UP Nikay Chunav Results Live: मुरादाबाद में सपा सांसद डॉ एसटी हसन के वार्ड में सपा की हार, कांग्रेस के कमर सलीम की जीत
UP Nikay Chunav Results: यूपी नगर निकाय चुनाव में सपा के गढ़ मुरादाबाद में पार्टी का बुरा हाल हो गया है. सपा सांसद डॉ एसटी हसन के वार्ड में ही समाजवादी पार्टी हार गई है.
UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी (BJP) की आंधी देखने के मिल रही है वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का बुरा हाल है, सपा के गढ़ में भी पार्टी की बुरा हाल है. एक तरह जहां सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के वर्चस्व वाली रामपुर की स्वार विधानसभा सीट (Suar Bypoll Results) भी सपा के हाथ से चली गई तो वहीं मुरादाबाद (Moradabad) में सपा चौथे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है. मुरादाबाद में सपा सांसद डॉ एसटी हसन (ST Hasan) के वार्ड में ही सपा हार गई है. यहां पर कांग्रेस (Congress) के कमर सलीम ने पार्षद पद पर जीत हासिल की है.
मुरादाबाद को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार निकाय चुनाव में यहां पर सपा का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. डॉ एसटी हसन मुरादाबाद से सपा के सांसद हैं, बावजूद इसके एसटी हसन के वार्ड में ही सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है और कांग्रेस के कमर सलीम ने पार्षद पद पर जीत पर जीत की पताका को फहरा दिया है. हैरानी की बात है इस बार मुरादाबाद में सपा चौथे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है. बीजेपी के साथ बसपा और कांग्रेस ने भी सपा को पीछे छोड़ दिया है.
सपा के प्रदर्शन पर अखिलेश यादव ने साधी चुप्पी
निकाय चुनाव में सपा के खराब प्रदर्शन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अभी तक चुप्पी साधे हुई है, हालांकि सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने EVM में छेड़छाड़ करने का बड़ा आरोप लगाया है. नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि नगर निगम में भाजपा ने ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की है. उन्हें EVM पर भरोसा नहीं है. वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी की जीत से गदगद नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर निकाय चुनाव के नतीजों पर खुशी जताई और कहा कि कि नगर निकाय चुनाव में सपा बसपा कांग्रेस का सूर्यास्त हो रहा है, भाजपा ही वर्तमान है,भाजपा ही भविष्य है.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: मेयर सीटों पर हार के बीच सपा ने अलापा EVM वाला राग, कहा- 'हमें भरोसा नहीं, BJP ने की छेड़छाड़'