UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी में निकाय चुनाव के परिणाम पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं. लगातार रुझान आ रहे हैं. फिलहाल 17 नगर निगमों के मेयर पदों के लिए हुए चुनाव में काउटिंग के दौरान बीजेपी ही बढ़त बनाए हुए है. चलिए यहां जानते हैं 17 सीटों पर फिलहाल  क्या हाल चल रहा है.


मेयर की सभी 17 सीटों में से 16 पर बीजेपी आगे  
यूपी की 17 नगर निगमों के मेयर चुनाव में फिलहाल 16 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी जिन सीटों पर बढत बनाए हुए है उनमें लखनऊ, गाजियाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, बरेली, अलीगढ़, शाहजहांपुर, प्रयागराज, कानपुर आदि शामिल हैं.


प्रयागराज में बीजेपी के गणेश केसरवानी आगे
प्रयागराज में मेयर पदों पर हुए चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. यहां बीजेपी के गणेश केसरवानी फिलहाल 11897 वोटों से आगे हैं. वहीं सपा के अजय श्रीवास्तव को अभी तक 5026 वोट, कांग्रेस के प्रभा शंकर मिश्रा को 1532 वोट, बसपा के सईद अहमद को 1712 वोट और आप के मो कादिर को 541 मत मिले हैं.


लखनऊ- कानपुर में भी बीजेपी आगे
वहीं लखनऊ में मेयर पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि कानपुर में भाजपा उम्मीदवार प्रमिला पांडे आगे चल रही हैं. उन्हें अभी तक 35946 वोट मिल चुके हैं. वहीं गाजियाबाद  में बीजेपी की सुनीता दयाल, वाराणसी में बीजेपी के अशोक तिवारी और गोरखपुर में डॉ मंगलेश श्रीवास्तव बढ़त बनाए हुए हैं. बात करें अलीगढ़ की तो यहां भी बीजेपी के प्रशांत सिंघल, अयोध्या में गिरीश पति त्रिपाठी और  बरेली में उमेश गौतम आगे चल रहे हैं. जबकि फिरोजाबाद में भी भाजपा की कामिनी राठौर, झांसी में बिहारी लाल आर्य, मथुरा-वृंदावन में विनोद अग्रवाल, शाहजहांपुर में अर्चना वर्मा, मेरठ में हरिकांत अहलूवालिया और सहारनपुर में भी बीजेपी के ही अजय सिंह बढ़त बनाते हुए जीत की ओर बढ़ रहे हैं.


दोपहर तक लगभग सभी सीटों के नतीजे जारी हो जाएंगे. इसके साथ ही ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि 17 नगर निगमों के मेयर पदों के इस बार किस पार्टी के सिर पर जीत का सेहरा सजा है.


ये भी पढ़ें: -UP Nikay Chunav Results 2023 Live: यूपी नगर निकाय चुनाव में BJP को बढ़त, मेरठ में मेयर पद पर सपा आगे


निकाय चुनाव के नतीजों के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp  


नगर निगम मेयर के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-nigam-mayors-list  


नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-panchayat-adhyaksh-winners  


नगर पालिका परिषद के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-palika-parishad-winners-list  


वार्ड के नतीजों के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/up-ward-wise-winners