UP By-election Results 2023: आजम खान के गढ़ में अखिलेश यादव की होगी हार? बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी ने चौंकाया
UP By-election Results 2023: रामपुर की स्वार सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर सभी की निगाहें हैं. यहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
UP By-election Results 2023: उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. इस सीट पर भी मुकाबला बहुत दिलचस्प देखने को मिल रहा है. यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच कड़ा मुकाबला है. 17 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. चलिए जानते हैं इस सीट पर फिलहाल कौन सी पार्टी का प्रत्याशी आगे चल रहा है.
स्वार विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी आगे
स्वार विधानसभा उपचुनाव के 17वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इसी के साथ बीजेपी गठबंधन अपना दल (एस) बढ़त बनाए हुए है. स्वार में अपना दल के शफीक अहमद अंसारी और समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार अनुराधा चौहान के बीच कांटे की टक्कर है. हालांकि अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 53,040 वोट पाकर आगे चल रहे हैं. वहीं सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को अभी तक 47,038 वोट मिले हैं. यानी अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी सपा उम्मीदवार अनुराधा चौरान से 6002 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं पीस पार्टी की उम्मीदावर डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी काफी पिछल चुकी हैं उन्हें अभी तक 3,497 वोट मिले हैं.
स्वार सीट हो गई थी खाली
बता दें कि रामपुर की स्वार विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को एक मामले में मिली सजा के बाद रिक्त हुई थी. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाल कराए गए थे. गौरतलब है कि स्वार सीट पर बीएसपी और कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा था. वहीं रामपुर सदर सीट से हाथ धोने के बाद स्वार ही आजम और समाजवादी पार्टी का एकमात्र सहारा रह गई है. हालांकि उपचुनाव के अब तक के रुझान में इस सीट पर अपना दल ही शुरू से बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में समाजवादी पार्टी इस सीट पर पिछड़ती नजर आ रही है. हालांकि रिजल्ट आने के बाद ही सारी तस्वीर साफ हो पाएगी.
ये भी पढ़ें: -UP Nikay Chunav Results 2023 Live: यूपी नगर निकाय चुनाव में BJP को बढ़त, मेरठ में मेयर पद पर सपा आगे
निकाय चुनाव के नतीजों के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav
नगर निगम मेयर के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/nagar-nigam-mayors-list
नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/nagar-panchayat-adhyaksh-winners
नगर पालिका परिषद के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/nagar-palika-parishad-winners-list
वार्ड के नतीजों के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/up-ward-wise-winners