Raebareli News: रायबरेली राजनीति के दृष्टि से कांग्रेस (Congress) के लिए हमेशा ही अहम रही है. यहां चुनाव विधानसभा स्तर के हों या लोकसभा या फिर स्थानीय निकाय चुनाव, कांग्रेस किसी भी कीमत पर इसे खोना नहीं चाहती. वहीं, यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के तहत शनिवार को कराई जा रही मतगणना (Vote Counting) कांग्रेस के लिए खुशखबरी लेकर आई जब यहां नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत हासिल हुई. कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी के प्रत्याशी को शिकस्त दी है.
रायबरेली में नगर पालिका के 34 वार्ड हैं जिसमें से अधिकांश पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है जबकि दो वार्ड बीजेपी के खाते में गए हैं. वहीं, अगर यूपी की अन्य प्रमुख पार्टियों की बात करें तो एसपी, बीएसपी और कांग्रेस वार्ड में अपना खाता नहीं खोल पाई है. अब प्रत्याशियों को मिले वोट की बात करें तो नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस को 43359 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी को 17,757 वोटों से हराया है. बीजेपी के प्रत्याशी को 25602 वोट मिले हैं जबकि सपा को 10537 और बसपा को महज 1054 वोट ही मिले.
2023 में इसलिए कराए गए चुनाव
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव 2022 में कराए जाने थे लेकिन आरक्षण के मुद्दे पर चुनाव तब नहीं कराए जा सके. न्यायालय की हरी झंडी के बाद आखिरकार मई में चुनाव कराए गए जो दो चरणों में संपन्न हुए. यहां 4 और 11 मई को 17 महापौर और 1,401 पार्षदों, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिए चुनाव कराया गया. वहीं, 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए. राज्य में नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान कराया गया. उत्तर प्रदेश में महापौर का चुनाव आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में हुआ.
ये भी पढ़ें