UP Nikay Chunav Results: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत पर सीएम योगी की प्रकितिक्रिया, जानें क्या बोले
UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में BJP की प्रचंड जीत पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में बधाई दी है.
Yogi Adityanath On UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. हर जगह भाजपा आगे जीत ओर बढ़ती हुई दिख रही है. मेयर की सभी 17 सीटों में बीजेपी ने कई सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, जबिक बाकी सीटों पर भाजपा जीत के बेहद करीब है. पार्टी की इस अपार सफलता पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.
योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव में प्रचंड जीत पर ट्वीट कर सभी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में बधाई दी. इसके साथ उन्होंने देश के सीएम नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी. वहीं उन्होंने ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के लिए प्रदेश वासियों का दिल की गहराइयों से अभिनंदन किया.
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, “उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर भाजपा के सभी समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सुशासन प्रिय उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!”
ट्वीट में आगे लिखा गया, “यह विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार की जनपक्षीय, विकासपरक एवं सर्वसमावेशी नीतियों के प्रति प्रचंड जन-विश्वास को प्रदर्शित करती है. राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए सभी प्रदेश वासियों का हृदयतल से अभिनंदन!”
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर @BJP4UP के सभी समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सुशासन प्रिय उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 13, 2023
यह विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार की जनपक्षीय,…
निकाय चुनाव में ऐसा रहा बीजेपी का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में कुल 17 नगर निगम 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायत के लिए नतीजे आए हैं. इसमें बीजेपी ने 17 नगर निगम सीटों में से करीब पूरी 17 ही सीटें अपने नाम की हैं. इसके अलावा 199 नगर पालिका परिषद में बीजेपी ने करीब 98 सीटों पर बाज़ी मारी है. वहीं 544 नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी करीब 190 से अधिक सीटें अब तक अपने नाम कर ली हैं. इसके अलावा स्वार और छानबे की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में भी बीजेपी ने गठबंधन के साथ जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें...