UP Nikay Chunav: नतीजों से पहले जानें 2017 के नगर निगम चुनाव में क्या हुआ था, किस पार्टी को मिली थी कितनी सीटें?
UP Nagar Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव 2023 के लिए दो चरणों में चार मई और 11 मई को वोटिंग हुई थी. चार मई को पहले चरण में 37 जिलों में मतदान हुआ था और 11 मई को दूसरे चरण में 38 जिलों में वोटिंग हुई.
UP Nagar Nikay Chunav News: यूपी निकाय चुनाव 2023 का रिजल्ट कल शनिवार (13 मई) को घोषित किया जाएगा. इससे पहले साल 2017 के निकाय चुनाव में बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस का क्या हाल रहा था इसके बारे में इस खबर में जानें. साल 2017 के नगर निकाय चुनावों में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत पर चुनाव हुआ था. इस चुनाव में नगर निगम में बीजेपी ने सभी दलों को निपटा दिया था और 16 में से 14 सीटों पर जीत हासिल की थी. हैरानी की बात यह है कि नगर निगम में सपा और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.
इसके अलावा बीजेपी ने नगर पालिका में भी आधे से ज्यादा सीटें जीती थी लेकिन नगर पंचायत के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने सभी राजनीतिक दलों को पीछे छोड़ दिया था. वहीं 198 नगर पालिका पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी और नगर पंचायत में 181 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.
2017 के 16 नगर निगम का नतीजा
बीजेपी- 14
सपा- 0
बीएसपी- 2
साल 2017 के 198 नगर पालिका के नतीजे
बीजेपी- 67
एसपी- 45
कांग्रेस- 9
बीएसपी- 28
सीपीएम- 1
निर्दलीय- 43
साल 2017 के 438 नगर पंचायत के नतीजे
बीजेपी- 100
सपा- 83
कांग्रेस- 17
बीएसपी- 45
आप- 2
निर्दलीय- 181
बता दें कि यूपी निकाय चुनाव 2023 के लिए दो चरणों में चार मई और 11 मई को वोटिंग हुई थी. चार मई को पहले चरण में 37 जिलों में मतदान हुआ था और 11 मई को दूसरे चरण में 38 जिलों में वोटिंग हुई थी. इस चुनाव के नतीजों के लिए मतों की गिनती कल शनिवार (13 मई) को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. शनिवार को यूपी के 17 नगर निगम, 1420 नगर निगम वार्ड, 199 नगर पालिका परिषद, 5327 नगर पालिका परिषद वार्ड, 544 नगर पंचायत और 7177 नगर पंचायत वार्ड के पदों के लिए हुए चुनाव के नतीजों को लेकर मतगणना होगी. यूपी निकाय चुनाव की मतगणना के लिए 334 केंद्र बनाए गए हैं.