UP Nikay Chunav Results: वेस्ट यूपी में बीजेपी का जलवा, नगर पंचायत और पालिका अध्यक्ष सीट पर भी बीजेपी आगे, मेरठ में सपा को राहत
UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी सबसे आगे हैं. दूसरे नंबर पर सपा की बढ़त में हैं.
UP Nikay Chunav Results 2023: उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है. मतगणना के पहले आधे घंटे के रुझानों के मुताबिक 17 निगमों में से 13 पर बीजेपी आगे है. मेरठ में सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान आगे चल रही हैं. वहीं सहारनपुर में बसपा आगे बढने के बाद पिछड़ गई है. अब सहारनपुर मेयर सीट के लिए अब बीजेपी प्रत्याशी नंबर आगे चल रहे हैं. वहीं नगर पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष के रुझान भी बीजेपी के पक्ष में है.
बाराबंकी में सपा को बढ़त
प्रयागराज नगर निगम सीट पर बीजेपी प्रत्याशी उमेश चंद्र आगे चल रहे हैं. झांसी नगम सीट पर भी बीजेपी के बिहारी लाल आगे चल रहे हैं. सहारनपुर मेयर सीट पर बीजेपी सबसे आगे है. बसपा दूसरे नंबर पर और सपा तीसरे नंबर पर है. बाराबंकी नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए सपा की शीला सिंह आगे चल रही हैं. अभी तक रुझानों में पश्चिमी यूपी में बीजेपी का जलवा कायम है. इसके अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष के 544 में से 7 पर बीजेपी, 3 पर सपा और दो पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं. नगर पालिका के 199 अध्यक्ष पदों में से 17 पर रुझान बीजेपी के पक्ष में, 6 पर सपा, चार पर बसपा, एक पर कांग्रेस और दो पर अन्य आगे हैं.
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होना था. चुनाव में 17 महापौरों और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए. राज्य में नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ. मतदाताओं ने नगर पंचायतों के 542 अध्यक्षों और नगर पंचायतों के 7,104 सदस्यों के भाग्य का फैसला करने के लिए भी मतदान किया. कुल मिलाकर, 162 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, जबकि 14,522 पदों के लिए 83,378 उम्मीदवार मैदान में थे.
यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav Results: यूपी निकाय चुनाव के नतीजों का पहला रुझान आया सामने, जानें किस पार्टी को मिली बढ़त