UP Civic Elections 2024: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए 27 सीटों पर उपचुनाव हुआ, जिसके लिए 17 दिसंबर को मतदान हुआ था. नगर निकाय चुनाव के लिए नगर पालिका परिषद, नगर निगम और नगर पंचायत के खाली पदों पर उपचुनाव हुआ. अब इस उपचुनाव का रिजल्ट आज गुरुवार (19 दिसंबर) को जारी हो गया है.
जारी परिणामों के मुताबिक, नगर चुनाव में बीजेपी ने सबसे अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके बाद दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी हैं और तीसरे पर समाजवादी पार्टी रही है. यूपी में हाल ही में हुए उपचुनाव के बाद इस चुनाव में भी सपा ने अपने प्रत्याशी खड़े किए थे. हालांकि इस रिजल्ट के बाद ऐसा माना जा रहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का इस तरह से मिशन-27 कैसे पूरा होगा, क्योंकि 27 सीटों पर हुए इस उपचुनाव में सपा महज 3 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई. इसके उलट निर्दलीय प्रत्याशियों ने 13 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने 11 सीटों पर जीत हासिल की.
नगर पालिक परिषद में कौन जीता?
निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद की 13 खाली सीटों पर चुनाव हुए. हरदोई जिले की बिलग्राम और शाहबाद नगर पालिका परिषद की सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. इसी तरह अमरोहा की अमरोहा नगर पालिका परिषद सीट पर सपा, गोंडा की करनैलगंज सीट पर निर्दलीय, प्रतापगढ़ की बेल्हा प्रतापगढ़ सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.
इसी तरह बरेली की नवाबगंज नगर पालिका परिषद सीट पर निर्दलीय, बहराइच की बहराइच नगर पालिका परिषद सीट पर बीजेपी, बांदा जिले की की अतर्रा सीट पर सपा और बांदा नगर पालिका परिषद सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया. इसके अलावा लखीमपुर खीरी की पलिया कलां नगर पालिका परिषद सीट पर बीजेपी, शाहजहांपुर की जलालाबाद सीट पर निर्दलीय, सीतापुर जिले की महमूदा बाद सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की.
निर्दलीय प्रत्याशी का जलवा
यूपी निकाय चुनाव में जिन खाली हुई नगर पंचायत सीटों पर चुनाव हुए, उनमें से कौशांबी जिले की अझुबा नगर पंचायत सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की जबकि कौशांबी की सराय आकिल सीट पर निर्दलीय महिला प्रत्याशी ने विजश्री प्राप्त की. इसी क्रम में चंदौली जिले की सौयद राजा नगर पंचायत से बीजेपी ने जीत दर्ज की. बरेली की रिछा और रिठौरा नगर पंचायत से निर्दलीय ने जीत का परचम लहराया.
बांदा जिले की बबेरु नगर पंचायत सीट पर बीजेपी ने जीत का परचम बुलंद किया. लखनऊ की अमेठी नगर पंचायत सीट पर सपा ने जीत दर्ज की. इसके अलावा सीतापुर की महोली नगर पंचायत में बीजेपी ने तो यहां की पैतेपुर सीट पर निर्दलीय ने मुख्यधारा की पार्टियों को मात दी. पश्चिमी यूपी की हाथरस जिले की सादाबाद नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज कर अपनी साख बरकरार रखी.
नग निगम चुनाव में कौन जीता?
सपा को नगर निगम की सीटों पर भी कोई खास सफलता नहीं मिली. गाजियाबाद की दो नगर निगम सीटों में से एक पर बीजेपी जबकि एक पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की. मेरठ की श्यामनगर पश्चिमी नगर निगम सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की. शाहजहांपुर जिले की हयात पुरा नगर निगम सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. स्थानीय निकाय चुनाव में हार जीत के आंकड़ों पर नजर डालें तो सपा को बड़ा झटका लगा है, हालांकि बीजेपी कुछ हद तक अपनी साख बचाने में कामयाब रही है.
ये भी पढे़ं: जस्टिस शेखर यादव का अलीगढ़ के अधिवक्ताओं ने किया समर्थन, CJI को लिखा खून से पत्र