UP Politics: निकाय चुनाव में बंपर जीत के बाद भी बीजेपी को इस बात की चिंता, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दी जानकारी
UP Chunav Results 2023: बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव के बाद सामने आया है कि ऐसे लोग जो भाजपा को वोट नहीं करते थे वो बीजेपी को वोट कर रहे हैं. 2024 में इनकी संख्या बढ़ानी हैं.
UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर भाजपा एमएलसी व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक (Vijay Bahadur Pathak) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा सपा का जनाधार लगातार घटता जा रहा है. ये उनके लिए चिंता का विषय है और हमें इस बात की चिंता है कि हमारा जो जनाधार बढ़ा है उसे 2024 के चुनाव में और ज्यादा कैसे बढ़ाया जाए. हमारी व्यापकता हमारी स्वीकार्यता समाज के उन लोगों तक भी जाए जो फिलहाल हमें नहीं अपनाते हैं.
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि हम काम कर रहे हैं और निकाय चुनाव के बाद सामने आया है कि ऐसे लोग जो भाजपा को वोट नहीं करते थे उन जगह भी लोगों ने बीजेपी को वोट किया है. 2024 में इनकी संख्या बढ़ाने के लिए हम काम कर रहे.
निकाय चुनाव पर क्या बोले बीजेपी नेता
बीजेपी की जीत के बावजूद कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों की हार हुई है जिस पर विजय बहादुर पाठक ने कहा कि प्रत्येक चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है. सभी चुनाव भाजपा को जीतना चाहिए. चुनाव परिणाम आने के बाद स्वाभाविक रूप से हमारी कमजोरी क्या रही, यह हम सोचते हैं. जहां कमजोरी रही उसे ठीक करेंगे, जहां बेहतर प्रदर्शन किया उसे और बेहतर कैसे करें इस पर काम करेंगे. सभी क्षेत्रवार बैठक हो रही हैं. जो भी कमी रह गई होगी उसे ठीक करते हुए सामने जो 2024 का चुनाव है उसमें 80 की 80 सीटें जीतने के लिए काम कर रहे.
खराब प्रदर्शन वाले क्षेत्रों के सांसदों को लेकर विजय बहादुर पाठक ने कहा कि भाजपा में टिकट संसदीय बोर्ड तय करता है. जो निर्णय संसदीय बोर्ड करेगा वह किस चीज को आधार मानेगा उसके बारे में अभी बोलना मुनासिब नहीं, लेकिन जहां चीजें कम है और जहां ठीक करनी है निश्चित तौर पर हम उसे देखते हैं और उसे बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव के इस दावे ने बढ़ाई बीजेपी की चिंता! लोकसभा चुनाव 2024 में लग सकता है झटका