UP Nikay Chunav Results Winners List: नगर निगम, नगर पंचायत और नगरपालिका चुनावों में कौन रहा विजेता, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय चुनाव 2023 के परिणामों से साफ है कि सीएम योगी आदित्यनाथ का जादू मतदाताओं पर बरकरार है.
UP Nikay Chunav Results Update: उत्तर प्रदेश नगर निगम, नगर पंचायत और नगरपालिका चुनावों को लेकर सुबह से जारी मतगणना के बाद अब चुनाव परिणाम तेजी से आने लगे हैं. यूपी निकाय चुनाव में योगी का जादू खुलकर बोल रहा है. 17 निगम में 16 में बीजेपी जीत के करीब पहुंच चुकी है. इसी तरह नगर पंचायत और नगर पालिका चुनावों में भी बीजेपी की बल्ले-बल्ले है. खास बात यह है केवल आगरा नगर निगम चुनाव में बसपा प्रत्याशी आगे है. सपा और कांग्रेस किसी भी नगर निगम में अपना दमखम नहीं दिखा पाई.
अभी तक के चुनाव रुझानों और निकाय चुनाव के परिणामों से साफ है कि यूपी में बीजेपी के प्रति लोगों का भरोसा कायम है. हालांकि, निकाय चुनावों में बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत चौंकाने वाली है. यूपी निकाय चुनाव परिणाम की पूरी जानकारी के लिए यहां से पढ़ें पूरी लिस्ट.
नगर निगम चुनाव परिणाम:
झांसी नगर निगम से बीजेपी मेयर प्रत्याशी बिहारीलाल चुनाव जीते.
बरेली नगर निगम से बीजेपी मेयर कैंडिडेट उमेश गौतम चुनाव जीते.
अयोध्या नगर निगम से बीजेपी प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी की जीत लगभग तय, औपचारिक घोषणा बाकी.
प्रयागराज नगर निगम बीजेपी मेयर प्रत्याशी गणेश केसरवानी की जीत लगभग तय.
शाहजहांपुर में पहली बार हो रहे नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शहंशाह की बड़ी जीत लगभग तय.
फिरोजाबाद नगर निगम
वार्ड 52 से सपा इमरान मंसूरी चुनाव जीते.
वार्ड 93 से बीजेपी की अनु गुप्ता विजयी घोषित.
वार्ड 32 से बीजेपी की नीतू शर्मा विजेता घोषित.
वार्ड 62 से बसपा के मुहम्मद रिजवान चुनाव जीते.
वार्ड 57 से सपा के शारिक सलीम चुनाव जीते.
वार्ड 27 से बीजेपी के हरिओम गुप्ता चुनाव जीते.
वार्ड नंबर 33 से बीजेपी प्रत्याशी श्याम सिंह चुनाव जीते.
अयोध्या नगर निगम
झूलेलाल वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी अभिनव पांडे लॉटरी के जरिए विजयी घोषित.
अशफाक उल्ला खां वार्ड से सपा के अखिलेश पांडे चुनाव जीते.
अवधपुरी वार्ड से निर्दलीय सौरभ सिंह सूर्यवंशी चुनाव जीते.
वशिष्ट कुंड वार्ड से निर्दल निकेत यादव पार्षद पद पर जीते.
विक्रमादित्य वार्ड से भाजपा की श्रीमती धर्मेंद्र मिश्रा पार्षद पद पर जीती.
वार्ड 41 से बीजेपी प्रत्याशी विजय विश्वास रावत चुनाव जीते
मेरठ नगर निगम
वार्ड 47 शाहपीर गेट से बीजेपी प्रत्याशी कुलदीप बाल्मिकी जीते.
वार्ड 23 से निर्दलीय उम्मीदवार कृष्ण कुमार वैद्य चुनाव जीते.
वार्ड 21 से बीजेपी की प्रत्याशी बबीता खन्ना चुनाव जीतीं.
