UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. चुनाव परिणाम सामने आते ही जीते हुए प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ गई. एक तरफ जहां जीते प्रत्याशी जश्न मना रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ इस रिजल्ट के घोषणा के बाद एक उम्मीदवार के घर में मातम छा गया. दरअसल यूपी के सुल्तानपुर जिले के कादीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 से संत प्रसाद निर्दलीय उम्मीदवार थे. निकाय चुनाव का रिजल्ट आने के बाद उनकी मौत हो गई. 65 वर्षीय संत प्रसाद चुनाव तो जीत गए, लेकिन मौत से हार गए. मृतक संत प्रसाद फल व्यवसायी थे और हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई.
चुनाव जीते, लेकिन मौत से हारे
13 मई शनिवार को यूपी निकाय चुनाव के परिणाम घोषित किए गए. उनके परिवार में दो बेटे और पांच विवाहित बेटियां हैं. कादीपुर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट शिव प्रसाद ने कहा कि मृतक संत प्रसाद को वार्ड नंबर 10 से विजेता घोषित किया गया. उन्होंने तीन मतों से जीत दर्ज की. अब उनके निधन के कारण वह सीट खाली हो गई है, इसलिए यहां अब नए सिरे से चुनाव कराए जाएंगे.
बता दें कि यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव हुआ था. पहले चरण की वोटिंग 4 मई को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को हुई थी. चुनाव परिणाम में बीजेपी ने नगर निगम की सभी 17 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें हासिल की. इस चुनाव में सपा और बसपा दूसरे और तीसरे नंबर की पार्टी रही. यूपी निकाय चुनाव में 1420 पार्षदों, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायत के 544 सदस्य के लिए चुनाव हुआ था. इस चुनाव की काउंटिंग शुरू होते ही बीजेपी और सपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी.