UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इससे पहले राज्य में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में यूपी निकाय चुनाव कराए गए थे. निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद अभ शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है. नगर विकास विभाग इस बार सभी 17 शहरों में मेयर को एक ही दिन शपथ ग्रहण कराएगा. इसके साथ ही शपथ ग्रहण के एक महीने अंदर नगर निगम सदन, पालिका परिषद और पंचायत बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी. सही वक्त पर निकायों का कार्यकाल पूरा कराने के लिए एक महीने के अंदर निगम के सदन, पालिका परिषद और नगर पंचायतों की बोर्ड बैठक होना जरूरी है.
पिछली बार निकाय का कार्यकाल गड़बड़ाया था
बता दें कि बीते 2017 निकाय चुनाव में सदन और बोर्ड की बैठकें महीनों बाद होने के चलते निकाय का कार्यकाल गड़बड़ा गया था. यूपी निकाय चुनाव 2023 में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेयर की सभी 17 सीटों पर जीत दर्ज की. इस बड़ी जीत से बीजेपी के छोटे-बड़े नेताओं में खुशी की लहर है. राजनीतिक पंडित इस जीत को लेकर अलग-अलग समीकरण साध रहे हैं. इस जीत को 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. इस चुनाव रिजल्ट के बाद बीजेपी और सपा के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना भी साधा.
इस चुनाव में बीजेपी ने कई ऐसी सीटों पर कब्जा किया, जहां सपा का गढ़ था. इस चुनाव में बीजेपी ने मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दी थी, जिनमें कुछ उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. वहीं इस चुनाव में मेयर के सभी 17 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. वहीं मेयर की इन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के जमानत जब्त हो गए.