वार्ड 35 से बीजेपी की पूनम गुप्ता दूसरी बार चुनाव जीतीं.
गाजियाबाद नगर निगम
बीजेपी अभी तक 100 वार्डो में से 21 वार्डो में जीत दर्ज की.
वार्ड 41 से बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र जीते.
मथुरा वृंदावन नगर निगम
वार्ड नंबर 64 से बीजेपी के बालकिशन चतुर्वेदी चुनाव जीते.
वार्ड नंबर 8 से निर्दलीय प्रत्याशी सोनिया देवी चुनाव जीतीं.
वार्ड नंबर 41 से निर्दलीय डोली पोनिया चुनाव जीतीं.
वाराणसी नगर निगम
वार्ड पांडेयपुर वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी अशोक मौर्य चुनाव जीते.
वार्ड जलालीपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी विजयी घोषित.
बलरामपुर नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 17 से खलिकुर रहमान चुनाव जीते.
बलरामपुर नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 19 से बीजेपी के आनंद किशोर चुनाव जीते.
बलरामपुर उतरौला नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 11 से बीजेपी प्रत्याशी संतोष कुमार श्रीवास्तव चुनाव जीते.
बलरामपुर उतरौला नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 12 से निर्दल प्रत्याशी अभिषेक गुप्ता चुनाव जीते.
आगरा नगर निगम वार्ड 47 से बीजेपी प्रत्याशी निरंजन सिंह चुनाव जीते.
कानपुर नगर निगम पार्षद की 26 सीटों के परिणाम घोषित, 15 पर बीजेपी, 3 पर सपा, 7 पर निर्दलियों और एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते.
फिरोजाबाद नगर पंचायत फरिहा से बीजेपी प्रत्याशी की जीत.
अम्बेडकरनगर जलालपुर नगरपालिका वार्ड नंबर नौ से बीजेपी की जीत.
अलीगढ़ वार्ड नंबर 14 से बीजेपी के दिनेश कुमार जादौन चुनाव जीते.
मैनपुरी की नगर पंचायत किशनी से सपा के डैनी यादव चुनाव जीते.
बाराबंकी नगर पंचायत बंकी बंकी वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय प्रत्याशी प्रिया गुप्ता विजयी घोषित.
गोरखपुर नगर पंचायत बांसगांव से निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सिंह विजयी घोषित.
गोंडा करनैलगंज नगर पालिका परिषद
वार्ड नंबर 1 हनुमानगंज बरदही बाजार से निर्दलीय प्रत्याशी गीता देवी विजयी घोषित।वार्ड नंबर 2 रवि दासनगर से निर्दलीय रवि कुमार विजयी घोषित.
वार्ड नंबर 3 सकरौरा पश्चिमी आंशिक से सभासद प्रत्याशी अनसरिया खातून निर्दलीय विजयी घोषित.
वार्ड नंबर 4 कुम्हार गढ़ी से बीजेपी प्रत्याशी अजय कुमार विजयी घोषित.
वार्ड नंबर 5 अंबेडकर नगर से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी कश्यप विजयी घोषित.
श्रावस्ती में नगर पंचायत इकौना में कांग्रेस की गजाला चौधरी 1741 वोट पाकर प्रथम स्थान पर, जीत लगभग तय.
आगरा बीजेपी जिलाध्यक्ष अपने ही बेटे सीट नहीं बचा पाए, बसपा प्रत्याशी सुरेश कुशवाहा विजयी घोषित.
कौशांबी नगर पंचायत सिराथू से बीजेपी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार उर्फ भोला यादव चुनाव जीते.
गोरखपुर वार्ड नंबर 32 सपा प्रत्याशी अलीमुन्निशा चुनाव जीतीं.
यह भी पढ़ें: UP Nagar Nikay Chunav Results 2023: प्रयागराज में अतीक अहमद के वार्ड में कौन आगे? जानें- बीजेपी का हाल