UP Nikay Chunav Results 2023: मेरठ में सपा को बड़ा झटका, नहीं चला सियासी दांव, मेयर पद पर BJP ने मारी बाजी
UP Nikay Chunav Results 2023 Live: मेरठ में महापौर की सीट जीतने को लेकर समाजवादी पार्टी आश्वस्त नजर आ रही थी इसलिए पार्टी ने अपने एक विधायक की पत्नी को ही टिकट दे दिया था.
UN Nikay Chunav: मेरठ (Meerut) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को बड़ा सियासी झटका लगा है. यहां सपा प्रत्याशी को निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में हार का मुंह देखना पड़ा है. सपा ने विधायक अतुल प्रधान (Atul Pradhan) की पत्नी सीमा प्रधान (Seema Pradhan) को मेयर पद के लिए खड़ा कर राजनीतिक दांव खेला था, लेकिन राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी का यह दांव यह चल नहीं पाया. उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी (BJP) के हरिकांत अहलूवालिया (Harikant Ahluwali) ने उन्हें बड़े अंतर से मात दी है.
इस सीट पर यूं तो मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के बीच था लेकिन यहां ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से अनस और बसपा से हसमत मलिक भी चुनावी मैदान में थे. पांचवें राउंड की गिनती तक हरिकांत अहलूवालिया 44824 वोटों से आगे चल रहे थे. इस सीट पर 45.68 फीसदी ही मतदान हुआ है जो कि 2017 के मतदान के आंकड़े से भी कम है. बता दें कि अहलूवालिया पहले भी मेरठ शहर के मेयर रहे हैं औऱ बीजेपी ने टिकट देकर उनपर फिर अपना भरोसा जताया और वह उस भरोसा पर खरे उतरे.
दो चरणों में कराए गए थे मतदान
राज्य के 75 जिलों में नगर निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में क्रमश: चार मई और 11 मई को मतदान हुआ. नगर निकाय चुनाव में 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिए दोनों चरणों में मतदान हुआ. चुनाव में 17 महापौर और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ, जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए. राज्य में नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ.
इन जिलों के लिए महापौर का चुनाव
मतदाताओं ने नगर पंचायतों के 542 अध्यक्षों और नगर पंचायतों के 7,104 सदस्यों के भाग्य का फैसला करने के लिए भी मतदान किया. कुल मिलाकर, 162 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, जबकि 14,522 पदों के लिए 83,378 उम्मीदवार मैदान में थे. उत्तर प्रदेश में महापौर का चुनाव आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में हुआ.