UP Nikay Chunav Results: यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले एक घंटे का रुझान आया सामने, जबरदस्त बढ़त के साथ बीजेपी सबसे आगे
UP Nikay Chunav Results: निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती की शुरुआत से ही बीजेपी लगातार आगे चल रही है. पहला रुझान ही बीजेपी के पक्ष में आया है, उसके बाद से लगातार बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं.
UP Nikay Chunav 2023 Results: यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों के पहले एक घंटे में भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त बढ़त मिलते दिखाई दे रही हैं, जबकि समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर बनी हुई है, वहीं बसपा का हालत खराब है, बसपा तीसरे नंबर की पार्टी बनी हुई है.
निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती की शुरुआत से ही बीजेपी लगातार आगे चल रही है. पहला रुझान ही बीजेपी के पक्ष में आया है, उसके बाद से लगातार बीजेपी ने बढ़त बनाए हुए हैं वहीं दूसरे नबंर पर समाजवादी पार्टी है लेकिन वो बीजेपी से काफी पीछे चल रही है. यूपी में नगर निगम की 17 मेयर सीटों में से बीजेपी ने 13 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है जबकि सपा 2 सीटों पर, बसपा एक और कांग्रेस भी एक सीट पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में जबरदस्त उलटफेर
पहले एक घंटे में वोटों की शुरुआत में सहारनपुर मेयर सीट पर बसपा ने बढ़त बनाए हुई थी, दूसरे नंबर पर बीजेपी और सपा तीसरे नंबर पर थी, लेकिन पोस्टल बैलट की गिनती के बाद बैलेट बॉक्स खुले तो रुझान बदल गए और बीजेपी, बसपा को पछाड़ते हुए आगे निकल गई, इस सीट पर सपा लगातार तीसरे नंबर पर चल रही है.
प्रयागराज मेयर सीट पर सपा-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है लेकिन बीजेपी लगातार इस सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. वाराणसी, प्रयागराज, सहारनपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, अलीगढ़, अयोध्या, झांसी, गाजियाबाद, मथुरा, बरेली में बीजेपी आगे चल रही है. अयोध्या में बीजेपी के गिरीशपति त्रिपाठी में दोगुने वोट के अंतर से आगे बढ़ रहे हैं दूसरे नबंर पर सपा और तीसरे नंबर पर बसपा है.
UP Nikay Chunav Results 2023 Live: यूपी नगर निकाय चुनाव में BJP को बढ़त, मेरठ में मेयर पद पर सपा आगे
आगरा मेयर सीट पर बसपा ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है. वहीं कांग्रेस को भी सफलता मिलती दिख रही है, कानपुर में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी आशनी ने बीजेपी की प्रमिला पांडे को पीछे कर दिया है. बीजेपी सभी नगर पंचायत, नगर पालिका अध्यक्ष और सभी वार्डों में लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.