UP News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) में 17 मेयर पदों पर हुई वोटिंग की गिनती पूरी हो चुकी है और रिजल्ट भी घोषित किए जा चुके हैं. सभी 17 मेयर पदों पर बीजेपी (BJP) ने जीत दर्ज की है. मेयर पदों पर जीत दर्ज करने वालों में इस बार भी कई महिला प्रत्याशी शामिल हैं. हालांकि, पुरुष उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है. यूपी राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक मेयर पद पर 11 पुरुष (64.71 फीसदी) और 6 (35.29 फीसदी ) महिला प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.


राज्य चुनाव आयोग के अनुसार  इन 17 मेयर पदों पर जीत हासिल करने वालों में 2 (11.76 फीसदी) इंटर, 9 (52.94 फीसदी) स्नातक और 6 (35.29 फीसदी) नवनिर्वाचित मेयर ने परास्नातक की पढ़ाई की है. इसके अलावा संपत्ति की बात करें तो एक (5.88 फीसदी) के पास पचीस लाख तक की अचल संपत्ति है. वहीं एक (5.88 फीसदी) के पास पचीस लाख से पचास लाख, एक (5.88 फीसदी) के पास पचास लाख से एक करोड़ और 14 (82.35 फीसदी) के पास एक करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है.


कितने नवनिर्वाचित मेयर पर हैं आपराधिक मामले?


इसी तरह दो (11.76 फीसदी) के पास पचीस लाख तक की संपत्ति है, जबकि एक (5.88 फीसदी) के पास पचीस लाख से पचास लाख, पांच (29.41 फीसदी) के पास पचास लाख से एक करोड़, नौ (52.94 फीसदी) के पास एक करोड़ से अधिक चल संपत्ति है. वहीं क्रिमिनल रिकॉर्ड की बात करें तो 2 (11.77 फीसदी) पर मामले दर्ज हैं, जबकि 15 (88.24 फीसदी) पर कोई आपराधिक मामले नहीं है. इसके अलावा एक (5.88 फीसदी) नवनिर्वाचित मेयर की उम्र 21-35 साल के बीच है, जबकि 2 (11.76 फीसदी) 36-45, 7 (41.18 फीसदी) 46-60 और 7 (41.18) फीसदी की उम्र 60 साल से ऊपर है.


बीजेपी ने इन मेयर सीट पर हासिल की जीत


बता दें कि बीजेपी ने अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, अलीगढ़, आगरा, कानपुर नगर, प्रयागराज, गाजियाबाद, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, बरेली, शाहजहांपुर और फिरोजाबाद में मेयर सीट पर जीत दर्ज की है. विपक्ष को एक भी मेयर सीट पर कामयाबी नहीं मिली.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय में कई सीटों पर मिली AAP को जीत तो केजरीवाल बोले- 'जनता अब धीरे-धीरे...'