 (11.11 फीसदी)
नगर पालिका अध्यक्ष के 199 सीटों में से बीजेपी को मिलीं 87 सीटें
बता दें कि नगर पालिका अध्यक्ष पद के 199 सीटों में से बीजेपी ने 87, समाजवादी पार्टी ने 36, बहुजन समाज पार्टी 18 और कांग्रेस ने 5 पर कामयाबी हासिल की है. वहीं अन्य को 53 सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा बीजेपी ने सभी 17 मेयर पदों पर भी जीत दर्ज की है. यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में चार मई और 11 मई को हुआ था. नगरीय निकाय चुनाव में चार मई को पहले चरण में राज्य के 37 जिलों में 52 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं 11 मई को दूसरे चरण में 38 जिलों में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. निकाय चुनाव में 17 मेयर, 1420 पार्षद के साथ-साथ नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष और नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य के लिए भी वोटिंग हुई थी.