UP Nikay Chunav Results 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है. धीरे-धीरे रिजल्ट्स सामने आ रहे हैं. इसी बीच वाराणसी से जीत की बड़ी खबर सामने आई है. वाराणसी के नगर निगम चुनाव में पार्षद पद का पहला परिणाम आ गया है, जिसमें वार्ड नंबर 36 चौका घाट से निर्दलीय प्रत्याशी अमित मौर्या ने जीत अपने नाम कर ली है. पार्षद पद के पहले ही परिणाम में निर्दलीय प्रत्याशी ने बाज़ी मार ली है. 


बीजेपी प्रत्यीशी को इतने वोटों से मिली हार


निर्दलीय प्रत्याशी ने अमित मौर्या ने वाराणसी नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 36 चौका घाट से जीत हासिल कर भापजा के प्रत्याशी को 150 वोटों से शिकस्त दी है. इस तरह अमित मौर्या ने जीत दर्ज की. 


वाराणसी में बेहद ही कम हुआ था मतदान


वाराणसी में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण में यानी 4 मई को मतदान हुआ था. पहले चरण में कुल 37 ज़िलों में वोट डाले गए थे. वहीं वाराणसी की बात की जाए, तो यहां नगर निगम में कुल 1325 बूथों पर मतदान हुआ था. यहां मौजूदा कुल 16 लाख 74 हजार 905 वोटर्स में से सिर्फ 6 लाख 49 हजार 915 ने वोटर्स ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था. नगर निगम में सिर्फ 40.42 प्रतिशत लोगों ने ही वोट डाले थे. इसके अलावा नगर पंचायत में 78.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया था.


बता दें कि इस बार वाराणसी नगर निगम का दयारा बढ़ाया गया है. पहले कुल 90 वार्ड थे, जो अब बढ़ाकर 100 कर दिए गए हैं. नगर निगम में 2017 के चुनाव के बाद कुल 87 गावों को मिलाया गया है.


वहीं अगर पूरे यूपी की बात की जाए, तो यहां कुल 75 ज़िलों के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायत हैं, जिसके लिए वोटिंग हुई थी और उसके परिणाम जारी हैं.


ये भी पढ़ें...


UP Nikay Chunav 2023: वाराणसी और गोरखपुर नगर निगम के शुरुआती रुझान आए सामने, मोदी-योगी के गढ़ में किसे बढ़त?