Naresh Uttam Patel On BJP: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है. इसमे कुल 17 मेयर सीटों के लिए लड़ाई चल रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बीजेपी से EVM में छेड़छाड़ करने का बड़ा आरोप लगाया है. नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि नगर निगम में भाजपा ने ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें EVM पर भरोसा नहीं है. 


नगर पालिका और नगर पंचायत में किया जीत का दावा


नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में जीत रही है और बीजेपी ने नगर निगम में छेड़छाड़ की है. हार को देखते हुए सपा ने ईवीएम को निशाना बनाया है. मेयर की सीटों पर बीजेपी काफी आगे चल रही है. इसके अलावा नगर पालिका और नगर पंचायत में जीत का दावा करने वाली सपा अब तक सीटों में बीजेपी से पीछे ही दिखी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नगर पालिका और नगर पंचायत में कौन जीत अपने नाम करता है. 


बीजेपी को मिल चुका है पहला मेयर


बता दें मेयर की 17 सीटों पर पहले मेयर की जीत की तस्वीर साफ हो चुकी है. यह जीत की खबर झांसी से आई थी. यहां बीजेपी ने लाल आर्या ने कांग्रेस के अरविंद कुमार बबलू को 50 से ज़्यादा वोटों से हरा दिया. इसके अलावा बाकी के 16 मेयर सीटों में बीजेपी 15 में आगे चल रही है. इसके अलावा एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है.


सपा ने अपनी इस खराब प्रदर्शन को देख ईवीएम को निशाना बनाते हुए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगा दिया है. अब देखना होगा कि क्या सपा मेयर सीटों पर अपना खाता खोल पाती या नहीं और बीजेपी के अलावा बाकी पार्टियों का क्या हाल रहता है.


ये भी पढ़ें...


Karnataka Assembly Result 2023: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से अखिलेश यादव गदगद, जानें क्या दी पहली प्रतिक्रिया